मोहाली से प्रोडक्शन वारंट पर फरीदकोट आया नशा तस्कर:गुरप्रीत हत्याकांड में होगी पूछताछ; शूटरों को पैसे उपलब्ध कराने का शक

मोहाली से प्रोडक्शन वारंट पर फरीदकोट आया नशा तस्कर:गुरप्रीत हत्याकांड में होगी पूछताछ; शूटरों को पैसे उपलब्ध कराने का शक

फरीदकोट के गुरप्रीत सिंह हरीनौ हत्याकांड में पुलिस ने मोहाली जेल में बंद नशा तस्कर को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। उसे यहां की अदालत में पेश करके तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी जशन सिंह को कुछ दिन पहले ही मोहाली के थाना सदर खरड़ क्षेत्र से अफीम और ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया गया था। वह कनाडा बेस आतंकी अर्श डल्ला के करीबी गुरजंट सिंह जंटा के लिए कार्य करता है। आरोपी पर शूटरों को पैसे उपलब्ध कराने का शक गुरप्रीत हत्याकांड की पड़ताल के दौरान जशन सिंह की भूमिका भी सामने आई है। उस पर शूटरों को पैसे उपलब्ध करवाए जाने का शक है। इसके आधार पर जिला पुलिस ने जशन सिंह का प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया और उसे मोहाली से फरीदकोट लाकर अदालत में पेश किया। डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में पूछताछ के लिए आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जा रही है। फरीदकोट के गुरप्रीत सिंह हरीनौ हत्याकांड में पुलिस ने मोहाली जेल में बंद नशा तस्कर को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। उसे यहां की अदालत में पेश करके तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी जशन सिंह को कुछ दिन पहले ही मोहाली के थाना सदर खरड़ क्षेत्र से अफीम और ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया गया था। वह कनाडा बेस आतंकी अर्श डल्ला के करीबी गुरजंट सिंह जंटा के लिए कार्य करता है। आरोपी पर शूटरों को पैसे उपलब्ध कराने का शक गुरप्रीत हत्याकांड की पड़ताल के दौरान जशन सिंह की भूमिका भी सामने आई है। उस पर शूटरों को पैसे उपलब्ध करवाए जाने का शक है। इसके आधार पर जिला पुलिस ने जशन सिंह का प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया और उसे मोहाली से फरीदकोट लाकर अदालत में पेश किया। डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में पूछताछ के लिए आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जा रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर