वाराणसी में कोचिंग जा रही छात्रा को कुचला, हंगामा:भीड़ ने ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ा, परिजन बोले- दरोगा ने रिश्वत लेकर छोड़ा, शव हटाया

वाराणसी में कोचिंग जा रही छात्रा को कुचला, हंगामा:भीड़ ने ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ा, परिजन बोले- दरोगा ने रिश्वत लेकर छोड़ा, शव हटाया

वाराणसी के सारनाथ में कोचिंग जा रही 12वीं की छात्रा को ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। छात्रा की मौके पर मौत हो गई, उसकी चचेरी बहन घायल है। लोगों ने ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ लिया। छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने सारनाथ थाने पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद करीब 500 लोग वाराणसी रिंग रोड पर इकट्ठा हो गए। इससे रिंग रोड पर 3Km लंबा जाम लग गया है। परिजनों ने कहा – हादसे के बाद दरोगा ने ड्राइवर को छोड़ने के लिए रिश्वत ली, शव भी मौके से जल्दी हटा दिया। परिजनों को समझाने के लिए वरुणा जोन की ADCP नीतू कादयान पहुंची हैं और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। हादसे की 3 तस्वीर चचेरी बहन फुटपाथ पर गिरी, इसलिए बच गई
सारनाथ के सुल्तानपुर में रहने वाले सोतीलाल की बेटी गुड़िया प्रजापति (15 वर्ष) 12वीं की छात्रा थी। बुधवार शाम वह करीब 4 बजे करियर ब्रिलियंट एकेडमी रसोई के पास कोचिंग पढ़ने जा रही थी। साथ में उसकी चचेरी बहन तनु भी थी। दोनों साइकिल से घर से निकली थीं। लेकिन, सारनाथ-फरीदपुर रोड पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली छात्राओं के बगल से निकली। ट्राली छात्रा से टच हो गई। वह असंतुलित होकर ट्रैक्टर की तरफ ही गिर पड़ी। गुड़िया ट्राली के पिछले पहिया के नीचे आ गई। वहीं, दूसरी बहन फुटपाथ की तरफ गिरी। ट्राली छात्रा को रौंदता हुआ निकल गई। ट्राली पर सीमेंट-ईंट और बालू लदा था। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बहन तनु प्रजापति भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। लोगों ने दौड़ाकर ड्राइवर को पकड़ा
हादसे के बाद लोग मौके पर दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली को दौड़ाकर पकड़ा। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ड्राइवर हेमंत कुमार उर्फ शेखर ब्लूटूथ लगाकर चला कर रहा था। लापरवाही में सड़क पर जा रही छात्राओं को नहीं देखा। हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा लेकिन आसपास जुटे लोगों ने उसे दबोच लिया। हेमंत भी सुल्तानपुर का रहने वाला है। लोगों के आरोप- पैसे लेकर ड्राइवर को हटा दिया
घटना के बाद गुस्साए लोग पहले सारनाथ थाने पहुंचे। परिजनों ने हंगामा किया। आरोप लगाए कि मौके से जल्दी शव हटाने के लिए दरोगा ने पैसा लिया है। ड्राइवर को भी हटा दिया गया। ये तो इंसाफ नहीं हुआ। 30 मिनट तक यहां हंगामा करने के बाद परिजन और गांव के लोग रिंग रोड पर आ गए। यहां करीब 500 लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे दोनों तरफ का ट्रैफिक रुक गया। पेड़ और बल्लियां लगाकर लोग सड़क पर बैठ गए। महिलाएं भी उनके साथ हैं। लोगों का कहना है कि जाम तभी खुलेगा, जब पुलिस के बड़े अफसर आकर हमारी बात सुनेंगे। गुस्साई महिलाएं पुलिस से भिड़ी रिंग रोड पर महिलाएं बैठी हैं। पुलिस वालों ने उन्हें हटाने का प्रयास किया, मगर वह गुस्साकर भिड़ गईं। वह रिंग रोड से हटने को तैयार नहीं हैं। वाराणसी प्रशासन मुर्दाबाद का नारे लगने लगे। उनका कहना है- हमारी एक बच्ची मर गई है, दूसरी बच्ची अस्पताल में है। लापरवाह ड्राइवर को हमारे सामने लाओ। फिलहाल 2 थानों से महिला पुलिस को बुला लिया गया है। महिलाओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। ADCP ने कहा- ड्राइवर के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी
शाम को करीब 7 बजे वरुणा जोन की ADCP नीतू कादयान मौके पर पहुंची हैं। उन्होंने परिजनों से कहा- ड्राइवर कस्टडी में है। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। उसके खिलाफ केस पुलिस तैयार कर रही है। हमारी एक टीम अस्पताल में भर्ती बच्ची से भी मिलने गई थी। उसके भी बयान दर्ज होंगे। हम ड्राइवर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे। मगर परिवार के लोगों ने कहा- आप बच्ची की लाश यहां लेकर आइए। हम तभी हटेंगे। उससे पहले हम लोग रिंग रोड से नहीं हटेंगे। ————————- ये भी पढ़ें राणासांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद के घर हमला, आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पहुंचे; पथराव में 14 पुलिसकर्मी घायल राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंचे। वहां जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया। झड़प में कई पुलिस वाले घायल हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर… वाराणसी के सारनाथ में कोचिंग जा रही 12वीं की छात्रा को ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। छात्रा की मौके पर मौत हो गई, उसकी चचेरी बहन घायल है। लोगों ने ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ लिया। छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने सारनाथ थाने पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद करीब 500 लोग वाराणसी रिंग रोड पर इकट्ठा हो गए। इससे रिंग रोड पर 3Km लंबा जाम लग गया है। परिजनों ने कहा – हादसे के बाद दरोगा ने ड्राइवर को छोड़ने के लिए रिश्वत ली, शव भी मौके से जल्दी हटा दिया। परिजनों को समझाने के लिए वरुणा जोन की ADCP नीतू कादयान पहुंची हैं और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। हादसे की 3 तस्वीर चचेरी बहन फुटपाथ पर गिरी, इसलिए बच गई
सारनाथ के सुल्तानपुर में रहने वाले सोतीलाल की बेटी गुड़िया प्रजापति (15 वर्ष) 12वीं की छात्रा थी। बुधवार शाम वह करीब 4 बजे करियर ब्रिलियंट एकेडमी रसोई के पास कोचिंग पढ़ने जा रही थी। साथ में उसकी चचेरी बहन तनु भी थी। दोनों साइकिल से घर से निकली थीं। लेकिन, सारनाथ-फरीदपुर रोड पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली छात्राओं के बगल से निकली। ट्राली छात्रा से टच हो गई। वह असंतुलित होकर ट्रैक्टर की तरफ ही गिर पड़ी। गुड़िया ट्राली के पिछले पहिया के नीचे आ गई। वहीं, दूसरी बहन फुटपाथ की तरफ गिरी। ट्राली छात्रा को रौंदता हुआ निकल गई। ट्राली पर सीमेंट-ईंट और बालू लदा था। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बहन तनु प्रजापति भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। लोगों ने दौड़ाकर ड्राइवर को पकड़ा
हादसे के बाद लोग मौके पर दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली को दौड़ाकर पकड़ा। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ड्राइवर हेमंत कुमार उर्फ शेखर ब्लूटूथ लगाकर चला कर रहा था। लापरवाही में सड़क पर जा रही छात्राओं को नहीं देखा। हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा लेकिन आसपास जुटे लोगों ने उसे दबोच लिया। हेमंत भी सुल्तानपुर का रहने वाला है। लोगों के आरोप- पैसे लेकर ड्राइवर को हटा दिया
घटना के बाद गुस्साए लोग पहले सारनाथ थाने पहुंचे। परिजनों ने हंगामा किया। आरोप लगाए कि मौके से जल्दी शव हटाने के लिए दरोगा ने पैसा लिया है। ड्राइवर को भी हटा दिया गया। ये तो इंसाफ नहीं हुआ। 30 मिनट तक यहां हंगामा करने के बाद परिजन और गांव के लोग रिंग रोड पर आ गए। यहां करीब 500 लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे दोनों तरफ का ट्रैफिक रुक गया। पेड़ और बल्लियां लगाकर लोग सड़क पर बैठ गए। महिलाएं भी उनके साथ हैं। लोगों का कहना है कि जाम तभी खुलेगा, जब पुलिस के बड़े अफसर आकर हमारी बात सुनेंगे। गुस्साई महिलाएं पुलिस से भिड़ी रिंग रोड पर महिलाएं बैठी हैं। पुलिस वालों ने उन्हें हटाने का प्रयास किया, मगर वह गुस्साकर भिड़ गईं। वह रिंग रोड से हटने को तैयार नहीं हैं। वाराणसी प्रशासन मुर्दाबाद का नारे लगने लगे। उनका कहना है- हमारी एक बच्ची मर गई है, दूसरी बच्ची अस्पताल में है। लापरवाह ड्राइवर को हमारे सामने लाओ। फिलहाल 2 थानों से महिला पुलिस को बुला लिया गया है। महिलाओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। ADCP ने कहा- ड्राइवर के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी
शाम को करीब 7 बजे वरुणा जोन की ADCP नीतू कादयान मौके पर पहुंची हैं। उन्होंने परिजनों से कहा- ड्राइवर कस्टडी में है। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। उसके खिलाफ केस पुलिस तैयार कर रही है। हमारी एक टीम अस्पताल में भर्ती बच्ची से भी मिलने गई थी। उसके भी बयान दर्ज होंगे। हम ड्राइवर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे। मगर परिवार के लोगों ने कहा- आप बच्ची की लाश यहां लेकर आइए। हम तभी हटेंगे। उससे पहले हम लोग रिंग रोड से नहीं हटेंगे। ————————- ये भी पढ़ें राणासांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद के घर हमला, आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पहुंचे; पथराव में 14 पुलिसकर्मी घायल राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंचे। वहां जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया। झड़प में कई पुलिस वाले घायल हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर