मोबाइल देखने से टेढ़ी हो रही बच्चों की हड्डी:वाटर पार्क जाते हैं तो रहें अलर्ट, स्पाइन में आ रही इंजरी; पढ़िए KGMU के एक्सपर्ट की सलाह

मोबाइल देखने से टेढ़ी हो रही बच्चों की हड्डी:वाटर पार्क जाते हैं तो रहें अलर्ट, स्पाइन में आ रही इंजरी; पढ़िए KGMU के एक्सपर्ट की सलाह

16 अक्टूबर को दुनियाभर में वर्ल्ड स्पाइन डे मनाया जाता है। इस साल की थीम ‘सपोर्ट योर स्पाइन’ है। इसका मकसद आम लोगों को स्पाइन इंजरी के बारे में जागरूक करना है। एक्सपर्ट कहते हैं कि स्पाइन इंजरी या स्पाइन में डिफॉरमिटी अब बढ़ती उम्र की समस्या नहीं रही। बच्चों और कम उम्र के युवाओं में भी अब ये समस्या बेहद आम हो गई है। बड़ी संख्या में बच्चों की रीढ़ की हड्डी में टेढ़ापन आ रहा है। इसके पीछे मोबाइल देखने की लत बड़ी वजह है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 18वें एपिसोड में KGMU के एडिशनल प्रोफेसर और स्पाइन एक्सपर्ट डॉ. शाह वलीउल्लाह से खास बातचीत… डॉ. शाह वलीउल्लाह कहते हैं कि फन पॉर्क और वाटर पार्क में डाइव मारने के चक्कर में लोग चोटिल हो रहे हैं। बड़ी संख्या में स्पाइन इंजरी के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। ज्यादातर ऐसे मामलों में मरीज का आगे का जीवन बिस्तर पर ही गुजरता है। यही कारण है कि लोगों को इन एम्यूजमेंट पार्क में जाते समय बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। 16 अक्टूबर को दुनियाभर में वर्ल्ड स्पाइन डे मनाया जाता है। इस साल की थीम ‘सपोर्ट योर स्पाइन’ है। इसका मकसद आम लोगों को स्पाइन इंजरी के बारे में जागरूक करना है। एक्सपर्ट कहते हैं कि स्पाइन इंजरी या स्पाइन में डिफॉरमिटी अब बढ़ती उम्र की समस्या नहीं रही। बच्चों और कम उम्र के युवाओं में भी अब ये समस्या बेहद आम हो गई है। बड़ी संख्या में बच्चों की रीढ़ की हड्डी में टेढ़ापन आ रहा है। इसके पीछे मोबाइल देखने की लत बड़ी वजह है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 18वें एपिसोड में KGMU के एडिशनल प्रोफेसर और स्पाइन एक्सपर्ट डॉ. शाह वलीउल्लाह से खास बातचीत… डॉ. शाह वलीउल्लाह कहते हैं कि फन पॉर्क और वाटर पार्क में डाइव मारने के चक्कर में लोग चोटिल हो रहे हैं। बड़ी संख्या में स्पाइन इंजरी के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। ज्यादातर ऐसे मामलों में मरीज का आगे का जीवन बिस्तर पर ही गुजरता है। यही कारण है कि लोगों को इन एम्यूजमेंट पार्क में जाते समय बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर