<p style=”text-align: justify;”><strong>Operation Sindoor:</strong> पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारतीय सेना ने सोमवार (12 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वहीं अब इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को देश का उत्साह बढ़ाने वाला बताया. साथ ही शौर्य बढ़ाने वाली कविता भी सुनाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मनोज तिवारी ने कहा, “मैंने अभी भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस को सुना. प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक एक शब्द उत्साह बढ़ाने वाले हैं. नए देश का परिचय है. इससे देश को लोगों को जरूरी जानकारी और सच्चाई प्राप्त हुई है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Watch: BJP MP Manoj Tiwari says, “Just now the Indian Army’s press conference happened. Every word of it was filled with energy and enthusiasm, it presented a new image of India. The press conference began with a few powerful lines, a poem that I want to recite in full…” <a href=”https://t.co/g4PL4BgNY4″>pic.twitter.com/g4PL4BgNY4</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1921880950859874509?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 12, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मनोज तिवारी ने सुनाई कविता</strong><br />उन्होंने कविता सुनाई, “याचना नहीं अब रण होगा, संग्राम बड़ा भीषण होगा. अब तो सहते आए हैं अब और नहीं सह पाएंगे. हिंसा से अब तक दूर रहे और अब नहीं रह पाएंगे. मारेंगे या मर जाएंगे जन-जन का ये ही प्रण होगा. हमने देखा है आसमान से टूटते हुए तारों को, लुटती अस्मत माताओं की, यतीम बच्चों बेचाओं को. असहाय नहीं अब द्रौपदी भीम, अब न तो चीरहरण होगा. आतंक की आंधी के समक्ष, उम्मीद के दीप जलाए हैं. तूफानों से लड़ने के लिए सीना फौलादी लाएंगे. भारत माता की पावन भूमि पर फिर से जन गण मन होगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पाकिस्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर दुनिया हंस रही'</strong><br />उन्होंने कहा, “इस कॉन्फ्रेंस में तुर्की-चीनी ड्रोन मिसाइल का जो हश्र हुआ है, वो भी एक जरूरी सूचनाए हैं. वहीं पाकिस्तानी सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पूरी दुनिया हंस रही है. मेरे भारत के सभी भाई बहन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जो सूचना, सच्चाई और गहराई है उसको समझना है क्योंकि आतंकवाद को जड़ से मिटाने की तैयारी है <a title=”ऑपरेशन सिंदूर” href=”https://www.abplive.com/topic/operation-sindoor” data-type=”interlinkingkeywords”>ऑपरेशन सिंदूर</a> अभी जारी है.”</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Operation Sindoor:</strong> पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारतीय सेना ने सोमवार (12 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वहीं अब इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को देश का उत्साह बढ़ाने वाला बताया. साथ ही शौर्य बढ़ाने वाली कविता भी सुनाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मनोज तिवारी ने कहा, “मैंने अभी भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस को सुना. प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक एक शब्द उत्साह बढ़ाने वाले हैं. नए देश का परिचय है. इससे देश को लोगों को जरूरी जानकारी और सच्चाई प्राप्त हुई है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Watch: BJP MP Manoj Tiwari says, “Just now the Indian Army’s press conference happened. Every word of it was filled with energy and enthusiasm, it presented a new image of India. The press conference began with a few powerful lines, a poem that I want to recite in full…” <a href=”https://t.co/g4PL4BgNY4″>pic.twitter.com/g4PL4BgNY4</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1921880950859874509?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 12, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मनोज तिवारी ने सुनाई कविता</strong><br />उन्होंने कविता सुनाई, “याचना नहीं अब रण होगा, संग्राम बड़ा भीषण होगा. अब तो सहते आए हैं अब और नहीं सह पाएंगे. हिंसा से अब तक दूर रहे और अब नहीं रह पाएंगे. मारेंगे या मर जाएंगे जन-जन का ये ही प्रण होगा. हमने देखा है आसमान से टूटते हुए तारों को, लुटती अस्मत माताओं की, यतीम बच्चों बेचाओं को. असहाय नहीं अब द्रौपदी भीम, अब न तो चीरहरण होगा. आतंक की आंधी के समक्ष, उम्मीद के दीप जलाए हैं. तूफानों से लड़ने के लिए सीना फौलादी लाएंगे. भारत माता की पावन भूमि पर फिर से जन गण मन होगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पाकिस्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर दुनिया हंस रही'</strong><br />उन्होंने कहा, “इस कॉन्फ्रेंस में तुर्की-चीनी ड्रोन मिसाइल का जो हश्र हुआ है, वो भी एक जरूरी सूचनाए हैं. वहीं पाकिस्तानी सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पूरी दुनिया हंस रही है. मेरे भारत के सभी भाई बहन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जो सूचना, सच्चाई और गहराई है उसको समझना है क्योंकि आतंकवाद को जड़ से मिटाने की तैयारी है <a title=”ऑपरेशन सिंदूर” href=”https://www.abplive.com/topic/operation-sindoor” data-type=”interlinkingkeywords”>ऑपरेशन सिंदूर</a> अभी जारी है.”</p> दिल्ली NCR सीजफायर पर योगेंद्र यादव का बड़ा बयान, ‘युद्ध रुकने से दिल को राहत है, सिर झुकने से…’
ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस, BJP नेता मनोज तिवारी बोले- ‘याचना नहीं अब रण…’
