मोगा में एक आर्टिस्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फाइबर की प्रतिमा बनाकर श्रद्धांजलि दी। गांव मानुके गिल के रहने वाले आर्टिस्ट ने कहा कि वह काफी लंबे समय से इस कला के साथ जुड़ा हुआ है। उसको बचपन से ही कलाकारी का शौक था। उसने सभी गुरु की प्रतिमा बनाई है, सिद्धू मूसेवाला, कबड्डी खिलाड़ी संदीप अंबिया की भी प्रतिमा बनाई हुई है। उसने कहा कि मैंने 9 देशों की विजिट की हुई हैं। गांव के सरपंच निर्मल सिंह ने कहा कि इकबाल सिंह की ओर से काफी लंबे समय से मूर्तियां बनाई जा रही है और इनकी मूर्तियां विदेशों में भी जाती । जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन हुआ तो हम एक साथ बैठे हुए थे। तो मैंने कहा कि मनमोहन सिंह जी ने भारत देश के लिए काफी कुछ किया हुआ है। आज प्रतिमा बनाकर श्रद्धांजलि दी है और अपना और हमारे गांव का नाम रोशन किया है। मोगा में एक आर्टिस्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फाइबर की प्रतिमा बनाकर श्रद्धांजलि दी। गांव मानुके गिल के रहने वाले आर्टिस्ट ने कहा कि वह काफी लंबे समय से इस कला के साथ जुड़ा हुआ है। उसको बचपन से ही कलाकारी का शौक था। उसने सभी गुरु की प्रतिमा बनाई है, सिद्धू मूसेवाला, कबड्डी खिलाड़ी संदीप अंबिया की भी प्रतिमा बनाई हुई है। उसने कहा कि मैंने 9 देशों की विजिट की हुई हैं। गांव के सरपंच निर्मल सिंह ने कहा कि इकबाल सिंह की ओर से काफी लंबे समय से मूर्तियां बनाई जा रही है और इनकी मूर्तियां विदेशों में भी जाती । जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन हुआ तो हम एक साथ बैठे हुए थे। तो मैंने कहा कि मनमोहन सिंह जी ने भारत देश के लिए काफी कुछ किया हुआ है। आज प्रतिमा बनाकर श्रद्धांजलि दी है और अपना और हमारे गांव का नाम रोशन किया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
![मोगा में बनाई मनमोहन सिंह की फाइबर की प्रतिमा:श्रद्धांजलि दी, सिद्धू मूसेवाला और कबड्डी खिलाड़ी का भी स्टैच्यू बनाया](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/01/05/09c11093-288c-4af4-85fe-262c3704c453_1736067032533.jpg)