<p style=”text-align: justify;”><strong>CBSE 12th Result 2025:</strong> केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE-12) ने आज यानी 13 मई 2025 को कक्षा 12वीं के परीक्षा नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल कक्षा 12वीं के नतीजों में बीते साल की तुलना में मामूली सुधार देखने को मिला है. इस साल (2025) कुल 88.39% छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 87.98% था. यानी इस बार 0.41% का सुधार दर्ज किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नतीजों की घोषणा के बाद एक इंटरव्यू में याशिका ने कहा कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में मैंने पूरे हरियाणा में दूसरा स्थान हासिल किया है. मुझे कुल 495 अंक मिले हैं. उसने कहा कि जो हमें अच्छे टीचर मिलते हैं वो हमें अच्छे से गाइड करते हैं. उनके बदौलत यह सफलता मिली है. उसने कहा कि मेरे टीचर ने मेरे पीछे इतनी मेहनत की है, क्लास 1 से मेरे पीछे इतनी मेहनत की है. शुरू से मेरा बेस मजबूत रहा. तभी मैं आज इस मुकाम पर पहुंच पाई हूं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>याशिका ने कहा कि मैं नॉर्मल रूटिन में रोज 12-13 घंटे अपने स्टडिज को दिया करती थी. इसके साथ कुछ एक्स्ट्रा जो भी करना होता था तो वह भी करती थी. उसने कहा कि नंबर बहुत ज्यादा मैटर नहीं करता है, क्योंकि जिसने भी पूरी मेहनत की है और यदि वह इसे लगातार करता रहे तो एक न एक दिन उसे सफलता जरूर मिलेगी. वह कुछ न कुछ बड़ा हासिल जरूर कर लेगा. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Jind, Haryana: In the 12th-grade exam results announced by the Haryana Board of School Education, Yashika, a student of SD Kanya Mahavidyalaya, secured the second position in Haryana with 495 marks <a href=”https://t.co/wkutIxBY3c”>pic.twitter.com/wkutIxBY3c</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1922248481269313971?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 13, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं याशिका के पिता सूरज गोयल ने कहा कि याशिका मेरी बेटी है और पूरे हरियाण में सेकेंड आने से मुझे इतनी खुशी हुई है, इसे मैं बयां नहीं कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि मैं स्कूल के सभी टीचर, स्टाफ सबका आभारी हूं. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का पूरा भरोसा था कि इसे कोई न कोई पोजिशन जरूर मिलेगा, जिस तरह से यह मेहनत कर रही थी. लेकिन हरियाणा में राज्य स्तर पर पोजिशन आएगी इतनी उम्मीद नहीं थी लेकिन हरियाणा में स्थान पाने पर मुझे इतनी खुशी हुई जिसे मैं बयां नहीं कर सकता. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिछले साल से कितना बेहतर </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार का कुल पास प्रतिशत 88.39% रहा है, जो पिछले साल (87.98%) की तुलना में ज्यादा है. CBSE के इस रिजल्ट में 1.15 लाख से ज्यादा छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 25 हजार से ज्यादा छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर देशभर में टॉपर्स की सूची में जगह बनाई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-gurgaon-man-arrested-for-killing-6-year-old-son-for-not-giving-him-water-anna-2942075″>Haryana News: पानी देने से किया मना, ‘शराबी’ बाप ने 6 साल के मासूम को पटक-पटककर मार डाला</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>CBSE 12th Result 2025:</strong> केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE-12) ने आज यानी 13 मई 2025 को कक्षा 12वीं के परीक्षा नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल कक्षा 12वीं के नतीजों में बीते साल की तुलना में मामूली सुधार देखने को मिला है. इस साल (2025) कुल 88.39% छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 87.98% था. यानी इस बार 0.41% का सुधार दर्ज किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नतीजों की घोषणा के बाद एक इंटरव्यू में याशिका ने कहा कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में मैंने पूरे हरियाणा में दूसरा स्थान हासिल किया है. मुझे कुल 495 अंक मिले हैं. उसने कहा कि जो हमें अच्छे टीचर मिलते हैं वो हमें अच्छे से गाइड करते हैं. उनके बदौलत यह सफलता मिली है. उसने कहा कि मेरे टीचर ने मेरे पीछे इतनी मेहनत की है, क्लास 1 से मेरे पीछे इतनी मेहनत की है. शुरू से मेरा बेस मजबूत रहा. तभी मैं आज इस मुकाम पर पहुंच पाई हूं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>याशिका ने कहा कि मैं नॉर्मल रूटिन में रोज 12-13 घंटे अपने स्टडिज को दिया करती थी. इसके साथ कुछ एक्स्ट्रा जो भी करना होता था तो वह भी करती थी. उसने कहा कि नंबर बहुत ज्यादा मैटर नहीं करता है, क्योंकि जिसने भी पूरी मेहनत की है और यदि वह इसे लगातार करता रहे तो एक न एक दिन उसे सफलता जरूर मिलेगी. वह कुछ न कुछ बड़ा हासिल जरूर कर लेगा. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Jind, Haryana: In the 12th-grade exam results announced by the Haryana Board of School Education, Yashika, a student of SD Kanya Mahavidyalaya, secured the second position in Haryana with 495 marks <a href=”https://t.co/wkutIxBY3c”>pic.twitter.com/wkutIxBY3c</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1922248481269313971?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 13, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं याशिका के पिता सूरज गोयल ने कहा कि याशिका मेरी बेटी है और पूरे हरियाण में सेकेंड आने से मुझे इतनी खुशी हुई है, इसे मैं बयां नहीं कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि मैं स्कूल के सभी टीचर, स्टाफ सबका आभारी हूं. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का पूरा भरोसा था कि इसे कोई न कोई पोजिशन जरूर मिलेगा, जिस तरह से यह मेहनत कर रही थी. लेकिन हरियाणा में राज्य स्तर पर पोजिशन आएगी इतनी उम्मीद नहीं थी लेकिन हरियाणा में स्थान पाने पर मुझे इतनी खुशी हुई जिसे मैं बयां नहीं कर सकता. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिछले साल से कितना बेहतर </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार का कुल पास प्रतिशत 88.39% रहा है, जो पिछले साल (87.98%) की तुलना में ज्यादा है. CBSE के इस रिजल्ट में 1.15 लाख से ज्यादा छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 25 हजार से ज्यादा छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर देशभर में टॉपर्स की सूची में जगह बनाई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-gurgaon-man-arrested-for-killing-6-year-old-son-for-not-giving-him-water-anna-2942075″>Haryana News: पानी देने से किया मना, ‘शराबी’ बाप ने 6 साल के मासूम को पटक-पटककर मार डाला</a></strong></p> हरियाणा यूपी की महिलाओं के लिए बड़ा फैसला, 121.91 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत, आप भी उठा सकती हैं लाभ
याशिका गोयल ने हासिल किया हरियाणा में दूसरा स्थान, पढ़ें जींद की बेटी की Success Story
