यात्रीगण ध्यान दें! होली के बाद अब काम पर लौटना है तो इन गाड़ियों में देखें टिकट, कई स्पेशल ट्रेनें शुरू

यात्रीगण ध्यान दें! होली के बाद अब काम पर लौटना है तो इन गाड़ियों में देखें टिकट, कई स्पेशल ट्रेनें शुरू

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> बिहार में होली के बाद अपने काम पर वापस लौटने वालों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं. होली के मौके पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए इसकी शुरुआत की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अलग-अलग शहरों में रोजी-रोजगार के लिए काम कर रहे लोग होली मनाकर अब वापस अपने काम पर लौट रहे हैं. इसको देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है ताकि यात्रियों को सफर में कोई परेशानी न हो. इन स्पेशल ट्रेनों का समय अभी नोट कर लें ताकि समय पर आप अपना टिकट बुक कर सकें और अपनी यात्रा की तारीख डिसाइड कर सकें.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट और समय देखें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ट्रेन नंबर- 01482:</strong> 19 मार्च को दानापुर से 06:45 बजे खुलेगी. डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मैहर-इटारसी मुसावल के रास्ते पुणे तक जाएगी. पुणे पहुंचने का समय 17:35 बजे है.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 04029:</strong> 19 मार्च को मुजफ्फरपुर से 07:30 बजे खुलेगी जो बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज गोरखपुर के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल पर 06:00 बजे पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 04011:</strong> 19 मार्च को दरभंगा से 18:00 बजे खुलेगी. सीतामढ़ी-रक्सौल-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते 16:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.&nbsp;<br /><strong>ट्रेन नंबर- 05973:</strong> 19 मार्च को जयनगर से 15:30 बजे खुलेगी. दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते 23:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 04009:</strong> 19 मार्च को जोगबनी से 09:45 बजे खुलेगी. पूर्णिया-कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते 12:25 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 01044:</strong> 19 मार्च को समस्तीपुर से 23:20 बजे खुलेगी. मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र डीडीयू प्रयागराज छिवकी मूसावल के रास्ते 11:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 04015:</strong> 19 मार्च को सीतामढ़ी से 05:00 बजे खुलेगी. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-बलिया-वाराणसी के रास्ते 06:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 03011:</strong> 19 मार्च को हावड़ा से 17:40 बजे खुलेगी. धनबाद-कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते 22:30 बजे पहुंचेगी.&nbsp;<br /><strong>ट्रेन नंबर- 05978:</strong> 19 मार्च को &nbsp;डिब्रूगढ़ से 09:10 बजे खुलेगी. कटिहार-बरौनी-हाजीपुर के रास्ते 19:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 09652:</strong> 20 मार्च को पटना से 06:00 बजे खुलेगी. आरा-डीडीयू-प्रयागराज-जयपुर के रास्ते 12:20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 04067:</strong> 20 मार्च को भागलपुर से 4:30 बजे खुलेगी. जमालपुर-किऊल-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते 14:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 03009:</strong> 20 मार्च को हावड़ा से 17:40 बजे खुलेगी. धनबाद-कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते 22:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 05977:</strong> 20 मार्च को गोरखपुर से 21:30 बजे खुलेगी. हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते 10:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 09624:</strong> 20 मार्च को फारबिसगंज, 09:00 बजे खुलेगी. कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र डीडीयू जयपुर के रास्ते 00:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=”अजब-गजब: बिहार में राशन डीलर चूड़ी-बिंदी की दुकान में चला रहा था प्राइवेट क्लिनिक, हो गया बड़ा एक्शन” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-crime-news-banka-ration-dealer-run-private-clinic-in-shop-sdo-took-big-action-2906963″ target=”_blank” rel=”noopener”>अजब-गजब: बिहार में राशन डीलर चूड़ी-बिंदी की दुकान में चला रहा था प्राइवेट क्लिनिक, हो गया बड़ा एक्शन</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> बिहार में होली के बाद अपने काम पर वापस लौटने वालों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं. होली के मौके पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए इसकी शुरुआत की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अलग-अलग शहरों में रोजी-रोजगार के लिए काम कर रहे लोग होली मनाकर अब वापस अपने काम पर लौट रहे हैं. इसको देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है ताकि यात्रियों को सफर में कोई परेशानी न हो. इन स्पेशल ट्रेनों का समय अभी नोट कर लें ताकि समय पर आप अपना टिकट बुक कर सकें और अपनी यात्रा की तारीख डिसाइड कर सकें.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट और समय देखें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ट्रेन नंबर- 01482:</strong> 19 मार्च को दानापुर से 06:45 बजे खुलेगी. डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मैहर-इटारसी मुसावल के रास्ते पुणे तक जाएगी. पुणे पहुंचने का समय 17:35 बजे है.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 04029:</strong> 19 मार्च को मुजफ्फरपुर से 07:30 बजे खुलेगी जो बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज गोरखपुर के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल पर 06:00 बजे पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 04011:</strong> 19 मार्च को दरभंगा से 18:00 बजे खुलेगी. सीतामढ़ी-रक्सौल-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते 16:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.&nbsp;<br /><strong>ट्रेन नंबर- 05973:</strong> 19 मार्च को जयनगर से 15:30 बजे खुलेगी. दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते 23:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 04009:</strong> 19 मार्च को जोगबनी से 09:45 बजे खुलेगी. पूर्णिया-कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते 12:25 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 01044:</strong> 19 मार्च को समस्तीपुर से 23:20 बजे खुलेगी. मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र डीडीयू प्रयागराज छिवकी मूसावल के रास्ते 11:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 04015:</strong> 19 मार्च को सीतामढ़ी से 05:00 बजे खुलेगी. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-बलिया-वाराणसी के रास्ते 06:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 03011:</strong> 19 मार्च को हावड़ा से 17:40 बजे खुलेगी. धनबाद-कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते 22:30 बजे पहुंचेगी.&nbsp;<br /><strong>ट्रेन नंबर- 05978:</strong> 19 मार्च को &nbsp;डिब्रूगढ़ से 09:10 बजे खुलेगी. कटिहार-बरौनी-हाजीपुर के रास्ते 19:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 09652:</strong> 20 मार्च को पटना से 06:00 बजे खुलेगी. आरा-डीडीयू-प्रयागराज-जयपुर के रास्ते 12:20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 04067:</strong> 20 मार्च को भागलपुर से 4:30 बजे खुलेगी. जमालपुर-किऊल-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते 14:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 03009:</strong> 20 मार्च को हावड़ा से 17:40 बजे खुलेगी. धनबाद-कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते 22:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 05977:</strong> 20 मार्च को गोरखपुर से 21:30 बजे खुलेगी. हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते 10:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.<br /><strong>ट्रेन नंबर- 09624:</strong> 20 मार्च को फारबिसगंज, 09:00 बजे खुलेगी. कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र डीडीयू जयपुर के रास्ते 00:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=”अजब-गजब: बिहार में राशन डीलर चूड़ी-बिंदी की दुकान में चला रहा था प्राइवेट क्लिनिक, हो गया बड़ा एक्शन” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-crime-news-banka-ration-dealer-run-private-clinic-in-shop-sdo-took-big-action-2906963″ target=”_blank” rel=”noopener”>अजब-गजब: बिहार में राशन डीलर चूड़ी-बिंदी की दुकान में चला रहा था प्राइवेट क्लिनिक, हो गया बड़ा एक्शन</a></strong></p>  बिहार उपद्रवियों की भीड़, कुल्हाड़ी से हमला, बहादुरी की CM ने की तारीफ, नागपुर DCP निकेतन कदम के बारे में जानें