यमुनानगर जिले की 4 विधानसभा सीटों पर आज मतगणना शुरू हो गई है। इसके लिए यमुनानगर ITI को मतगणना केंद्र बनाया गया है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई और अब EVM की गिनती शुरू हो चुकी है। जिले की 4 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। जिसमें जिले में कुल 74.1% मतदान हुआ था। विधानसभा सीटों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा मतदान साढौरा सीट पर 78.5% हुआ जबकि सबसे कम मतदान यमुनानगर सीट पर 67.1% हुआ। मतगणना के लिए ITI केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना से जुड़े अपडेट्स- यमुनानगर जिले की 4 विधानसभा सीटों पर आज मतगणना शुरू हो गई है। इसके लिए यमुनानगर ITI को मतगणना केंद्र बनाया गया है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई और अब EVM की गिनती शुरू हो चुकी है। जिले की 4 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। जिसमें जिले में कुल 74.1% मतदान हुआ था। विधानसभा सीटों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा मतदान साढौरा सीट पर 78.5% हुआ जबकि सबसे कम मतदान यमुनानगर सीट पर 67.1% हुआ। मतगणना के लिए ITI केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना से जुड़े अपडेट्स- हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
चरखी दादरी में नौकरी का झांसा दे 4 लाख हड़पे:महिला बोली-बस पेपर देना, बाकी काम हमारा; अब रुपए मांगने पर मिली धमकी
चरखी दादरी में नौकरी का झांसा दे 4 लाख हड़पे:महिला बोली-बस पेपर देना, बाकी काम हमारा; अब रुपए मांगने पर मिली धमकी हरियाणा के चरखी दादरी शहर निवासी एक महिला द्वारा एक व्यक्ति के साथ मिलकर नौकरी लगवाने के नाम पर राजस्थान निवासी युवक से 4 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। युवक ने चरखी दादरी एसपी को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई करने व उसके रुपए वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित दूसरी संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसपी को दी शिकायत में राजस्थान के उरीका निवासी सुमित ने बताया कि उसने स्टाफ सलेक्शन कमीशन रीजन नोर्थन का फार्म भरा था। बीते 5 मार्च को उसका पेपर था। युवक ने बताया कि ऑनलाइन पेपर के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र आने के बाद उसके गांव का एक व्यक्ति उसके घर पर आया और उसने उसके पिता से कहा कि वह आपके लड़के को नौकरी लगवा देगा जिसके बदले 8 लाख रुपए लगेंगे। उसने बताया कि गांव का होने के कारण उन्होंने इस व्यक्ति पर विश्वास कर लिया और हामी भर दी। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उन्हें चरखी दादरी शहर निवासी एक महिला से 2 मार्च को मिलवाया और बताया कि उक्त महिला की आगे जानकारी है और वह उसका पेपर हैक करवा देगी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद उसके पिता गांव के एक व्यक्ति को साथ ले जाकर चरखी दादरी शहर निवासी महिला को 4 लाख रुपए दे दिए। पूरी घटना की विडियो उसके पिता ने फोन से बना ली। उसने बताया कि रुपए लेने के बाद उक्त महिला ने उसके पिता से कहा कि अब आप अपने लड़के को पेपर देने के लिए भेज देना बाकी काम अब उनका है और बचे हुए 4 लाख रुपए नौकरी लगने के बाद दे देना। सुमित ने बताया कि पेपर का रिजल्ट आया तो वह पास नहीं हुआ। जिसके बाद बार-बार रुपए मांगने पर भी रुपए वापस नहीं दिए और आगे से रुपए वापस आने पर लौटाने की बात कहते रहे। युवक का आरोप है कि उक्त लोग रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने दादरी एसपी को शिकायत देकर उक्त दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जींद में गैस रिसाव से लगी भीषण आग:धमाके से फटा फ्रीज का कंप्रेशर, 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे, रोहतक PGI रेफर
जींद में गैस रिसाव से लगी भीषण आग:धमाके से फटा फ्रीज का कंप्रेशर, 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे, रोहतक PGI रेफर जींद शहर के कुम्हारन मोहल्ले में स्थित एक मकान में वीरवार को गैस रिसाव होने से आग लग गई। इसमें दंपत्ति समेत परिवार के तीन लोग झुलस गए। आग भड़कने के कारण घर में रखे फ्रिज का कम्प्रेसर भी फट गया। आग में झुलसे लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। मकान में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की सहायता से काबू पाया गया है। गैस रिसाव होने से हुआ हादसा वीरवार सुबह कुम्हारन मोहल्ला में रहने वाली बबली रसोई गैस में चाय बना रही थी। इस दौरान रसोई में गैस लीक हो गई। बबली को गैस रिसाव का पता नहीं चला। जैसे ही बबली ने माचिस की तीली जलाई तो गैस रिसाव से धमका हो गया और आग लग गई। शोर मचाने पर उसका बेटा अमित और पुत्रवधु आरती मौके पर पहुंच गए और आग की लपटों से घिरी बबली को बचाने लगे। उसी दौरान रसोई में रखे फ्रीज का कंप्रेशर भी फट गया और उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे धमाके की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य तथा पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने आग की लपटों से घिरे तीनों लोगों को बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर हालत देख पीजाआई रोहतक रेफर कर दिया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक रसोई में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। घायल बबली की देवरानी कमला ने बताया कि गैस रिसाव के कारण रसोई में आग लगी है, जिसमें उसकी जेठानी, बेटा, पुत्रवधु झुलस गए है।
हरियाणा में सलमान को धमकाने वालों ने मांगी रंगदारी:गैंगस्टर गोदारा ने मांगी 2 करोड़ की फिरौती, मेडिकल संचालक को वॉयस मैसेज भेजकर धमकाया
हरियाणा में सलमान को धमकाने वालों ने मांगी रंगदारी:गैंगस्टर गोदारा ने मांगी 2 करोड़ की फिरौती, मेडिकल संचालक को वॉयस मैसेज भेजकर धमकाया अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद चर्चा में आए गैंगस्टर रोहित गोदारा ने अब हरियाणा के हिसार को अपना निशाना बनाया है। वह लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी है। हिसार में सेक्टर 16-17 निवासी और शारदा अस्पताल के मेडिकल स्टोर के संचालक राजेंद्र शर्मा से रोहित गोदारा ने 2 करोड़ की फिरौती मांगी है। राजेंद्र शर्मा को रोहित गोदारा के नाम से व्हाट्सएप पर एक वॉयस मैसेज मिला है। ‘लाइन पर आजा नहीं तो ध्यान रखना कुत्ता भी कोनी छोड़े’ जिसमें कहा गया है कि ” राजेंद्र क्या हाल चाल है। रोहित गोदारा बोलू हूं। इतनी हिम्मत होगी कै, दो – दो नंबर ब्लॉक करे, 2 करोड़ की फरौती खातर (कारण) फोन करा है। पता कर लिए लाइन पर आजा, नहीं तो घर परिवार में ध्यान रखना कुत्ता भी कोनी छोड़े, मार्केट में पता कर लिए ब्लॉक करें तै क्या होएवे है। 2 दिन का टाइम है, 2 दिन में ना करिए फिर बातऊंगा, ब्लॉक करां तै कै होवे, दो दिना में बताइए”। राजेंद्र शर्मा ने सिविल लाइंस थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं यह वॉयस मैसेज किसी की शरारत तो नहीं है। एसपी दीपक सहारण का कहना है कि साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। जल्द ही पता चल जाएगा कि धमकी देने वाला कौन है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में भी शामिल हिसार में मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण सर का रहने वाला है। वह कई सालों से अपराध की दुनिया में जाना-पहचाना नाम है। रोहित गोदारा राजस्थान में ही व्यापारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ रुपये तक की रंगदारी मांग चुका है। उस पर सीकर में गैंगस्टर राजू तेहट की हत्या का भी आरोप है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था। रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के लिए काम करता है। खबरों की मानें तो वह 13 जून 2022 को फर्जी पासपोर्ट पर दिल्ली से दुबई भाग गया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रोहित गोदारा फिलहाल कनाडा में है। 24 जून को हिसार में शोरूम पर फायरिंग कर फैलाई थी दहशत इससे पहले 24 जून को दिनदहाड़े बाइक सवार 3 बदमाशों ने हिसार के ऑटो मार्केट में महिंद्रा शोरूम पर करीब 30 फायर किए और 5 करोड़ रुपये की रंगदारी( फिरौती) मांगते हुए नोट फेंका था। इसके बाद बदमाशों ने दो अन्य व्यापारियों से 2-2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। व्यापारियों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहले ऑटो मार्केट और फिर हिसार बंद कर दिया था। 12 जुलाई को एसटीएफ और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने फायरिंग के आरोपी आशीष उर्फ लालू, सन्नी खरड़ और विक्की को खरखौदा में एनकाउंटर में मार गिराया था। मामले के मुख्य आरोपी काला खैरमपुर को एसटीएफ ने विदेश से डिपोर्ट करवाकर गिरफ्तार किया था। व्यापार मंडल प्रधान ने एसपी से की बात हरियाणा व्यापार मंडल प्रधान बजरंग दास गर्ग ने बताया कि शारदा अस्पताल के मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी मांगी गई है। रोहित गोदारा के नाम से धमकी भरा वॉयस मैसेज आया है। मेडिकल स्टोर संचालक अशोक शर्मा से बात की गई है और इसके बाद एसपी दीपक सहारण से भी बात की है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे कौन है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को जल्द ही सुलझा लेंगे। व्यापार मंडल मेडिकल स्टोर संचालक के साथ खड़ा है।