मोदी के बर्थडे पर मुरादाबाद मेयर का फर्जी रक्तदान:हाथ में टेप से निडिल चिपकवाई; डॉक्टर से बोले- फोटो खिंचानी है, खून नहीं देना

मोदी के बर्थडे पर मुरादाबाद मेयर का फर्जी रक्तदान:हाथ में टेप से निडिल चिपकवाई; डॉक्टर से बोले- फोटो खिंचानी है, खून नहीं देना

मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल अचानक सुर्खियों में हैं। वजह- एक वीडियो है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर मेयर विनोद अग्रवाल ने रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनकी बारी आई तो वे अस्पताल के बेड पर लेट गए। डॉक्टरों ने मेयर का बीपी चेक किया। सभी को लगा कि मेयर साहब रक्तदान करेंगे। लेकिन हुआ कुछ अलग…। स्वास्थ्य कर्मी खून निकालने के लिए मेयर के हाथ में नस खोजने लगा। मेयर हाथ में गेंद पकड़े रहे और हंसते रहे। स्वास्थ्यकर्मी निडिल लगाने वाला ही था कि तेजी से बेड से उठकर खड़े हो गए। हंसते हुए मेयर ने कहा- ‘ डॉक्टर साहब रहने दीजिए। सिर्फ फोटो खिंचानी है, खून नहीं देना। हम तो ऐसे ही आए हैं।’ मेयर का वीडियो शुक्रवार को सामने आया। लोग मेयर को गजब का पैंतरेबाज बता रहे हैं। मेयर ने सफाई भी दी है। कहा- मैं तो खून देने ही गया था, लेकिन डॉक्टरों ने नहीं लिया। देखिए 3 फोटो… अब विस्तार से जानिए पूरा मामला… निडिल लगी नहीं, बॉल दबाते रहे मेयर
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था। भाजपा की जिला इकाई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। भाजपा कार्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर में कार्यकर्ता रक्तदान करने पहुंचे थे। मेयर विनोद अग्रवाल भी शिविर में शामिल होने आए। प्रक्रिया के तहत सबसे पहले मेयर का बीपी चेक किया गया। मेयर फोटो खिंचाते रहे। भाजपा कार्यकर्ता भी उन्हें घेरकर खड़े थे। वीडियो में दिख रहा है कि स्वास्थ्यकर्मी ने एक निडिल मेयर की कोहनी के पास रख दिया। उसे नस में नहीं लगाया। निडिल पर टेप पर लगा दिया। मेयर हंसने लगे। उन्होंने कहा- डॉक्टर साहब रहने दीजिए। हम तो ऐसे ही आए हैं। डॉक्टर भी समझ गए कि मेयर साहब का मूड रक्तदान का नहीं हो रहा। इसके बाद मेयर शर्ट के नीचे कोहनी पर रखी निडिल को हटा देते हैं और खड़े हो जाते हैं। फिर बाहर निकल गए। सफाई में बोले- मुझे ब्लड शुगर, डॉक्टरों ने मना किया
शुक्रवार को मेयर विनोद अग्रवाल ने सफाई दी। कहा- प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजयुमो की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें उन्होंने हिस्सा लिया। मैंने वहां डॉक्टरों से रक्तदान करने की इच्छा व्यक्त की थी। मैं बेड पर लेट भी गया था। तभी डॉक्टर ने मुझसे पूछा कि आपको कोई बीमारी तो नहीं है। इस पर मैंने उन्होंने बताया कि 2 साल पहले मेरे स्टेंट पड़ चुके हैं। मुझे ब्लड शुगर भी है। इस पर डॉक्टर ने ये कहकर खून लेने से मना कर दिया कि आपका एक बोतल खून लिया तो उल्टे आपको दो बोतल चढ़ाना पड़ जाएगा। मेयर ने कहा कि डॉक्टर की बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे थे। यह भी पढ़ें:- कंगना रनोट बुलंदशहर MP/MLA अदालत में तलब: कहा था- किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर हुए हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट को बुलंदशहर की MP/MLA अदालत ने तलब किया है। यह आदेश अदालत ने उनके किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान पर सुनवाई करते हुए जारी किया। कंगना ने 25 अगस्त को कहा था- पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया, वरना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। ये देश में कुछ भी कर सकते थे। पढ़ें पूरी खबर… मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल अचानक सुर्खियों में हैं। वजह- एक वीडियो है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर मेयर विनोद अग्रवाल ने रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनकी बारी आई तो वे अस्पताल के बेड पर लेट गए। डॉक्टरों ने मेयर का बीपी चेक किया। सभी को लगा कि मेयर साहब रक्तदान करेंगे। लेकिन हुआ कुछ अलग…। स्वास्थ्य कर्मी खून निकालने के लिए मेयर के हाथ में नस खोजने लगा। मेयर हाथ में गेंद पकड़े रहे और हंसते रहे। स्वास्थ्यकर्मी निडिल लगाने वाला ही था कि तेजी से बेड से उठकर खड़े हो गए। हंसते हुए मेयर ने कहा- ‘ डॉक्टर साहब रहने दीजिए। सिर्फ फोटो खिंचानी है, खून नहीं देना। हम तो ऐसे ही आए हैं।’ मेयर का वीडियो शुक्रवार को सामने आया। लोग मेयर को गजब का पैंतरेबाज बता रहे हैं। मेयर ने सफाई भी दी है। कहा- मैं तो खून देने ही गया था, लेकिन डॉक्टरों ने नहीं लिया। देखिए 3 फोटो… अब विस्तार से जानिए पूरा मामला… निडिल लगी नहीं, बॉल दबाते रहे मेयर
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था। भाजपा की जिला इकाई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। भाजपा कार्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर में कार्यकर्ता रक्तदान करने पहुंचे थे। मेयर विनोद अग्रवाल भी शिविर में शामिल होने आए। प्रक्रिया के तहत सबसे पहले मेयर का बीपी चेक किया गया। मेयर फोटो खिंचाते रहे। भाजपा कार्यकर्ता भी उन्हें घेरकर खड़े थे। वीडियो में दिख रहा है कि स्वास्थ्यकर्मी ने एक निडिल मेयर की कोहनी के पास रख दिया। उसे नस में नहीं लगाया। निडिल पर टेप पर लगा दिया। मेयर हंसने लगे। उन्होंने कहा- डॉक्टर साहब रहने दीजिए। हम तो ऐसे ही आए हैं। डॉक्टर भी समझ गए कि मेयर साहब का मूड रक्तदान का नहीं हो रहा। इसके बाद मेयर शर्ट के नीचे कोहनी पर रखी निडिल को हटा देते हैं और खड़े हो जाते हैं। फिर बाहर निकल गए। सफाई में बोले- मुझे ब्लड शुगर, डॉक्टरों ने मना किया
शुक्रवार को मेयर विनोद अग्रवाल ने सफाई दी। कहा- प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजयुमो की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें उन्होंने हिस्सा लिया। मैंने वहां डॉक्टरों से रक्तदान करने की इच्छा व्यक्त की थी। मैं बेड पर लेट भी गया था। तभी डॉक्टर ने मुझसे पूछा कि आपको कोई बीमारी तो नहीं है। इस पर मैंने उन्होंने बताया कि 2 साल पहले मेरे स्टेंट पड़ चुके हैं। मुझे ब्लड शुगर भी है। इस पर डॉक्टर ने ये कहकर खून लेने से मना कर दिया कि आपका एक बोतल खून लिया तो उल्टे आपको दो बोतल चढ़ाना पड़ जाएगा। मेयर ने कहा कि डॉक्टर की बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे थे। यह भी पढ़ें:- कंगना रनोट बुलंदशहर MP/MLA अदालत में तलब: कहा था- किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर हुए हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट को बुलंदशहर की MP/MLA अदालत ने तलब किया है। यह आदेश अदालत ने उनके किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान पर सुनवाई करते हुए जारी किया। कंगना ने 25 अगस्त को कहा था- पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया, वरना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। ये देश में कुछ भी कर सकते थे। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर