मोहाली जिले के कस्बा जीरकपुर स्थित बलटाना की फर्नीचर मार्केट में आग लग गई है। आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन फर्नीचर को पेंट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल के कारण आग लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भास्कर इस खबर को अपडेट कर रहा है… मोहाली जिले के कस्बा जीरकपुर स्थित बलटाना की फर्नीचर मार्केट में आग लग गई है। आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन फर्नीचर को पेंट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल के कारण आग लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भास्कर इस खबर को अपडेट कर रहा है… पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
कपूरथला में विवाहिता से पड़ोसी युवक ने किया रेप:2 दिनों तक कमरे में रखा कैद, बाइक पर ले गया था आरोपी
कपूरथला में विवाहिता से पड़ोसी युवक ने किया रेप:2 दिनों तक कमरे में रखा कैद, बाइक पर ले गया था आरोपी कपूरथला जिले की सब डिवीजन सुलतानपुर लोधी के एक गांव निवासी एक महिला को उसी गांव के एक युवक द्वारा अज्ञात स्थान पर ले जाकर 2 दिन तक रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने BNS की धारा 64 (1) के तहत आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। 2 दिनों तक किया रेप पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एक विवाहिता ने पुलिस को बताया कि 10 जुलाई की रात लगभग 11 बजे उनके ही गांव का निवासी युवक रणजीत सिंह अपनी बाइक पर बैठाकर उसे किसी अज्ञात स्थान पर बने एक कमरे में ले गया। कमरे के आसपास कोई भी घर नहीं था। रात का अंधेरा होने के कारण उसे इलाके का पता नहीं लगा। उक्त अज्ञात स्थान पर आरोपी ने उसे 2 दिन तक रखा और उसके साथ रेप करता रहा। वापस जाते वक्त पेड़ से टकराई बाइक पीड़िता ने यह भी बताया कि 13 जुलाई को सुबह लगभग 11 बजे वह उसको अपनी बाइक पर टाहली साहिब गुरुद्वारा से काला संघियां की तरफ ले जा रहा था। तो उसकी बाइक के पीछे एक कार में उसका पति, जेठ और ननद उसको तलाशते हुए जा रहे थे। आरोपी रणजीत सिंह ने जब उन्हें देखा तो उसने अपनी बाइक भगा ली। इसी के चलते उसकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें उसको तथा आरोपी रणजीत सिंह को हल्की चोटें भी आई। इस घटना के बाद वह अपने पति के साथ घर वापस आ गई। पुलिस ने गिरफ्तरी के लिए की छापेमारी जांच अधिकारी ASI अमरजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिला के बयान के आधार पर आरोपी रणजीत सिंह के खिलाफ 64 (1) BNS की धारा के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जएगा।
मुक्तसर में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगे 1 करोड़:फिरौती में 30 तोला सोने की डिमांड, दी थी परिवार को मारने की धमकी
मुक्तसर में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगे 1 करोड़:फिरौती में 30 तोला सोने की डिमांड, दी थी परिवार को मारने की धमकी पंजाब के जिला मुक्तसर के गिद्दड़बाहा के एक व्यक्ति से 1 करोड़, 30 तोला सोने की फिरौती मांगने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि एसपी (डी) , इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह इंचार्ज सीआईए मुक्तसर, एसआई रविंदर कौर इंचार्ज टेक्नीकल सेल व एसआई दीपिका रानी मुख्य थाना अधिकारी कोटभाई ने लारेंस बिश्रोई का नाम लेकर 1 करोड़ रूपए व 30 तोले सोना मांगने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसएसपी ने बताया कि अमरजीत सिंह पुत्र बली सिंह निवासी गांव काऊनी ने थाना कोटभाई में सूचना दी कि उसके पुत्र नवदीप सिंह के फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने अपने पिता अमरजीत सिंह बात करवाने के लिए बोला। जिस पर नवदीप सिंह ने अपने पिता से बात करवाई तो अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि वह लॉरेंस बिश्रोई गैंग दिल्ली से बोल रहा है। मुझे एक करोड़ और 30 तोले सोना चाहिए, नहीं तो तेरे परिवार को मार देंगे। उसने बताया कि अगले दिन फिर उसी नंबर से फोन आया और फिरौती की मांग कर परिवार को जाने से मारने के लिए डराता रहा। पुलिस द्वारा अमरजीत सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए टेक्नीकल की सहायता से आरोपी संदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव काऊनी को गिरफ्तार करके उससे फिरौती मांगते समय उपयोग किया गया फोन बरामद करवाया गया और आरोपी संदीप सिंह को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करके पूछताछ की जाएगी।
बसंत एवेन्यू में रामलीला के छठे दिन श्री राम, हनुमान संवाद और सुग्रीव व बाली युद्ध दिखाया गया
बसंत एवेन्यू में रामलीला के छठे दिन श्री राम, हनुमान संवाद और सुग्रीव व बाली युद्ध दिखाया गया सुग्रीव और बाली युद्ध … रामलीला के दौरान सुग्रीव व बाली का युद्ध दिखाया जाता है। युद्ध के दौरान सुग्रीव बाली को मार गिराता है। बाली की मौत के बाद मौके पर मौजूद श्रद्धालु जय श्री राम के जयकारे लगाने लगते हैं। रामलीला के दौरान ही भगवान राम लक्ष्मण हनुमान जी को सीता को ढूंढने के लिए भेजते हैं। भगवान श्री राम का आदेश सुनते ही हनुमान जय श्री राम का जयघोष करते हुए सीता जी को ढूंढने के लिए चल देते हैं। लुधियाना| बसंत एवेन्यू राम लीला कमेटी की ओर से पिछले 15 साल से लगातार राम लीला दिखाई जा रही है। बुधवार को श्री राम और हनुमान जी व सुग्रीव और बली के युद्ध का संवाद दिखाया गया, जिसमें बाली का वध कर दिया जाता है। इस दौरान राम जी ने श्री हनुमान जी से कहा सीता जी का पता लगाना और एक माह से अधिक समय ना लगाना। हनुमान जी बोले प्रभु जैसी आपकी आज्ञा, मैं जल्द ही सीता जी का पता लगाकर वापस आऊंगा। यह कह के जय सियाराम बोल के हनुमान जी चले गए।