यमुनानगर में जमीन के रिकॉर्ड सुधार और बिक्री के नाम पर एक विधवा और उनके बेटे से 40 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। महिला व उसके बेटे को उनकी 4 कनाल 8 मरले जमीन का रिकॉर्ड सुधार कराकर उसे 1 करोड़ रुपए में बेचने का लालच देकर ठगा है। आरोपी पैसे वापस मांगने पर मां-बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मां-बेटे ने एसपी को शिकायत देकर उनके 40 लाख रुपए वापस दिलवाने और जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। आरोपियों को अधिकारी बताकर लगाया चुना गांव सारण निवासी रोशनी देवी (63) और पुत्र जितेंद्र पाल ने पुलिस को बताया कि गांव कलावड़ में उनकी 4 कनाल 8 मरले जमीन के रिकॉर्ड में सुधार और इसे 1 करोड़ रुपए में बेचने का लालच देकर उनसे धोखाधड़ी की। मुख्य आरोपी देश राज कश्यप, जो गांव का ही निवासी है। एक दिन कुछ लोगों को लेकर उनके घर आया। इन लोगों में रोहित मंगला जिसे उसने तहसीलदार का पुत्र बताया, बलबीर को डीसी ऑफिस में बड़ा अधिकारी बताया, अमित कुमार को बड़ा सेठ, गुरमीत सिंह को पुलिस अधिकारी और जीत का भी अधिकारी होने का दावा किया। साथ में और लोग भी थे। विभिन्न माध्यमों से लिए 40 लाख रुपए आरोपियों ने कहा कि वह उनकी जमीन का रिकॉर्ड ठीक कराकर उसे करोड़ों में बिकवा देंगे। लेकिन इसके लिए 5 लाख रुपए शुरू में देने होंगे। विश्वास में आकर रोशनी देवी और जितेंद्र ने अपना प्लॉट बेचकर 4.51 लाख रुपए दिए। इसके बाद दोषियों ने तहसीलदार, हाई कोर्ट में केस और निशानदेही के बहाने समय-समय पर 7.50 लाख, 10 लाख, और 8 लाख रुपए ऐंठ लिए। धीरे-धीरे 40 लाख रुपए विभिन्न माध्यमों जैसे नकद, गुगल-पे और बैंक ट्रांसफर के जरिए आरोपियों को दिए गए। कुछ पैसे आरोपियों ने नीरज निवासी थाना छप्पर, पवन निवासी सरस्वती कॉलोनी, अंजू मन अंसारी मिस्त्री और खालसा दीप मोबाइल वाले के खाते में डलवाए। पैसे का इंतजाम करने के लिए मकान तक गिरवी रखा, उधार लिया और विदेश में नौकरी करने वाले बेटे से भी पैसे मंगवाए। कोर्ट केस की फर्जी नकल दी दोषियों ने हाई कोर्ट केस की फर्जी नकल दी और कहा कि जमीन का कब्जा जल्द मिलेगा, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी उनके हाथ कुछ नहीं लगा। अब जब काम की प्रगति पूछते हैं तो आरोपी धमकी देते हैं कि मां-बेटे का कत्ल करवा देंगे। मामले की जांच कर ही पुलिस थाना छप्पर पुलिस स्टेशन से मामले की जांच अधिकारी ASI जगतार सिंह ने बताया कि रोशनी देवी की शिकायत पर देश राज, रोहित मंगला, बलबीर, अमित कुमार, गुरमीत, जीत, नीरज कुमार, पवन कुमार, अंजू मन अंसारी मिस्त्री टाईल व खालसा दीप दुकानदार के नाम मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है यमुनानगर में जमीन के रिकॉर्ड सुधार और बिक्री के नाम पर एक विधवा और उनके बेटे से 40 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। महिला व उसके बेटे को उनकी 4 कनाल 8 मरले जमीन का रिकॉर्ड सुधार कराकर उसे 1 करोड़ रुपए में बेचने का लालच देकर ठगा है। आरोपी पैसे वापस मांगने पर मां-बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मां-बेटे ने एसपी को शिकायत देकर उनके 40 लाख रुपए वापस दिलवाने और जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। आरोपियों को अधिकारी बताकर लगाया चुना गांव सारण निवासी रोशनी देवी (63) और पुत्र जितेंद्र पाल ने पुलिस को बताया कि गांव कलावड़ में उनकी 4 कनाल 8 मरले जमीन के रिकॉर्ड में सुधार और इसे 1 करोड़ रुपए में बेचने का लालच देकर उनसे धोखाधड़ी की। मुख्य आरोपी देश राज कश्यप, जो गांव का ही निवासी है। एक दिन कुछ लोगों को लेकर उनके घर आया। इन लोगों में रोहित मंगला जिसे उसने तहसीलदार का पुत्र बताया, बलबीर को डीसी ऑफिस में बड़ा अधिकारी बताया, अमित कुमार को बड़ा सेठ, गुरमीत सिंह को पुलिस अधिकारी और जीत का भी अधिकारी होने का दावा किया। साथ में और लोग भी थे। विभिन्न माध्यमों से लिए 40 लाख रुपए आरोपियों ने कहा कि वह उनकी जमीन का रिकॉर्ड ठीक कराकर उसे करोड़ों में बिकवा देंगे। लेकिन इसके लिए 5 लाख रुपए शुरू में देने होंगे। विश्वास में आकर रोशनी देवी और जितेंद्र ने अपना प्लॉट बेचकर 4.51 लाख रुपए दिए। इसके बाद दोषियों ने तहसीलदार, हाई कोर्ट में केस और निशानदेही के बहाने समय-समय पर 7.50 लाख, 10 लाख, और 8 लाख रुपए ऐंठ लिए। धीरे-धीरे 40 लाख रुपए विभिन्न माध्यमों जैसे नकद, गुगल-पे और बैंक ट्रांसफर के जरिए आरोपियों को दिए गए। कुछ पैसे आरोपियों ने नीरज निवासी थाना छप्पर, पवन निवासी सरस्वती कॉलोनी, अंजू मन अंसारी मिस्त्री और खालसा दीप मोबाइल वाले के खाते में डलवाए। पैसे का इंतजाम करने के लिए मकान तक गिरवी रखा, उधार लिया और विदेश में नौकरी करने वाले बेटे से भी पैसे मंगवाए। कोर्ट केस की फर्जी नकल दी दोषियों ने हाई कोर्ट केस की फर्जी नकल दी और कहा कि जमीन का कब्जा जल्द मिलेगा, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी उनके हाथ कुछ नहीं लगा। अब जब काम की प्रगति पूछते हैं तो आरोपी धमकी देते हैं कि मां-बेटे का कत्ल करवा देंगे। मामले की जांच कर ही पुलिस थाना छप्पर पुलिस स्टेशन से मामले की जांच अधिकारी ASI जगतार सिंह ने बताया कि रोशनी देवी की शिकायत पर देश राज, रोहित मंगला, बलबीर, अमित कुमार, गुरमीत, जीत, नीरज कुमार, पवन कुमार, अंजू मन अंसारी मिस्त्री टाईल व खालसा दीप दुकानदार के नाम मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है हरियाणा | दैनिक भास्कर
