महेंद्रगढ़ में एक बुजुर्ग पीएम मोदी से मिलने के लिए 11 साल से कड़ी मेहनत कर रहा है। वह कलयुग का सुदामा बनकर गांवों में निशुल्क झाडू लगा रहा है। जिसे अब पीएम से मिलवाने के लिए सीएम सैनी ने आश्वासन दिया है। गांव बारड़ा के रहने वाले 73 वर्षीय रामधन ने कहा कि वह 11 वर्षों से पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए फ्री में गांवों में झाड़ू लगा रहे हैं। वह मोदी की एक झलक के लिए ऐसा कर रहे हैं। जब तक वह मोदी से नहीं मिलेंगे तब तक वह सफाई अभियान ऐसे जारी रखेंगे। उसने यह अभियान 2014 से शुरू किया था, जब मोदी ने पहली बार झाडू उठाई थी। जब से ही उनके मुरीद हो गए थे। उसके बाद से वह लगातार हरियाणा, गुजरात के गांवों में झाड़ू लगाकर सफाई कर चुके हैं। उनका मानना है कि वह हरियाणा के लगभग 400 गांवों में झाडू लगाकर सफाई कर चुके हैं। 1990 में पहली बार हुई थी मुलाकात रामधन ने बताया कि उसकी पहली बार मुलाकात लोहारू में हुई थी। जब पीएम नरेंद्र मोदी 1990 में हरियाणा के प्रभारी बनाएं गए थे। उसके बाद आज तक उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं हुई है। उसने अपने आप को कलयुग का सुदामा बताया। नरेंद्र मोदी के गांव में कई बार सफाई की रामधन ने कहा कि वह सफाई के लिए गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी के गांव में कई बार जा चुके हैं। इसके साथ ही वह 15 दिनों तक वहां रुकते थे। वहां उनको लोगों से प्यार मिलता था। लोग कहते थे कि देखो हरियाणा से सफाई करने वाला झाड़ू मैन आ गया है। लेकिन वहां भी उनकी मुलाकात नरेंद्र मोदी से नहीं हुई। यह बात बताते हुए रामधन की आंखें नम हो गई, उसने बताया कि वह महेंद्रगढ़-भिवानी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, जेपी दलाल व अन्य कई नेताओं से मिल चुके हैं कि उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बार करवा दो, लेकिन आज तक उनकी मुलाकात नहीं हुई है। अब वह सीएम नायब सैनी से भी मिले हैं कि उनकी मुलाकात नरेंद्र मोदी से एक बार करवा दें, तो वह धन्य हो जाएंगे। इस पर सीएम ने उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलवाने का आश्वासन दिया है। 45 वर्षों तक ट्रक चलाया उसके बाद सफाई अभियान रामधन ने कहा कि लगभग 45 साल तक तक ट्रक चलाया। इस दौरान उसने कई ड्राइवर भी बनाएं। 2014 के बाद से उसने झाडू उठा रखी है और गांवों में सफाई अभियान चलाया। वह जब आसपास के गांव में जाता है, तो खुद का व्हीकल लेकर जाता है। आज तक किसी से भी उसने हेल्प नहीं ली है। जब वह ज्यादा दूर जाता है, तो बस का प्रयोग करता है। उनकी इच्छा है कि उनकी मुलाकात पीएम से हो जाए रामधन से पूछा गया कि आपकी मुलाकात पीएम मोदी से होती है, तब आपका सफाई अभियान रुक जाएगा और आप उनसे क्या बात करोगे। तब रामधन ने कहा कि मेरा सफाई अभियान और तेज हो जाएगा और 2 घंटा अधिक सफाई करूंगा। वह अनपढ़ हैं, वह क्या बात करेगा। उसकी तो एक ही इच्छा है कि वह नरेंद्र मोदी की एक झलक देखना चाहता है, वह उसको भगवान का दर्जा देता है। उनका कामना है कि जल्दी ही पीएम नरेंद्र मोदी से उसकी मुलाकात हो जाए। महेंद्रगढ़ में एक बुजुर्ग पीएम मोदी से मिलने के लिए 11 साल से कड़ी मेहनत कर रहा है। वह कलयुग का सुदामा बनकर गांवों में निशुल्क झाडू लगा रहा है। जिसे अब पीएम से मिलवाने के लिए सीएम सैनी ने आश्वासन दिया है। गांव बारड़ा के रहने वाले 73 वर्षीय रामधन ने कहा कि वह 11 वर्षों से पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए फ्री में गांवों में झाड़ू लगा रहे हैं। वह मोदी की एक झलक के लिए ऐसा कर रहे हैं। जब तक वह मोदी से नहीं मिलेंगे तब तक वह सफाई अभियान ऐसे जारी रखेंगे। उसने यह अभियान 2014 से शुरू किया था, जब मोदी ने पहली बार झाडू उठाई थी। जब से ही उनके मुरीद हो गए थे। उसके बाद से वह लगातार हरियाणा, गुजरात के गांवों में झाड़ू लगाकर सफाई कर चुके हैं। उनका मानना है कि वह हरियाणा के लगभग 400 गांवों में झाडू लगाकर सफाई कर चुके हैं। 1990 में पहली बार हुई थी मुलाकात रामधन ने बताया कि उसकी पहली बार मुलाकात लोहारू में हुई थी। जब पीएम नरेंद्र मोदी 1990 में हरियाणा के प्रभारी बनाएं गए थे। उसके बाद आज तक उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं हुई है। उसने अपने आप को कलयुग का सुदामा बताया। नरेंद्र मोदी के गांव में कई बार सफाई की रामधन ने कहा कि वह सफाई के लिए गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी के गांव में कई बार जा चुके हैं। इसके साथ ही वह 15 दिनों तक वहां रुकते थे। वहां उनको लोगों से प्यार मिलता था। लोग कहते थे कि देखो हरियाणा से सफाई करने वाला झाड़ू मैन आ गया है। लेकिन वहां भी उनकी मुलाकात नरेंद्र मोदी से नहीं हुई। यह बात बताते हुए रामधन की आंखें नम हो गई, उसने बताया कि वह महेंद्रगढ़-भिवानी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, जेपी दलाल व अन्य कई नेताओं से मिल चुके हैं कि उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बार करवा दो, लेकिन आज तक उनकी मुलाकात नहीं हुई है। अब वह सीएम नायब सैनी से भी मिले हैं कि उनकी मुलाकात नरेंद्र मोदी से एक बार करवा दें, तो वह धन्य हो जाएंगे। इस पर सीएम ने उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलवाने का आश्वासन दिया है। 45 वर्षों तक ट्रक चलाया उसके बाद सफाई अभियान रामधन ने कहा कि लगभग 45 साल तक तक ट्रक चलाया। इस दौरान उसने कई ड्राइवर भी बनाएं। 2014 के बाद से उसने झाडू उठा रखी है और गांवों में सफाई अभियान चलाया। वह जब आसपास के गांव में जाता है, तो खुद का व्हीकल लेकर जाता है। आज तक किसी से भी उसने हेल्प नहीं ली है। जब वह ज्यादा दूर जाता है, तो बस का प्रयोग करता है। उनकी इच्छा है कि उनकी मुलाकात पीएम से हो जाए रामधन से पूछा गया कि आपकी मुलाकात पीएम मोदी से होती है, तब आपका सफाई अभियान रुक जाएगा और आप उनसे क्या बात करोगे। तब रामधन ने कहा कि मेरा सफाई अभियान और तेज हो जाएगा और 2 घंटा अधिक सफाई करूंगा। वह अनपढ़ हैं, वह क्या बात करेगा। उसकी तो एक ही इच्छा है कि वह नरेंद्र मोदी की एक झलक देखना चाहता है, वह उसको भगवान का दर्जा देता है। उनका कामना है कि जल्दी ही पीएम नरेंद्र मोदी से उसकी मुलाकात हो जाए। हरियाणा | दैनिक भास्कर
