मोहाली में दो प्रॉपर्टी कारोबारियों की एक्सीडेंट में मौत:फार्रच्यूनर और स्कोडा कार में हुई टक्कर, पूर्व सेहत मंत्री के करीबी हैं मृतक

मोहाली में दो प्रॉपर्टी कारोबारियों की एक्सीडेंट में मौत:फार्रच्यूनर और स्कोडा कार में हुई टक्कर, पूर्व सेहत मंत्री के करीबी हैं मृतक

पंजाब के मोहाली में दर्दनाक हादसा हुआ है। एक फार्रच्यूनर कार की स्कोडा से टक्कर हो गई। हादसे में स्कोडा सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि फार्रच्यूनर सवार मौके से फरार हाे गया। मृतकों की पहचान गुरबंस सिंह राजा ढिल्लों (48) व दलजीत सिंह (43) के रूप में हुई है। दोनों प्रॉपर्टी कारोबारी थे, वह मूलरूप से तपा के रहने वाले थे और पूर्व सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के करीबी थे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि फार्रच्यूनर कार सवार को जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा। ऐसे हुआ था यह हादसा जानकारी के मुताबिक यह हादसा रात रविवार रात साढ़े दस बजे का है। तेज रफ्तार फार्रच्यूनर कार ने स्कोडा सवार कार को टक्कर मार दी । स्कोडा कार के कंडक्टर साइड को हिट किया गया। जिससे कार सवार दोनों प्रॉपर्टी कारोबारियों की मौत हो गई। फार्रच्यूनर कार एयरपोर्ट से लांडरा की तरफ जा रही थी, जबकि स्कोडा सेक्टर-79 की तरफ जा रही है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देख रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि मौके पर कार कोन चल रहा था। पंजाब के मोहाली में दर्दनाक हादसा हुआ है। एक फार्रच्यूनर कार की स्कोडा से टक्कर हो गई। हादसे में स्कोडा सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि फार्रच्यूनर सवार मौके से फरार हाे गया। मृतकों की पहचान गुरबंस सिंह राजा ढिल्लों (48) व दलजीत सिंह (43) के रूप में हुई है। दोनों प्रॉपर्टी कारोबारी थे, वह मूलरूप से तपा के रहने वाले थे और पूर्व सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के करीबी थे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि फार्रच्यूनर कार सवार को जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा। ऐसे हुआ था यह हादसा जानकारी के मुताबिक यह हादसा रात रविवार रात साढ़े दस बजे का है। तेज रफ्तार फार्रच्यूनर कार ने स्कोडा सवार कार को टक्कर मार दी । स्कोडा कार के कंडक्टर साइड को हिट किया गया। जिससे कार सवार दोनों प्रॉपर्टी कारोबारियों की मौत हो गई। फार्रच्यूनर कार एयरपोर्ट से लांडरा की तरफ जा रही थी, जबकि स्कोडा सेक्टर-79 की तरफ जा रही है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देख रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि मौके पर कार कोन चल रहा था।   पंजाब | दैनिक भास्कर