‘यह अंगूठी देने से भाग्य सुधरेगा, बस पीछे मुड़कर मत देखना’, साधु के वेश ठग सोना लेकर हुए फरार

‘यह अंगूठी देने से भाग्य सुधरेगा, बस पीछे मुड़कर मत देखना’, साधु के वेश ठग सोना लेकर हुए फरार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News</strong>: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पुलिस ने एक ठगी के मामले को उजागर करते हुए में बड़ी कामयाबी हासिल की है. साधु के वेश में चार ठगों ने एक शख्स को अच्छे भाग्य का लालच देकर उसकी सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने ना सिर्फ इन ठगों को गिरफ्तार किया, बल्कि पीड़ित की अंगूठी भी बरामद कर ली.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जानें क्या है पूरा मामला?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>DCP एयरपोर्ट उषा रागनानी ने बताया कि यह मामला 23 मार्च 2025 का है. IGI एयरपोर्ट पुलिस को एक PCR कॉल मिली थी. कॉलर ने बताया कि एयरोसिटी के JW मैरियट होटल के पास चार लोगों ने साधु के वेश में एक व्यक्ति से ठगी की. खुद का परिचय देते हुए पीड़ित गगन जैन ने बताया कि वो ग्वालियर के रहने वाले हैं और वह पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. दिल्ली में एक कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे. 23 मार्च को सुबह 11:30 बजे वो होटल से चेकआउट कर जा रहे थे. तभी रास्ते के चार लोग साधु के वेश में मिले जिनके शरीर पर राख थी और पैरों में घंटियां बंधी थीं, उनके पास आए और खुद को हरिद्वार अखाड़े का महंत बताकर गगन को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से झांसे में ले लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ठगी का तरीका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपियों ने पहले पीड़ित गगन को धार्मिक और श्रद्धा से तिलक लगाने की बात कही. गंगा मैया और महादेव का नाम लेकर उस पर दबाव बनाया. फिर 2 रुपये मांगने के बहाने 50 रुपये लिए और उनकी सोने की अंगूठी को दोषपूर्ण बताकर मांग लिया. पीड़ित को अपनी बातों में फंसता देख साधुओ ने गगन को “बच्चा” कहकर डराया और कहा कि अंगूठी देने से उनका भाग्य सुधरेगा. डर के मारे गगन ने अंगूठी दे दी. इसके बाद ठगों ने उन्हें पीछे न देखने की धमकी दी, जिससे वो वहां से भाग गए. जबतक गगन कुछ समझ पाता सभी चारो साधु मौके से नौ-दो ग्यारह हो गए. खुद को ठगा एहसास होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस की कार्रवाई और खुलासा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>DCP ने बताया कि पीड़ित की शिकायत मिलने के तुरंत बाद ही IGI पुलिस हरकत में आई और ACP की निगरानी में SHO सुशील गोयल की अगुआई में सब इंस्पेक्टर पीआर हुड्डा, हेड कॉन्स्टेबल बहादुर सिंह और कॉन्स्टेबल अमित की एक टीम बनाई गयी. पुलिस टीम तुरंत पीड़ित को लेकर ऐरोसिटी के उस जगह पर पहुंची जहां ठगों ने वारदात को अंजाम दिया था. लोगों से पूछताछ की और वहां लगी CCTV फुटेज की मदद काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकर उन आरोपियों की सुराग मिल गयी. पुलिस टीम ने बड़ी ही समझदारी के साथ चारों आरोपी- रिंकू नाथ, साहिल नाथ, रॉकी नाथ और विक्की नाथ को महिपालपुर से गिरफ्तार कर लिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सभी ने एक-एक कर अपनी पुरी गाथा सुनते हुए कहा कि ये सभी चारों सपेरा समुदाय से हैं और हरिद्वार में भक्तों द्वारा खुलकर दान देते देख खुराफाती दिमाग में ठगी का बड़ा प्लान बनाया. ये सभी साधु बनकर लोगों से पैसे और सामान ऐंठते थे. पीड़ित की अंगूठी बरामद कर ली गई है और पुलिस अब इनके अन्य अपराधों की जांच कर रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>साधु के वेश में ठगी का ये मामला हैरान करने वाला है. IGI पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. अब सवाल ये है कि क्या ऐसे और भी गिरोह सक्रिय हैं ? जांच जारी है और हम आपके लिए हर अपडेट लाते रहेंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-high-court-justice-yashwant-varma-cash-row-police-team-visits-judge-residence-2912564″>जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पहुंची दिल्ली पुलिस, जहां जला था बोरियों में रखा कैश, उसे किया सील</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News</strong>: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पुलिस ने एक ठगी के मामले को उजागर करते हुए में बड़ी कामयाबी हासिल की है. साधु के वेश में चार ठगों ने एक शख्स को अच्छे भाग्य का लालच देकर उसकी सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने ना सिर्फ इन ठगों को गिरफ्तार किया, बल्कि पीड़ित की अंगूठी भी बरामद कर ली.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जानें क्या है पूरा मामला?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>DCP एयरपोर्ट उषा रागनानी ने बताया कि यह मामला 23 मार्च 2025 का है. IGI एयरपोर्ट पुलिस को एक PCR कॉल मिली थी. कॉलर ने बताया कि एयरोसिटी के JW मैरियट होटल के पास चार लोगों ने साधु के वेश में एक व्यक्ति से ठगी की. खुद का परिचय देते हुए पीड़ित गगन जैन ने बताया कि वो ग्वालियर के रहने वाले हैं और वह पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. दिल्ली में एक कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे. 23 मार्च को सुबह 11:30 बजे वो होटल से चेकआउट कर जा रहे थे. तभी रास्ते के चार लोग साधु के वेश में मिले जिनके शरीर पर राख थी और पैरों में घंटियां बंधी थीं, उनके पास आए और खुद को हरिद्वार अखाड़े का महंत बताकर गगन को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से झांसे में ले लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ठगी का तरीका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपियों ने पहले पीड़ित गगन को धार्मिक और श्रद्धा से तिलक लगाने की बात कही. गंगा मैया और महादेव का नाम लेकर उस पर दबाव बनाया. फिर 2 रुपये मांगने के बहाने 50 रुपये लिए और उनकी सोने की अंगूठी को दोषपूर्ण बताकर मांग लिया. पीड़ित को अपनी बातों में फंसता देख साधुओ ने गगन को “बच्चा” कहकर डराया और कहा कि अंगूठी देने से उनका भाग्य सुधरेगा. डर के मारे गगन ने अंगूठी दे दी. इसके बाद ठगों ने उन्हें पीछे न देखने की धमकी दी, जिससे वो वहां से भाग गए. जबतक गगन कुछ समझ पाता सभी चारो साधु मौके से नौ-दो ग्यारह हो गए. खुद को ठगा एहसास होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस की कार्रवाई और खुलासा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>DCP ने बताया कि पीड़ित की शिकायत मिलने के तुरंत बाद ही IGI पुलिस हरकत में आई और ACP की निगरानी में SHO सुशील गोयल की अगुआई में सब इंस्पेक्टर पीआर हुड्डा, हेड कॉन्स्टेबल बहादुर सिंह और कॉन्स्टेबल अमित की एक टीम बनाई गयी. पुलिस टीम तुरंत पीड़ित को लेकर ऐरोसिटी के उस जगह पर पहुंची जहां ठगों ने वारदात को अंजाम दिया था. लोगों से पूछताछ की और वहां लगी CCTV फुटेज की मदद काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकर उन आरोपियों की सुराग मिल गयी. पुलिस टीम ने बड़ी ही समझदारी के साथ चारों आरोपी- रिंकू नाथ, साहिल नाथ, रॉकी नाथ और विक्की नाथ को महिपालपुर से गिरफ्तार कर लिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सभी ने एक-एक कर अपनी पुरी गाथा सुनते हुए कहा कि ये सभी चारों सपेरा समुदाय से हैं और हरिद्वार में भक्तों द्वारा खुलकर दान देते देख खुराफाती दिमाग में ठगी का बड़ा प्लान बनाया. ये सभी साधु बनकर लोगों से पैसे और सामान ऐंठते थे. पीड़ित की अंगूठी बरामद कर ली गई है और पुलिस अब इनके अन्य अपराधों की जांच कर रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>साधु के वेश में ठगी का ये मामला हैरान करने वाला है. IGI पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. अब सवाल ये है कि क्या ऐसे और भी गिरोह सक्रिय हैं ? जांच जारी है और हम आपके लिए हर अपडेट लाते रहेंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-high-court-justice-yashwant-varma-cash-row-police-team-visits-judge-residence-2912564″>जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पहुंची दिल्ली पुलिस, जहां जला था बोरियों में रखा कैश, उसे किया सील</a></strong></p>  दिल्ली NCR योगी सरकार के 8 साल: मेरठ ने गढ़े विकास के नए आयाम, पहली बार ‘किसान ऋण मोचन योजना’ का मिला लाभ