पंजाब के मोहाली में एयरपोर्ट रोड कुंबड़ा पर खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने देश विरोधी नारे लिखवाए हैं। इन नारों में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाते हुए उन्हें “हिंदू आतंकवादी” बताया गया। पन्नू ने अपना वीडियो जारी कर सिख युवाओं से 17 नवंबर को पंजाब में अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद करने का आह्वान किया है। आतंकी पन्नू ने अपना ये वीडियो जारी कर बीते दिनों प्रवासियों की हाथों कत्ल किए गए युवक की हत्या मामले में लोगों को भड़काने का प्रयास भी किया है। पन्नू ने वीडियो में कहा कि इन हिंदू आतंकियों की जड़ें आयोध्या से हिलानी पड़ेंगी। आज खालिस्तानी समर्थकों ने नारे लिखवाएं हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को हिंदू आतंकी कहा है। 17 नवंबर को अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद रहेगा। इन हिंदू आतंकियों ने बच्चों को छीन कर कत्ल करना है। सामने उनकी लाशें पड़ी हैं। पंजाब इंडीपेंडेंट रेफरेंडम अंधेरी की तरह आपकी तरफ आ रहा है। ये पंजाब की धरती को भारत के कब्जे से हटाएगा। पन्नू की धमकी में तीन बड़ी बातें 1. प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं को निशाना बनाना पन्नू ने अपने बयान में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को “हिंदू आतंकवादी” कहकर उकसाने वाले आरोप लगाए। इसके साथ, उन्होंने हिंदुत्व विचारधारा को “हिंसक” बताते हुए इसे अयोध्या से उखाड़ने की बात कही। यह बयान सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और सिख समुदाय को भड़काने का प्रयास है। जिसे SFJ द्वारा खालिस्तान आंदोलन के समर्थन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। 2. एयरपोर्ट बंद करने का आह्वान पन्नू ने वीडियो के माध्यम से 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बंद करने की योजना का ऐलान किया। यह कदम पंजाब के आर्थिक और सामाजिक ढांचे को बाधित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। SFJ ने इस आंदोलन को खालिस्तान जनमत संग्रह से जोड़ते हुए इसे सिख समुदाय की “आजादी” का रास्ता बताया है। इस तरह की कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रही हैं। 3. प्रवासियों की हत्या का संदर्भ और सांप्रदायिकता भड़काना पन्नू ने हाल ही में प्रवासियों के हाथों कथित तौर पर हुई सिख युवाओं की हत्या का जिक्र करते हुए इसे “हिंदू आतंकवाद” से जोड़ा। उन्होंने इस घटना का इस्तेमाल सांप्रदायिक विद्वेष बढ़ाने और लोगों को भड़काने के लिए किया। इस प्रकार की बयानबाजी पंजाब की शांति और सामुदायिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करती है। पहले भी एयरपोर्ट बंद रखने की दे चुका धमकी 17 नवंबर को अमृतसर-चंडीगढ़ बंद रखने की ये धमकी 8 दिन पहले भी खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी थी। तब पन्नू ने सिख कर्मियों को एयरपोर्ट में कृपाण ना पहनने के आदेश के खिलाफ वीडियो वायरल किया था। जिसमें पन्नू ने कहा था- भारत सरकार आने वाले दिनों में दस्तार (पगड़ी) पर भी प्रतिबंध लगा सकती है। इसके बाद सिखों को अपने धार्मिक प्रतीकों को घर में पहनने पर भी भारत सरकार रोक सकती है। पन्नू ने पंजाब के युवाओं को भड़काने की कोशिश की है, और रोष में 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट्स को बंद करवाने की बात कही है। 2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है। पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया। पन्नू पर करीब 12 केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी SFJ और पन्नू के खिलाफ भारत में 12 मामले दर्ज हैं। इनमें पंजाब में देशद्रोह के 3 मामले भी शामिल हैं। पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए डोजियर में SFJ द्वारा कई वर्षों से सोशल मीडिया पर विभिन्न अलगाववादी पोस्ट के बारे में जानकारी दी गई थी। इनमें वह आतंकियों का समर्थन करता था। पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। इसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर वह पंजाब-हरियाणा में सरकारी इमारतों में खालिस्तानी झंडा भी लगवा चुका है। इसके अलावा हाल ही में G20 मीटिंग के दौरान दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर लिखे खालिस्तानी नारे भी पन्नू के कहने पर ही लिखे गए थे। पन्नू सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को अपने झांसे में लेता है और फिर उन्हें भारत के ही खिलाफ भड़का देता है। पंजाब के मोहाली में एयरपोर्ट रोड कुंबड़ा पर खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने देश विरोधी नारे लिखवाए हैं। इन नारों में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाते हुए उन्हें “हिंदू आतंकवादी” बताया गया। पन्नू ने अपना वीडियो जारी कर सिख युवाओं से 17 नवंबर को पंजाब में अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद करने का आह्वान किया है। आतंकी पन्नू ने अपना ये वीडियो जारी कर बीते दिनों प्रवासियों की हाथों कत्ल किए गए युवक की हत्या मामले में लोगों को भड़काने का प्रयास भी किया है। पन्नू ने वीडियो में कहा कि इन हिंदू आतंकियों की जड़ें आयोध्या से हिलानी पड़ेंगी। आज खालिस्तानी समर्थकों ने नारे लिखवाएं हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को हिंदू आतंकी कहा है। 17 नवंबर को अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद रहेगा। इन हिंदू आतंकियों ने बच्चों को छीन कर कत्ल करना है। सामने उनकी लाशें पड़ी हैं। पंजाब इंडीपेंडेंट रेफरेंडम अंधेरी की तरह आपकी तरफ आ रहा है। ये पंजाब की धरती को भारत के कब्जे से हटाएगा। पन्नू की धमकी में तीन बड़ी बातें 1. प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं को निशाना बनाना पन्नू ने अपने बयान में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को “हिंदू आतंकवादी” कहकर उकसाने वाले आरोप लगाए। इसके साथ, उन्होंने हिंदुत्व विचारधारा को “हिंसक” बताते हुए इसे अयोध्या से उखाड़ने की बात कही। यह बयान सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और सिख समुदाय को भड़काने का प्रयास है। जिसे SFJ द्वारा खालिस्तान आंदोलन के समर्थन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। 2. एयरपोर्ट बंद करने का आह्वान पन्नू ने वीडियो के माध्यम से 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बंद करने की योजना का ऐलान किया। यह कदम पंजाब के आर्थिक और सामाजिक ढांचे को बाधित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। SFJ ने इस आंदोलन को खालिस्तान जनमत संग्रह से जोड़ते हुए इसे सिख समुदाय की “आजादी” का रास्ता बताया है। इस तरह की कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रही हैं। 3. प्रवासियों की हत्या का संदर्भ और सांप्रदायिकता भड़काना पन्नू ने हाल ही में प्रवासियों के हाथों कथित तौर पर हुई सिख युवाओं की हत्या का जिक्र करते हुए इसे “हिंदू आतंकवाद” से जोड़ा। उन्होंने इस घटना का इस्तेमाल सांप्रदायिक विद्वेष बढ़ाने और लोगों को भड़काने के लिए किया। इस प्रकार की बयानबाजी पंजाब की शांति और सामुदायिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करती है। पहले भी एयरपोर्ट बंद रखने की दे चुका धमकी 17 नवंबर को अमृतसर-चंडीगढ़ बंद रखने की ये धमकी 8 दिन पहले भी खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी थी। तब पन्नू ने सिख कर्मियों को एयरपोर्ट में कृपाण ना पहनने के आदेश के खिलाफ वीडियो वायरल किया था। जिसमें पन्नू ने कहा था- भारत सरकार आने वाले दिनों में दस्तार (पगड़ी) पर भी प्रतिबंध लगा सकती है। इसके बाद सिखों को अपने धार्मिक प्रतीकों को घर में पहनने पर भी भारत सरकार रोक सकती है। पन्नू ने पंजाब के युवाओं को भड़काने की कोशिश की है, और रोष में 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट्स को बंद करवाने की बात कही है। 2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है। पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया। पन्नू पर करीब 12 केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी SFJ और पन्नू के खिलाफ भारत में 12 मामले दर्ज हैं। इनमें पंजाब में देशद्रोह के 3 मामले भी शामिल हैं। पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए डोजियर में SFJ द्वारा कई वर्षों से सोशल मीडिया पर विभिन्न अलगाववादी पोस्ट के बारे में जानकारी दी गई थी। इनमें वह आतंकियों का समर्थन करता था। पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। इसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर वह पंजाब-हरियाणा में सरकारी इमारतों में खालिस्तानी झंडा भी लगवा चुका है। इसके अलावा हाल ही में G20 मीटिंग के दौरान दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर लिखे खालिस्तानी नारे भी पन्नू के कहने पर ही लिखे गए थे। पन्नू सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को अपने झांसे में लेता है और फिर उन्हें भारत के ही खिलाफ भड़का देता है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में छुट्टी पर आए अग्निवीर ने लूटी कार:उत्तर प्रदेश से लेकर आया हथियार, भाई के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम
पंजाब में छुट्टी पर आए अग्निवीर ने लूटी कार:उत्तर प्रदेश से लेकर आया हथियार, भाई के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम पंजाब के मोहाली में तीन आरोपियों ने गन पॉइंट पर एक टैक्सी लूट की वारदात को अंजाम दिया। मुख्य आरोपी बतौर अग्निवीर जवान है। उसने अपने भाई और एक साथी के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इशमीत सिंह जो कि 2022 से अग्निवीर के तौर पर भर्ती हुआ था। दूसरा आरोपी प्रभप्रीत सिंह जो कि इशमीत सिंह का भाई है, जबकि एक उसका दोस्त बलकार सिंह के रूप में हुई है। तीनों पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले हैं। 2 महीने पहले आया था छुट्टी मामले में मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि मुख्य आरोपी इशमीत सिंह 2 महीने पहले छुट्टी पर आया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। वह वेस्ट बंगाल में तैनात था। वहां से आते समय इसने रास्ते से उत्तर प्रदेश के कानपुर से अवैध हथियार खरीदे थे। यह उन अवैध हथियारों से ही लूटपाट की घटनाओं को वारदात देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक डिजायर टैक्सी, एक एक्टिवा, एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक देसी पिस्तौल और फोन बरामद किए हैं। यह तीनों पिछले 2 महीने से मोहाली जिले के बिलौंगी इलाके में किराये पर रह रहे थे। फर्जी दस्तावेज से बेचते थे चोरी के वाहन तीनों आरोपी फाजिल्का से सिर्फ चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आते थे। यह फाजिल्का से बस या ट्रेन के माध्यम से शाम को मोहाली पहुंचते थे और अपने कमरे पर रुक जाते थे। देर रात फिर यह घटना को अंजाम देकर इसी वाहन के साथ वापस फाजिल्का जाते थे। इनसे बरामद किया गया एक्टिवा और बुलेट मोटरसाइकिल भी चोरी का है। यह जाली नंबर लगाकर आगे इन वाहनों को बेच देते थे। मुख्य आरोपी इशमीत सिंह आर्मी की ट्रेनिंग लेकर इतना शातिर हो गया था कि वह कागजों के साथ भी छेड़छाड़ करता था। यह चोरी किए गए वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचते थे। यह था पूरा मामला जानकारी के अनुसार, मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ को 23 जुलाई को सूचना मिली थी कि, सदर कुराली थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश किस्म के लोग घूम रहे हैं। वह किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस पर मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ ने नाकाबंदी कर तीनों को काबू कर लिया। जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि 20 और 21 जुलाई की रात को मोहाली के चप्पड़चिड़ी में लूटी गई डिजायर टैक्सी कार की घटना को भी उन्होंने ही अंजाम दिया था। इसका पहले से ही मोहाली में मुकदमा दर्ज है।
कपूरथला इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने जुटाए 6.6 करोड़:15 संपत्तियों की ई-नीलामी, बेची गई प्रॉपर्टी में प्लाट और 14 दुकानें शामिल
कपूरथला इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने जुटाए 6.6 करोड़:15 संपत्तियों की ई-नीलामी, बेची गई प्रॉपर्टी में प्लाट और 14 दुकानें शामिल कपूरथला इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने 15 विभिन्न संपत्तियों की ई-नीलामी कर 6 करोड़ 6 लाख 8 हजार रुपए जुटाए हैं। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन गुरपाल सिंह इंडियन ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की जन-समर्थक और विकास-समर्थक नीतियों के कारण ही यह संभव हुआ है। पिछले दिनों हुई ई-नीलामी में एक आवासीय प्लॉट, 14 दुकानें और अन्य संपत्तियां शामिल थीं। उन्होंने बताया कि हाउसिंग और शहरी विकास विभाग के तहत शहरी सुधार ट्रस्ट ने समाज के सभी वर्गों के लोगों को अपने सपनों की संपत्ति खरीदने का अवसर प्रदान किया है। चेयरमैन गुरपाल सिंह ने यह भी कहा कि इन संपत्तियों की नीलामी में आम जनता ने विशेष रूप से रिहायशी प्लॉटों में विशेष रुचि दिखाई है। शहरी ट्रस्ट की विभिन्न योजनाओं के तहत व्यपाक और आवासीय संपत्तियों की नीलामी के दौरान ट्रस्ट ने 15 संपत्तियां बेचने के लिए बोली लगाई गई, जिसमें ट्रस्ट ने सभी 15 संपत्तियां बेचकर करीब 6 करोड़ 6 लाख 8 हजार रुपए जुटाए। ट्रस्ट के चेयरमैन गुरपाल सिंह इंडियन ने कहा कि लोग अब ई-बोली में हिस्सा ले रहे हैं। इससे भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से रोक लग गई है। उन्होंने कहा कि इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट कपूरथला द्वारा शहर का व्यापक विकास किया जा रहा है। इस मौके पर ट्रस्ट कार्यकारी अधिकारी केवलजीत कौर, एसडीओ मनप्रीत सिंह और JE राज कुमार आदि शामिल थे।
पंजाब में ट्रैक्टर रेस के दौरान हादसा:बेकाबू होकर ट्रैक्टर दर्शकों की भीड़ में घुसा, कईयों को रौंदा; 5 की हालत गंभीर; VIDEO सामने आया
पंजाब में ट्रैक्टर रेस के दौरान हादसा:बेकाबू होकर ट्रैक्टर दर्शकों की भीड़ में घुसा, कईयों को रौंदा; 5 की हालत गंभीर; VIDEO सामने आया पंजाब में जालंधर से सटे फगवाड़ा में ट्रैक्टर पर स्टंट से हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर से रेसिंग कर रहे एक शख्स का ट्रैक्टर अचानक से बेकाबू हो गया।उसने रेस देखने के लिए किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। घटना में करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गनीमत रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई। पूरी घटना के कुछ दिल दहला देने वाले वीडियो भी सामने आए हैं। फिलहाल फगवाड़ा पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी फगवाड़ा ने मौके पर पहुंचकर तीन ट्रैक्टर भी जब्त किए हैं। हालांकि घटना में अन्य गिरफ्तारियां अभी बाकी हैं। डीएसपी फगवाड़ा जसप्रीत सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर रेस चल रही थी और उसी दौरान हादसा हो गया। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही पूरी भीड़ मौके से भाग गई। घटनास्थल से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। तीन घायलों को फगवाड़ा और जालंधर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सिलसिलेवार ढंग से देखिए पूरी घटना…. जख्मी बोला- दोस्त के साथ खड़ा था, इतने में हादसा हो गया घटना में जख्मी हुए रतन सिंह ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त साइड पर खड़े होकर ट्रैक्टर की रेस देख रहे थे। ट्रैक्टर की रेस में दो वाहन चल रहे थे। इतने में एक ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और हमारी ओर आने लगा। हम कुछ समझ पाते, इतने में उक्त ट्रैक्टर हमारे ऊपर आ चढ़ा। रतन सिंह ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर का टायर मुझ पर चढ़ गया था, जिससे मेरी टांग टूट गई। उन्हें इलाज के लिए उसका दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचा और मामले की जानकारी पारिवारिक सदस्यों की दी गई। घटना में उसका दोस्त अमित भी गंभीर रूप से जख़्मी हुआ है। DSP बोले- अवैध रूप से चल रही थी ट्रैक्टरों की रेस डीएसपी जसप्रीत सिंह ने कहा- उन्हें सूचना मिली थी फगवाड़ा के गांव डोमेली में अवैध रूप से ट्रैक्टर की रेस चल रही है और उक्त जगह पर हादसा हुआ है। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। चार लोगों को गिरफ्तार किए और तीन ट्रैक्टर कब्जे में लिए गए हैं। वहीं, पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करने जा रही है। डीएसपी जसप्रीत सिंह ने कहा- रेस के लिए किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। ये रेस बिल्कुल अवैध था। ट्रैक्टर चला रहा व्यक्ति भी घटना में जख़्मी हुआ है। डीएसपी ने कहा- सरकार द्वारा इन चीजों को अवैध घोषित किया गया है। इसलिए ऐसा करना पूर्ण रूप से अवैध था। केस में जल्द रेस करवाने वाले कमेटी मेंबरों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।