पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने मोहाली जिले के डेराबस्सी, लालडू और जीरकपुर के अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द 1,000 नए डॉक्टरों की भर्ती करने जा रही है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और इससे स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी। डॉ. बलबीर सिंह ने अस्पतालों में मौजूद मरीजों और आम लोगों से सीधा फीडबैक लिया। उन्होंने ओपीडी पर्ची लेने वालों से कतारों में लगने वाले समय और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लैब टेस्ट और दवाइयों की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है और मरीजों को बेहतर सेवाएं देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि अधिकांश सीएचसी और एसडीएच में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग और बच्चों के डॉक्टर तैनात हैं। वहीं, नेत्र रोग, ईएनटी और त्वचा रोग विशेषज्ञों को साप्ताहिक रोस्टर के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री बोले- अतिरिक्त स्टाफ की जरूरत लालडू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आधारभूत ढांचा अच्छा है, लेकिन सेवाओं में सुधार के लिए अतिरिक्त स्टाफ की जरूरत है, जिस पर कार्रवाई की जाएगी। डेराबस्सी में स्टाफ की कोई कमी नहीं है, लेकिन भवन की जगह कम है, जिसे लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा। जीरकपुर अस्पताल में उन्होंने लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सहित अन्य चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा की। नर्सिंग स्टाफ की कमी पर भी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन पदों को भरने के लिए काम कर रही है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने मोहाली जिले के डेराबस्सी, लालडू और जीरकपुर के अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द 1,000 नए डॉक्टरों की भर्ती करने जा रही है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और इससे स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी। डॉ. बलबीर सिंह ने अस्पतालों में मौजूद मरीजों और आम लोगों से सीधा फीडबैक लिया। उन्होंने ओपीडी पर्ची लेने वालों से कतारों में लगने वाले समय और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लैब टेस्ट और दवाइयों की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है और मरीजों को बेहतर सेवाएं देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि अधिकांश सीएचसी और एसडीएच में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग और बच्चों के डॉक्टर तैनात हैं। वहीं, नेत्र रोग, ईएनटी और त्वचा रोग विशेषज्ञों को साप्ताहिक रोस्टर के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री बोले- अतिरिक्त स्टाफ की जरूरत लालडू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आधारभूत ढांचा अच्छा है, लेकिन सेवाओं में सुधार के लिए अतिरिक्त स्टाफ की जरूरत है, जिस पर कार्रवाई की जाएगी। डेराबस्सी में स्टाफ की कोई कमी नहीं है, लेकिन भवन की जगह कम है, जिसे लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा। जीरकपुर अस्पताल में उन्होंने लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सहित अन्य चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा की। नर्सिंग स्टाफ की कमी पर भी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन पदों को भरने के लिए काम कर रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
