मोगा में बाइक सवार की मौत:ट्रक ने ओवरटेक कर मारी टक्कर, अस्पताल में काम करता था मृतक, जा रहा था खाना लेने

मोगा में बाइक सवार की मौत:ट्रक ने ओवरटेक कर मारी टक्कर, अस्पताल में काम करता था मृतक, जा रहा था खाना लेने

पंजाब के मोगा में एक ट्रक की टक्कर लगने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा गांधी रोड पर हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक, बाइक को ओवरटेक कर रहा था। मृतक की पहचान गांव अकालिया निवासी 50 वर्षीय पाल सिंह के रुप में हुई है। जानकारी देते हुए अर्शदीप सिंह ने बताया कि उसके ताऊ पाल सिंह, मालती थापर अस्पताल में काम करते थे और ढाबे से खाना लेने के लिए जा रहे थे। पीछे से आ रहे ट्रक ने उनको टकर मार दी जिस से मेरे उनकी की मृत्यु हो गई। सारी घटना सीसीटीवी में हुई कैद हो गई। जांच अधिकारी बूटा सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि, गांधी रोड के पास एक मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो मृतक की मौत हो चुकी थी। शव को मोगा के सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पंजाब के मोगा में एक ट्रक की टक्कर लगने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा गांधी रोड पर हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक, बाइक को ओवरटेक कर रहा था। मृतक की पहचान गांव अकालिया निवासी 50 वर्षीय पाल सिंह के रुप में हुई है। जानकारी देते हुए अर्शदीप सिंह ने बताया कि उसके ताऊ पाल सिंह, मालती थापर अस्पताल में काम करते थे और ढाबे से खाना लेने के लिए जा रहे थे। पीछे से आ रहे ट्रक ने उनको टकर मार दी जिस से मेरे उनकी की मृत्यु हो गई। सारी घटना सीसीटीवी में हुई कैद हो गई। जांच अधिकारी बूटा सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि, गांधी रोड के पास एक मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो मृतक की मौत हो चुकी थी। शव को मोगा के सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर