मोदी को धमकाने वाले सांसद इमरान मसूद पर चार्ज फ्रेम:2014 लोकसभा चुनाव में बोला था- सहारनपुर आए, तो बोटी-बोटी काट देंगे

मोदी को धमकाने वाले सांसद इमरान मसूद पर चार्ज फ्रेम:2014 लोकसभा चुनाव में बोला था- सहारनपुर आए, तो बोटी-बोटी काट देंगे

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया है। 10 साल पहले इमरान मसूद ने देवबंद में PM मोदी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने धमकाते हुए कहा था- ‘नरेंद्र मोदी यहां आए, तो बोटी-बोटी कर दी जाएगी। गुजरात में 4 प्रतिशत मुसलमान हैं और सहारनपुर में 42 प्रतिशत हैं।’ उन्होंने ये बयान 2014 लोकसभा चुनाव में दिया था। सरकारी अधिवक्ता गुलाब सिंह ने बताया- देवबंद के गांव लबकरी में इमरान मसूद ने PM मोदी के खिलाफ बोटी-बोटी वाला बयान दिया था। इस मामले में विशेष न्यायाधीश MP-MLA मोहित शर्मा की कोर्ट में 19 लोगों के बयान दर्ज किए गए। कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया है। कोतवाल ने दर्ज की थी रिपोर्ट
दरअसल, 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी PM पद के दावेदार थे। तब इमरान मसूद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। मसूद ने नरेंद्र मोदी के अलावा बसपा के दो विधायकों के बारे में भी अमर्यादित टिप्पणी की थी। मामले में 27 मार्च 2014 को तत्कालीन कोतवाली देवबंद प्रभारी कुसुम वीर सिंह ने मसूद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 A (जानबूझकर कर वैसी बात कहना जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती हो या समाज में द्वेष की स्थिति पैदा होती हो) के तहत मामला दर्ज किया। इसके अलावा उन पर जनप्रतिनिधि कानून की धारा 125 (चुनाव के दौरान दो समुदायों के बीच दुश्‍मनी का माहौल पैदा करना) और एससी/एसटी कानून की धारा 310 के तहत भी मामला दर्ज किया गया। इमरान मसूद को जेल भी जाना पड़ा था। मसूद को जब कोर्ट में पेश किया जा रहा था तब उनके समर्थकों ने बाहर जमकर हंगामा भी किया। पेशी के बाद कोर्ट से बाहर आकर मसूद ने कहा था, ‘मोदी के खिलाफ बोलने के लिए मैं सौ बार भी जेल जाऊंगा, मोदी से कोई माफी नहीं मागूंगा। चुनाव भी लड़ूंगा।’ ये प्रकरण उन दिनों सुर्खियों में रहा था। इसको लेकर देशभर की राजनीति गरमा गई थी। पूरे भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में अब कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया है। सरकार की तरफ से मामले की पैरवी विशेष लोक अभियोजक गुलाब सिंह कर रहे हैं। अब मामला विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए की कोर्ट में चलेगा। क्या कहा था मसूद ने? मसूद का एक ऐसा वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक सभा में मोदी को जान से मारने की धमकी देते दिखाई दिए थे। वह कह रहे थे- ‘मोदी यूपी को गुजरात न समझें। गुजरात में सिर्फ 4 फीसदी मुसलमान हैं, जबकि यूपी में मुसलमानों की संख्‍या 42 फीसदी है। यदि मोदी ने यूपी को गुजरात बनाने की कोशिश की, तो यहां के मुसलमान मोदी को कड़ा सबक सिखाएंगे और उनकी बोटी-बोटी काट देंगे। मैं एक छोटे बच्‍चे को भी उसकी ताकत का एहसास करा दूंगा, ताकि वह किसी से भी न डरे। हम अपने साथियों के लिए किसी को भी मार देंगे या मर जाएंगे।’ ————————————– यह 2 खबरें भी पढ़िए… इमरान मसूद बोले- श्रीराम भाजपा के पेटेंट नहीं:बोटी-बोटी का बयान पुराने जमाने की बात, अब मैं रोजी-रोटी कह रहा हूं बोटी-बोटी बयान पुराने जमाने की बात हो गई। अब मैं रोजी-रोटी कह रहा हूं। भाजपा किसान को भी हिंदू-मुसलमान बना देती है। ये कहना है सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद का। कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप होने के सवाल पर वह कहते हैं कि भाजपा सिर्फ हिंदू-मुसलमान के चश्मे से देखने का काम करती है। पढ़ें पूरी खबर… भाजपा के टिकट में फंसा पेच, केशव-ब्रजेश दिल्ली पहुंचे:मायावती ने सीसामऊ में प्रत्याशी बदला, सपा प्रत्याशी बोलीं- डीएम खुद चुनाव लड़ रहे यूपी में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई। लेकिन, भाजपा प्रत्याशियों के चयन में पेच फंस गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मंगलवार रात दिल्ली पहुंच गए हैं। डिप्टी सीएम राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे। पढ़ें पूरी खबर… सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया है। 10 साल पहले इमरान मसूद ने देवबंद में PM मोदी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने धमकाते हुए कहा था- ‘नरेंद्र मोदी यहां आए, तो बोटी-बोटी कर दी जाएगी। गुजरात में 4 प्रतिशत मुसलमान हैं और सहारनपुर में 42 प्रतिशत हैं।’ उन्होंने ये बयान 2014 लोकसभा चुनाव में दिया था। सरकारी अधिवक्ता गुलाब सिंह ने बताया- देवबंद के गांव लबकरी में इमरान मसूद ने PM मोदी के खिलाफ बोटी-बोटी वाला बयान दिया था। इस मामले में विशेष न्यायाधीश MP-MLA मोहित शर्मा की कोर्ट में 19 लोगों के बयान दर्ज किए गए। कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया है। कोतवाल ने दर्ज की थी रिपोर्ट
दरअसल, 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी PM पद के दावेदार थे। तब इमरान मसूद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। मसूद ने नरेंद्र मोदी के अलावा बसपा के दो विधायकों के बारे में भी अमर्यादित टिप्पणी की थी। मामले में 27 मार्च 2014 को तत्कालीन कोतवाली देवबंद प्रभारी कुसुम वीर सिंह ने मसूद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 A (जानबूझकर कर वैसी बात कहना जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती हो या समाज में द्वेष की स्थिति पैदा होती हो) के तहत मामला दर्ज किया। इसके अलावा उन पर जनप्रतिनिधि कानून की धारा 125 (चुनाव के दौरान दो समुदायों के बीच दुश्‍मनी का माहौल पैदा करना) और एससी/एसटी कानून की धारा 310 के तहत भी मामला दर्ज किया गया। इमरान मसूद को जेल भी जाना पड़ा था। मसूद को जब कोर्ट में पेश किया जा रहा था तब उनके समर्थकों ने बाहर जमकर हंगामा भी किया। पेशी के बाद कोर्ट से बाहर आकर मसूद ने कहा था, ‘मोदी के खिलाफ बोलने के लिए मैं सौ बार भी जेल जाऊंगा, मोदी से कोई माफी नहीं मागूंगा। चुनाव भी लड़ूंगा।’ ये प्रकरण उन दिनों सुर्खियों में रहा था। इसको लेकर देशभर की राजनीति गरमा गई थी। पूरे भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में अब कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया है। सरकार की तरफ से मामले की पैरवी विशेष लोक अभियोजक गुलाब सिंह कर रहे हैं। अब मामला विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए की कोर्ट में चलेगा। क्या कहा था मसूद ने? मसूद का एक ऐसा वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक सभा में मोदी को जान से मारने की धमकी देते दिखाई दिए थे। वह कह रहे थे- ‘मोदी यूपी को गुजरात न समझें। गुजरात में सिर्फ 4 फीसदी मुसलमान हैं, जबकि यूपी में मुसलमानों की संख्‍या 42 फीसदी है। यदि मोदी ने यूपी को गुजरात बनाने की कोशिश की, तो यहां के मुसलमान मोदी को कड़ा सबक सिखाएंगे और उनकी बोटी-बोटी काट देंगे। मैं एक छोटे बच्‍चे को भी उसकी ताकत का एहसास करा दूंगा, ताकि वह किसी से भी न डरे। हम अपने साथियों के लिए किसी को भी मार देंगे या मर जाएंगे।’ ————————————– यह 2 खबरें भी पढ़िए… इमरान मसूद बोले- श्रीराम भाजपा के पेटेंट नहीं:बोटी-बोटी का बयान पुराने जमाने की बात, अब मैं रोजी-रोटी कह रहा हूं बोटी-बोटी बयान पुराने जमाने की बात हो गई। अब मैं रोजी-रोटी कह रहा हूं। भाजपा किसान को भी हिंदू-मुसलमान बना देती है। ये कहना है सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद का। कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप होने के सवाल पर वह कहते हैं कि भाजपा सिर्फ हिंदू-मुसलमान के चश्मे से देखने का काम करती है। पढ़ें पूरी खबर… भाजपा के टिकट में फंसा पेच, केशव-ब्रजेश दिल्ली पहुंचे:मायावती ने सीसामऊ में प्रत्याशी बदला, सपा प्रत्याशी बोलीं- डीएम खुद चुनाव लड़ रहे यूपी में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई। लेकिन, भाजपा प्रत्याशियों के चयन में पेच फंस गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मंगलवार रात दिल्ली पहुंच गए हैं। डिप्टी सीएम राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर