मोहाली में शराब ठेके पर लूट:हथियारों के दम पर 30 हजार नकदी व शराब ले गए, ठेकेदार का कर्मचारी घायल

मोहाली में शराब ठेके पर लूट:हथियारों के दम पर 30 हजार नकदी व शराब ले गए, ठेकेदार का कर्मचारी घायल

जीरकपुर के साथ लगते बलटाना में हथियारों के दम पर एक शराब ठेके में 4 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान आरोपी करीब 30 हजार की नकदी और मंहगी शराब की बोतलें ले जाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान ठेकेदार का एक कारिंदा भी घायल हो गया। उसे पेट और हाथ में चोट आई है। आरोपियों ने करीब 5 से 7 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। बलटाना चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है। पुलिस का दावा है कि वारदात में शामिल आरोपी जल्दी ही काबू कर लिए जाएंगे। पहले धक्का दिया, फिर पिस्तौल तान दी यह घटना रात 11.35 बजे की है। शराब ठेकेदार के कारिंदे के मुताबिक वह उस दौरान सारा हिसाब किताब करने के बाद ठेके को ताला लगाने की तैयारी कर रहे था। तभी 2 युवक वहां पर आए । इस दौरान वह उसे धक्का देकर ठेके के अंदर ले गए। साथ ही एक ने चाकू और दूसरे ने पिस्तौल उस पर तान दी। इस दौरान उसे कहा कि हाथ ऊपर करो और सारा कैश उनके हवाले कर दो। इस दौरान वह झुके नहीं तो उन्होंने उस उस पर हमला कर दिया। आरोपियों का चाकू उसके हाथ में लगा, जबकि पेट में छर्रे लगे हैं। इतने में उनके दो और साथी वहां पर आ गए। इसके बाद वह जबरदस्ती उसे कैश और शराब बोतले लेकर फरार हो गए। पंजाबी में बात कर रहे थे आरोपी ठेकेदार के कारिंदे के मुताबिक जो आरोपी वारदात में शामिल थे, वह देखने में पंजाबी लगते थे। उनकी उम्र 22 से 24 साल के बीच में थी। वहीं वह आपस में पंजाबी में बात कर रहे थे। घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस द्वारा कुछ स्थानों की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग अपने कब्जे में ली है। ताकि आरोपियों के बारे में पता लगाया जा सकें। हालांकि यह माना जा रहा है कि आरोपियों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया। क्योंकि उन्हें यह पता था कि किस समय ठेका बंद होता है। जीरकपुर के साथ लगते बलटाना में हथियारों के दम पर एक शराब ठेके में 4 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान आरोपी करीब 30 हजार की नकदी और मंहगी शराब की बोतलें ले जाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान ठेकेदार का एक कारिंदा भी घायल हो गया। उसे पेट और हाथ में चोट आई है। आरोपियों ने करीब 5 से 7 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। बलटाना चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है। पुलिस का दावा है कि वारदात में शामिल आरोपी जल्दी ही काबू कर लिए जाएंगे। पहले धक्का दिया, फिर पिस्तौल तान दी यह घटना रात 11.35 बजे की है। शराब ठेकेदार के कारिंदे के मुताबिक वह उस दौरान सारा हिसाब किताब करने के बाद ठेके को ताला लगाने की तैयारी कर रहे था। तभी 2 युवक वहां पर आए । इस दौरान वह उसे धक्का देकर ठेके के अंदर ले गए। साथ ही एक ने चाकू और दूसरे ने पिस्तौल उस पर तान दी। इस दौरान उसे कहा कि हाथ ऊपर करो और सारा कैश उनके हवाले कर दो। इस दौरान वह झुके नहीं तो उन्होंने उस उस पर हमला कर दिया। आरोपियों का चाकू उसके हाथ में लगा, जबकि पेट में छर्रे लगे हैं। इतने में उनके दो और साथी वहां पर आ गए। इसके बाद वह जबरदस्ती उसे कैश और शराब बोतले लेकर फरार हो गए। पंजाबी में बात कर रहे थे आरोपी ठेकेदार के कारिंदे के मुताबिक जो आरोपी वारदात में शामिल थे, वह देखने में पंजाबी लगते थे। उनकी उम्र 22 से 24 साल के बीच में थी। वहीं वह आपस में पंजाबी में बात कर रहे थे। घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस द्वारा कुछ स्थानों की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग अपने कब्जे में ली है। ताकि आरोपियों के बारे में पता लगाया जा सकें। हालांकि यह माना जा रहा है कि आरोपियों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया। क्योंकि उन्हें यह पता था कि किस समय ठेका बंद होता है।   पंजाब | दैनिक भास्कर