मोहाली में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा है। इनके पास से 8 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल और 2 एक्टिवा बरामद हुई है। मामले में 5 लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोहाना के रहने वाले रिंकू, सतपाल, मनिंदर सिंह, सतीश कुमार, संजय के तौर पर हुई है। इनमें से 2 आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। डीएसपी सिटी 1 मोहित अग्रवाल ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रही वाहन और मोबाइल चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए, सूचना के आधार पर फेज 1 थाना पुलिस ने विशेष मुहिम चला आरोपियों को पकड़ा। पुलिस वाहनों के रजिस्ट्रेशन के जरिए उनके मालिकों के पता लगा रही है। ताकि उनके वहां वापस किए जा सकें। वहीं मोबाइल के मालिकों के भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस पता लगाने में भी जुटी है कि आरोपियों ने इन सबके अलावा और कितनी वारदातों अंजाम दिया है। मोहाली में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा है। इनके पास से 8 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल और 2 एक्टिवा बरामद हुई है। मामले में 5 लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोहाना के रहने वाले रिंकू, सतपाल, मनिंदर सिंह, सतीश कुमार, संजय के तौर पर हुई है। इनमें से 2 आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। डीएसपी सिटी 1 मोहित अग्रवाल ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रही वाहन और मोबाइल चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए, सूचना के आधार पर फेज 1 थाना पुलिस ने विशेष मुहिम चला आरोपियों को पकड़ा। पुलिस वाहनों के रजिस्ट्रेशन के जरिए उनके मालिकों के पता लगा रही है। ताकि उनके वहां वापस किए जा सकें। वहीं मोबाइल के मालिकों के भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस पता लगाने में भी जुटी है कि आरोपियों ने इन सबके अलावा और कितनी वारदातों अंजाम दिया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
चरित्र निर्माण पर ध्यान देना चाहिए : प्रद्युम्न
चरित्र निर्माण पर ध्यान देना चाहिए : प्रद्युम्न भवंज एसएल पब्लिक स्कूल में पतंजलि योग आश्रम हरिद्वार के आचार्य प्रद्युम्न जी ने दो िदन प्रेरक व्याख्यान किया। जीवन की अवधारणा को प्रतिनिधित्व करते हुए शरीर, आत्मा का पोषण करने वाली शिक्षा की वकालत की। उनके अनुसार शिक्षा का उद्देश्य निस्वार्थ, जिम्मेदार और प्रबुद्ध व्यक्ति बनाना है। इस मौके पर अध्यक्ष अविनाश महेंद्रू, िनदेशक डॉ. अनीता भल्ला, प्रिंसिपल सोनिया सहदेव आदि उपस्थित थे।
हिमाचल में मानसून में पूरी तरह नहीं भरे बांध:भाखड़ा का जलाशय 36 फीट खाली, पड़ोसी राज्यों की खेती पर पड़ेगा असर
हिमाचल में मानसून में पूरी तरह नहीं भरे बांध:भाखड़ा का जलाशय 36 फीट खाली, पड़ोसी राज्यों की खेती पर पड़ेगा असर हिमाचल प्रदेश की नदियों पर बने बांधों के जलाशय इस बार बरसात में भी पूरी तरह नहीं भर पाए हैं। जानकारों की माने तो इसका असर आने वाले दिनों में राजस्थान, पंजाब, और हरियाणा की खेतीबाड़ी पर पड़ सकता है। खासकर भाखड़ा और पौंग बांध को पड़ोसी राज्य की लाइफ लाइन माना जाता है। क्योंकि इन राज्यों की खेतीबाड़ी हिमाचल की नदियों से बहने वाले पानी पर बहुत ज्यादा निर्भर रहती है। यह पानी नहरों के जरिए पड़ोसी राज्यों के किसानों के खेतों में पहुंचता है। बांध में जब पानी नहीं होगा तो किसानों के खेतों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाएगा। हिमाचल में पावर प्रोडक्शन पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। भाखड़ा बांध का जलाशय इस बार बरसात में भी 11 मीटर और पौंग बांध का जलाशय 8 मीटर खाली खाली रह गया है। बरसात में पूरी तरह भर जाते थे बांध आमतौर पर बरसात में प्रदेश की विभिन्न नदियों पर बने बांध के जलाशय पूरी तरह भर जाते थे। मगर इस बार ज्यादातर बांध के जलाशय 10 से 120 फीट तक खाली पड़े हैं। क्योंकि इस बार मानसून सीजन में सामान्य से 18 प्रतिशत कम बारिश हुई है। चिंता इस बात की है कि मानसून के बाद पोस्ट मानसून सीजन में भी प्रदेश में बारिश नहीं हो रही। प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद से यानी एक से 15 अक्टूबर के बीच सामान्य से 95 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अगले 5-6 दिन तक भी बारिश के आसार नहीं है। भाखड़ा बांध का जलाशय 36 फीट खाली भारत की सबसे बड़ी बहु उद्देशीय जल विद्युत परियोजना भाखड़ा बांध का जलाशय 11 मीटर यानी 36 फीट से ज्यादा खाली पड़ा है। पार्वती-2 प्रोजेक्ट का जलाशय लगभग 118 फीट, मलाणा-1 का जलाशय 45 फीट और पौंग डेम का जलाशय भी लगभग 26 फीट खाली पड़ा है। मानसून विड्रा होने के बाद हर रोज बांधों के जलाशय में जल स्तर धीरे धीरे कम होता जा रहा है। इससे उत्तर भारत में जल संकट गहरा सकता है। प्रदेश में जैसे जैसे सर्दी बढ़ रही है। इससे ग्लेशियर पिघलने भी बंद हो रहे है। इससे नदियों में वाटर लेवल और गिरेगा और बिजली उत्पादन के लिए पानी की कमी खलनी शुरू होगी। सर्दियों में 15-20% रह जाता है विद्युत उत्पादन बता दें कि सर्दियों में ग्लेशियर जमने के बाद नदी नालों में जल स्तर गिर जाता है। इससे हिमाचल में कुल क्षमता का मुश्किल से 15 से 20 प्रतिशत विद्युत उत्पादन हो पाता है। जाहिर है कि जो बांध पहले ही पूरी तरह नहीं भर पाए, आने वाले दिनों में जब ग्लेशियर पिघलने बंद होंगे, इससे बांधों में जल स्तर और तेजी से गिरेगा।
लुधियाना में ड्रग ओवरडोज से युवक की मौत,VIDEO:दोस्तों ने दिया नशा,बेसुध हुआ तो सिर पत्थर पर पटकने लगा,पोस्टमॉर्टम में होगा खुलासा
लुधियाना में ड्रग ओवरडोज से युवक की मौत,VIDEO:दोस्तों ने दिया नशा,बेसुध हुआ तो सिर पत्थर पर पटकने लगा,पोस्टमॉर्टम में होगा खुलासा पंजाब के लुधियाना में ड्रग ओवरडोज से 19 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। ओवरडोज के बाद किस तरह युवक ने दम तोड़ा इसकी वीडियो भी लोगों ने बनाई। रूह कंपाने वाली इस वीडियो ने पुलिस के दावों को कटघरे में खड़ा कर दिया है जो नशा खत्म करने का दावा करते है। मरने वाले युवक का नाम दीपक (19) है। मृतक दीपक राहों रोड का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आज दीपक का पोस्टमॉर्टम होगा जिसमें मौत के असल कारणों का पता चलेगा। लोगों ने बनाई वीडियो मामला न्यू बाजवा नगर का है। जहां दो दोस्तों ने अपने साथी को ओवरडोज दी, जब वो बेसुध हो गया तो उसका सिर पत्थरों पर पटकने लगे। ये सारा मामला पास के लोगों ने अपने कैमरों में रिकार्ड कर लिया। लोगों को देखकर दोनों साथी फरार हो गए। युवक को बेसुध हालत में पड़ा देख लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। पुलिस कर्मचारियों की मदद से बेसुध युवक को डॉक्टर के पास पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृतक करार दे दिया। होश में लाने के लिए जमीन पर सिर पटकने लगा दोस्त
इलाके लोगों के मुताबिक न्यू बाजवा नगर के खाली प्लाट में युवक नशा करने के लिए आते हैं। जिनमें दीपक भी आया था। उसके साथ उसके दो और दोस्त थे, जोकि पहले ही नशे में थे। प्लाट में आने के बाद उन्होंने पहले खुद एक-एक इंजेक्शन लगाया और फिर दीपक को इंजेक्शन लगाने लगे। दीपक को इंजेक्शन जैसे ही लगाया, तो दीपक को झटका लगा और वो पीछे की तरफ गिर गया। जिसके बाद उसे सांस मुश्किल से आने लगी। दीपक के दोस्त नशे में इस कदर चूर थे कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। उनमें से एक ने दीपक का सिर पकड़ा और उसे नीचे पटकने लगे, उन्हें ये भी पता नहीं चला कि नीचे पत्थर है, वो लगातार उसका सिर पटक रहे थे, लेकिन वो होश में नहीं आ रहा था। दीपक के दोस्त को जब उसकी वीडियो बनने का पता चला तो वह खुद अपना हाथ माथे पर जोर-जोर से मारने लगा। उसने दीपक पर काफी पानी भी डाला लेकिन वह नहीं उठा। दीपक के दोस्त ने वीडियो बनाने वाले लोगों को भी धमकियां दी। नशेड़ियों से लोग परेशान
कारोबारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि आए दिन प्लाट में लोग नशा करने के लिए आते हैं। पुलिस इलाके में गश्त करती है और कई बार नशेड़ियों को पकड़कर भी गई है। लेकिन हालात हैं कि टस से मस नहीं होते। बावजूद इसके लोग प्लाट में नशेड़ियों का तांता लगा रहता है। यही नशेड़ी इलाके में लूटपाट की वारदातें करते है। पुलिस को रुटीन में खाली प्लाटो में चक्कर लगाने चाहिए। इस मामले संबंधी थाना डिवीजन नंबर 4 के एएसआई जसविंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।