जालंधर पश्चिम हलके में जीत के बाद कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, होशियारपुर के सांसद राज कुमार चब्बेवाल और नवनिर्वाचित विधायक मोहिंदर भगत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। मंत्री अरोड़ा ने कहा- पश्चिम हलके के लोगों ने बता दिया है कि वे किसी व्यक्ति को नहीं, बल्कि पार्टी को वोट देते हैं। क्योंकि जब शीतल अंगुराल जीते थे, तो शीतल आम आदमी पार्टी के साथ थे और आज मोहिंदर भगत जीते हैं, तो वे आप के साथ हैं। भगत ने कहा- विपक्ष को हमारी पार्टी से एकता सीखनी चाहिए नव निर्वाचित विधायक मोहिंदर भगत ने कहा- मुझे पूरा विश्वास था कि हम जीत दर्ज करेंगे, लोगों ने सीएम मान और पार्टी के काम से प्रभावित होकर हमें जिताया है। भगत ने कहा- अब हमारी पार्टी जालंधर वेस्ट को सेफ बनाएगी। क्योंकि उक्त एरिया बुरे कामों के लिए ही बदनाम है। आगे भगत ने कहा- हमारी पार्टी से विपक्ष को सीखना चाहिए कि पार्टी के नेता कैसे एकजुट होकर काम कर सकते हैं। आने वाले समय में भी हम ऐसे ही चुनाव लड़कर जीतेंगे। चब्बेवाल बोले- वेस्ट हलके को एक अच्छा राजनीतिक परिवार मिला होशियारपुर से सांसद राज कुमार चब्बेवाल ने कहा- जालंधर की जीत 2 पॉइंटों पर पुख्ता हुई है। जिसमें सबसे बड़ा पॉइंट सीएम का जालंधर में घर लेकर रहना है। साथ ही दूसरा पॉइंट भगत जैसा उम्मीदवार चुनना है। क्योंकि लोग भगत को उम्मीदवार घोषित किए जाने से खुश हैं, भगत एक अच्छे परिवार से संबंध रखते हैं। साथ ही सीएम के जालंधर में रहने से लोगों को उम्मीद जागी कि अब वह सीएम से मिलकर कोई भी काम करवा सकते हैं। जिंपा बोले- आप पर लोगों को यकीन कैबिनेट मंत्री बृह्म शंकर जिंपा ने कहा- जालंधर के लोगों ने बता दिया कि वह आम आदमी पार्टी के साथ हैं। आम आदमी पार्टी को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है, जालंधर की जीत इसका पुख्ता सबूत है। बीजेपी के खिलाफ देश एक जुटे हो रहा है। साथ ही पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने कहा- लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर विश्वास किया है। पिछले सात साल में विपक्ष के नेताओं के पास ये सीट थी, मगर उन्होंने उक्त हलके को बर्बाद किया है। इसलिए जनता ने हमें उक्त सीट से नवाजा है जिससे लोगों के काम हो सकें। जालंधर पश्चिम हलके में जीत के बाद कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, होशियारपुर के सांसद राज कुमार चब्बेवाल और नवनिर्वाचित विधायक मोहिंदर भगत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। मंत्री अरोड़ा ने कहा- पश्चिम हलके के लोगों ने बता दिया है कि वे किसी व्यक्ति को नहीं, बल्कि पार्टी को वोट देते हैं। क्योंकि जब शीतल अंगुराल जीते थे, तो शीतल आम आदमी पार्टी के साथ थे और आज मोहिंदर भगत जीते हैं, तो वे आप के साथ हैं। भगत ने कहा- विपक्ष को हमारी पार्टी से एकता सीखनी चाहिए नव निर्वाचित विधायक मोहिंदर भगत ने कहा- मुझे पूरा विश्वास था कि हम जीत दर्ज करेंगे, लोगों ने सीएम मान और पार्टी के काम से प्रभावित होकर हमें जिताया है। भगत ने कहा- अब हमारी पार्टी जालंधर वेस्ट को सेफ बनाएगी। क्योंकि उक्त एरिया बुरे कामों के लिए ही बदनाम है। आगे भगत ने कहा- हमारी पार्टी से विपक्ष को सीखना चाहिए कि पार्टी के नेता कैसे एकजुट होकर काम कर सकते हैं। आने वाले समय में भी हम ऐसे ही चुनाव लड़कर जीतेंगे। चब्बेवाल बोले- वेस्ट हलके को एक अच्छा राजनीतिक परिवार मिला होशियारपुर से सांसद राज कुमार चब्बेवाल ने कहा- जालंधर की जीत 2 पॉइंटों पर पुख्ता हुई है। जिसमें सबसे बड़ा पॉइंट सीएम का जालंधर में घर लेकर रहना है। साथ ही दूसरा पॉइंट भगत जैसा उम्मीदवार चुनना है। क्योंकि लोग भगत को उम्मीदवार घोषित किए जाने से खुश हैं, भगत एक अच्छे परिवार से संबंध रखते हैं। साथ ही सीएम के जालंधर में रहने से लोगों को उम्मीद जागी कि अब वह सीएम से मिलकर कोई भी काम करवा सकते हैं। जिंपा बोले- आप पर लोगों को यकीन कैबिनेट मंत्री बृह्म शंकर जिंपा ने कहा- जालंधर के लोगों ने बता दिया कि वह आम आदमी पार्टी के साथ हैं। आम आदमी पार्टी को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है, जालंधर की जीत इसका पुख्ता सबूत है। बीजेपी के खिलाफ देश एक जुटे हो रहा है। साथ ही पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने कहा- लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर विश्वास किया है। पिछले सात साल में विपक्ष के नेताओं के पास ये सीट थी, मगर उन्होंने उक्त हलके को बर्बाद किया है। इसलिए जनता ने हमें उक्त सीट से नवाजा है जिससे लोगों के काम हो सकें। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
कपूरथला में मतदान की तैयारियां पूरी:निजी वाहनों के प्रयोग पर पाबंदी, 6 लाख वोटरों के लिए 791 बूथ, 7 बजे से वोटिंग
कपूरथला में मतदान की तैयारियां पूरी:निजी वाहनों के प्रयोग पर पाबंदी, 6 लाख वोटरों के लिए 791 बूथ, 7 बजे से वोटिंग कपूरथला में लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कपूरथला और सुल्तानपुर सब डिवीजन श्री खंडूर साहिब लोकसभा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। वहीं फगवाड़ा और भुलत्थ होशियारपुर लोकसभा का हिस्सा है। जिसके चलते जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित 791 पोलिंग स्टेशनों पर लगभग 3200 चुनाव कर्मियों के अलावा अर्धसैनिक बल सहित पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। इस दौरान चुनाव अधिकारी एवं डीसी अमित कुमार पांचाल ने कहा कि पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टाफ के अलावा माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियो एवं वेबकास्टिंग टीम, वोटर सहायता बूथ वालंटियर, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आदि को भी तैनात किया गया है, जो निर्धारित पोलिंग स्टेशनों पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराएंगे। कुल कितने वोटर जिले में वोटरों की गिनती का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि जिले में कुल 6,26,866 वोटर हैं, जिनमें 3,26,989 पुरुष, 2,99,844 महिला और 33 ट्रांसजेंडर वोटर हैं। इसी प्रकार, 4,421 दिव्यांग वोटर हैं, जिनमें 2578 पुरुष और 1843 महिलाएं शामिल हैं। 85 वर्ष से अधिक आयु के 6,759 वोटर और 19 एनआरआई वोटर हैं। 1254 सर्विस वोटरों के अलावा 18-19 वर्ष के वोटरों की संख्या 12,555 है। उन्होंने कहा कि भुलत्थ विधानसभा क्षेत्र में 175, कपूरथला में 194, सुल्तानपुर लोधी में 195 और फगवाड़ा में 227 पोलिंग स्टेशन हैं। उन्होंने कहा कि 48 घंटों के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। एसएसपी ने दिए दिशा निर्देश एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता ने ड्यूटी पर तैनात किए कर्मचारियों को हिदायत दी है कि कोई भी कर्मचारी चुनाव ड्यूटी के दौरान अपने निजी वाहन का उपयोग नहीं करेगा और ना ही बूथ पर जाने के लिए निजी वाहन द्वारा जाएगा। सभी कर्मचारी के लिए एलोकेट गए वाहन द्वारा ही मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे। जहां उनके रहने खाने पीने और अन्य व्यवस्थाएं की गई है।
बठिंडा में हादसे में दिव्यांग समेत 2 की मौत:तेज रफ्तार थार ने मारी एक्टिवा को टक्कर, दो युवक गंभीर घायल
बठिंडा में हादसे में दिव्यांग समेत 2 की मौत:तेज रफ्तार थार ने मारी एक्टिवा को टक्कर, दो युवक गंभीर घायल पंजाब के बठिंडा में मुक्तसर रोड पर गांव दियोंन के समीप तेज रफ्तार एक थार गाड़ी ने एक एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे एक्टिवा सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि थार सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक एक्टिवा चालक दिव्यांग था। बताया जाता है कि थार गाड़ी बठिंडा की ओर से आ रही थी, जबकि एक्टिवा खेतों की तरफ से सड़क पर आई थी। इसी दौरान दोनों में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि थार की टक्कर से एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। वहीं थार गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। हादसा देर रात करीब 10 बजे हुआ। थार चालकों को कराया अस्पताल में भर्ती घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के वालंटियर हर्षित चावला, यादविंदर कंग एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। थार चालक तथा दूसरे युवक को मौके पर जमा हुए लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। मृतक एक्टिवा चालक का शव बुरी तरह से कुचला जा चुका था तथा एक टांग शरीर से अलग हो चुकी थी। संस्था सदस्यों ने शव को पुलिस कार्रवाई के बाद सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान गोरखा सिंह (55 वर्ष) पुत्र गुरा सिंह, मनिंदर सिंह (50 वर्ष) पुत्र मिडा सिंह निवासी गांव दियोंन तथा घायलों की पहचान आर्यन बांसल (21 वर्ष) पुत्र सुशील बांसल तथा यशु (22 वर्ष) पुत्र संदीप कुमार निवासी संगत मंडी के तौर पर हुई है।
रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों पर किया विचार
रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों पर किया विचार जालंधर| रिटायर्ड स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग प्रधान पीडी शर्मा की अध्यक्षता में वीरवार को हुई। सदस्यों ने लंबे समय से चली आ रही रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों पर विचार विमर्श किया। इस दौरान सदस्यों ने एक जुट होकर संघर्ष करने के लिए कहा। मीटिंग में विमल रामपाल, पवन जामना, सुरिंदर कुमार, टेक चंद अरोड़ा, एएस ऊभी, पीकेएस सोढी, धर्म सिंह, नरेंद्र कुमार आदि सदस्य मौजूद थे।