यूट्यूबर ज्योति ने महाकुंभ में डुबकी लगाई:महानिर्वाणी, उदासीन अखाड़े में बाबाओं के साथ VIDEO शूट किए, 42 मिनट के वीडियो में दिल्ली से प्रयागराज का सफर

यूट्यूबर ज्योति ने महाकुंभ में डुबकी लगाई:महानिर्वाणी, उदासीन अखाड़े में बाबाओं के साथ VIDEO शूट किए, 42 मिनट के वीडियो में दिल्ली से प्रयागराज का सफर

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। वह ज्योति 4 महीने पहले 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन वह महाकुंभ क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर घूमी थी। अखाड़ों में गई और वहां वीडियो शूट किए। कहीं चाय पी तो कहीं खाना खाया। ये फैक्ट ज्योति के यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ से हुआ है। ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर 42.20 मिनट का वीडियो अपलोड किया था। उसने दिल्ली से प्रयागराज के लिए रवाना होने के साथ ही शूट करना शुरू किया। इसमें संगम में डुबकी और मेला क्षेत्र की विजिट को भी रिकॉर्ड किया गया। ज्योति ने महाकुंभ में संगम स्नान किया। अखाड़ों में गई और वहां वीडियो शूट किए। इन वीडियो में ज्योति के साथ उसकी एक फ्रेंड भी दिख रही है। वीडियो में ज्योति ने कुछ जगहों पर अपने दोस्त की भी वीडियो डाली है और जानकारी भी दी है कि यह हमारी फ्रेंड है। पहले ज्योति की प्रयागराज विजिट के पूरे फैक्ट जानिए संगम में डुबकी लगाई, फिर अखाड़े में वक्त बिताया
वीडियो में दिख रहा था कि ज्योति दिल्ली बस स्टैंड से राम दलाल ट्रैवल्स की प्राइवेट लग्जरी बस से प्रयागराज पहुंची। सबसे पहले उसने अपने वीडियो में दिल्ली बस स्टैंड के बारे में बताया। जिस बस में यात्रा करनी थी, उसे भी दिखाया। वीडियो में दिखता है कि वह बस ड्राइवर विजयकांत नाम पूछते हुए बस में एंट्री करती है। इसके बाद दिल्ली से महाकुंभ आने तक का वीडियो दिखाती है। सहसो के पास पहुंचने पर वहां का भी नजारा दिखाती है और कुछ पैदल चलते हुए भीषण भीड़ का वीडियो शूट करते हुए वह दूसरी सरकारी बस में बैठती है और महाकुंभ मेला क्षेत्र तक पहुंची है। प्रयागराज के स्वास्तिक द्वार होते हुए सीधे में संगम तक पहुंचती है, यहां डुबकी लगाती है। स्नान के दौरान उसने अपनी दोस्त का भी वीडियो दिखाती है और दोनों साथ में संगम में डुबकी लगाने के बाद पांटून पुल से अखाड़े पहुंचते हैं। यहां महानिर्वाणी अखाड़ा, उदासीन अखाड़े में भी जाती है। बाबाओं के भी वीडियो शूट किए हैं। अखाड़ों के बारे में भी जानकारी साझा की हैं। 2.7 हजार लाइक, 2.04 लाख व्यू, वाराणसी भी पहुंची थी ज्योति
ज्योति मल्होत्रा की ओर से खुद के महाकुंभ आने के दौरान बनाए गए वीडियो को यूट्यूब पर 2.7 हजार लाइक मिले। जबकि दो लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा। सोमवार रात तक इस वीडियो के कुल 2.04 लाख व्यू थे। 12 फरवरी को इस वीडियो को उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया। बता दें कि उसने ‘ट्रैवेल विद जो’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल बना रखा है। इससे पहले नौ दिसंबर 2024 को उसने वाराणसी का भी टूर किया था। इसके लिए भी वह नई दिल्ली से एक लग्जरी बस के जरिए वाराणसी पहुंची थी। इसका भी वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। NIA, IB ने नहीं किया संपर्क
प्रयागराज पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले में अब तक NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) या IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) ने संपर्क नहीं किया है। अपर पुलिस आयुक्त अपराध डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि फिलहाल, इस संबंध में किसी एजेंसी ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क नहीं किया है। कोई जानकारी मांगी जाती है, तो उसे जुटाया जाएगा। उन्होंने कहा- खास बात यह है कि 29 जनवरी को माघ मेले के मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या के दिन वो महाकुंभ में थी। ज्योति दिल्ली से बस से कई अन्य श्रद्धालुओं के साथ प्रयागराज आई थी। इस दौरान उसने महाकुंभ क्षेत्र में संगम, अक्षयवट, हनुमान मंदिर आदि का भ्रमण किया था। उसने इस पूरे टूर का वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। 16 मई को जब उसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, तब उसके प्रयागराज दौरे की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके पास ज्योति के प्रयागराज आने की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि इस मामले में खुफिया एजेंसियों की मदद से पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कराई जाएगी। ———————————————- ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… ‘यात्री डॉक्टर’ यूट्यूबर से पूछताछ करेगी हरियाणा पुलिस:आयरलैंड से लौटने का इंतजार; पाकिस्तानी दूतावास की पार्टी में ज्योति संग दिखे थे नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान के गेस्ट बने हरियाणा के यूट्यूबर नवांकुर चौधरी भी पुलिस के रडार पर आ गए हैं। नवांकुर यूट्यूब पर ‘यात्री डॉक्टर’ के नाम से चैनल चलाते हैं। नवांकुर फिलहाल आयरलैंड में हैं, उनकी वतन वापसी होते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। पूरी खबर पढ़ें… ज्योति संग दिखे ‘यात्री डॉक्टर’ ने 4 VIDEO डिलीट किए:यूट्यूबर नवांकुर ने कहा- मल्होत्रा मेरी सिर्फ फैन, मेरे पिता-ताऊ सेना-एयरफोर्स में रहे हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से सुर्खियों में आए ‘यात्री डॉक्टर’ यूट्यूब चैनल वाले नवांकुर चौधरी ने 24 घंटे के भीतर फिर सफाई दी है। रोहतक के रहने वाले नवांकुर ने 15 मिनट का वीडियो जारी किया। पढ़ें पूरी खबर… यूट्यूबर ज्योति पहलगाम हमले के पहले पाकिस्तान गई थी:भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर से संबंध; ओडिशा की यूट्यूबर के भी घर पहुंची पुलिस जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थी। हरियाणा के हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने रविवार दोपहर को कहा कि पाकिस्तानी उसे एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी। पढ़ें पूरी खबर… पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। वह ज्योति 4 महीने पहले 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन वह महाकुंभ क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर घूमी थी। अखाड़ों में गई और वहां वीडियो शूट किए। कहीं चाय पी तो कहीं खाना खाया। ये फैक्ट ज्योति के यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ से हुआ है। ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर 42.20 मिनट का वीडियो अपलोड किया था। उसने दिल्ली से प्रयागराज के लिए रवाना होने के साथ ही शूट करना शुरू किया। इसमें संगम में डुबकी और मेला क्षेत्र की विजिट को भी रिकॉर्ड किया गया। ज्योति ने महाकुंभ में संगम स्नान किया। अखाड़ों में गई और वहां वीडियो शूट किए। इन वीडियो में ज्योति के साथ उसकी एक फ्रेंड भी दिख रही है। वीडियो में ज्योति ने कुछ जगहों पर अपने दोस्त की भी वीडियो डाली है और जानकारी भी दी है कि यह हमारी फ्रेंड है। पहले ज्योति की प्रयागराज विजिट के पूरे फैक्ट जानिए संगम में डुबकी लगाई, फिर अखाड़े में वक्त बिताया
वीडियो में दिख रहा था कि ज्योति दिल्ली बस स्टैंड से राम दलाल ट्रैवल्स की प्राइवेट लग्जरी बस से प्रयागराज पहुंची। सबसे पहले उसने अपने वीडियो में दिल्ली बस स्टैंड के बारे में बताया। जिस बस में यात्रा करनी थी, उसे भी दिखाया। वीडियो में दिखता है कि वह बस ड्राइवर विजयकांत नाम पूछते हुए बस में एंट्री करती है। इसके बाद दिल्ली से महाकुंभ आने तक का वीडियो दिखाती है। सहसो के पास पहुंचने पर वहां का भी नजारा दिखाती है और कुछ पैदल चलते हुए भीषण भीड़ का वीडियो शूट करते हुए वह दूसरी सरकारी बस में बैठती है और महाकुंभ मेला क्षेत्र तक पहुंची है। प्रयागराज के स्वास्तिक द्वार होते हुए सीधे में संगम तक पहुंचती है, यहां डुबकी लगाती है। स्नान के दौरान उसने अपनी दोस्त का भी वीडियो दिखाती है और दोनों साथ में संगम में डुबकी लगाने के बाद पांटून पुल से अखाड़े पहुंचते हैं। यहां महानिर्वाणी अखाड़ा, उदासीन अखाड़े में भी जाती है। बाबाओं के भी वीडियो शूट किए हैं। अखाड़ों के बारे में भी जानकारी साझा की हैं। 2.7 हजार लाइक, 2.04 लाख व्यू, वाराणसी भी पहुंची थी ज्योति
ज्योति मल्होत्रा की ओर से खुद के महाकुंभ आने के दौरान बनाए गए वीडियो को यूट्यूब पर 2.7 हजार लाइक मिले। जबकि दो लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा। सोमवार रात तक इस वीडियो के कुल 2.04 लाख व्यू थे। 12 फरवरी को इस वीडियो को उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया। बता दें कि उसने ‘ट्रैवेल विद जो’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल बना रखा है। इससे पहले नौ दिसंबर 2024 को उसने वाराणसी का भी टूर किया था। इसके लिए भी वह नई दिल्ली से एक लग्जरी बस के जरिए वाराणसी पहुंची थी। इसका भी वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। NIA, IB ने नहीं किया संपर्क
प्रयागराज पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले में अब तक NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) या IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) ने संपर्क नहीं किया है। अपर पुलिस आयुक्त अपराध डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि फिलहाल, इस संबंध में किसी एजेंसी ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क नहीं किया है। कोई जानकारी मांगी जाती है, तो उसे जुटाया जाएगा। उन्होंने कहा- खास बात यह है कि 29 जनवरी को माघ मेले के मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या के दिन वो महाकुंभ में थी। ज्योति दिल्ली से बस से कई अन्य श्रद्धालुओं के साथ प्रयागराज आई थी। इस दौरान उसने महाकुंभ क्षेत्र में संगम, अक्षयवट, हनुमान मंदिर आदि का भ्रमण किया था। उसने इस पूरे टूर का वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। 16 मई को जब उसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, तब उसके प्रयागराज दौरे की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके पास ज्योति के प्रयागराज आने की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि इस मामले में खुफिया एजेंसियों की मदद से पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कराई जाएगी। ———————————————- ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… ‘यात्री डॉक्टर’ यूट्यूबर से पूछताछ करेगी हरियाणा पुलिस:आयरलैंड से लौटने का इंतजार; पाकिस्तानी दूतावास की पार्टी में ज्योति संग दिखे थे नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान के गेस्ट बने हरियाणा के यूट्यूबर नवांकुर चौधरी भी पुलिस के रडार पर आ गए हैं। नवांकुर यूट्यूब पर ‘यात्री डॉक्टर’ के नाम से चैनल चलाते हैं। नवांकुर फिलहाल आयरलैंड में हैं, उनकी वतन वापसी होते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। पूरी खबर पढ़ें… ज्योति संग दिखे ‘यात्री डॉक्टर’ ने 4 VIDEO डिलीट किए:यूट्यूबर नवांकुर ने कहा- मल्होत्रा मेरी सिर्फ फैन, मेरे पिता-ताऊ सेना-एयरफोर्स में रहे हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से सुर्खियों में आए ‘यात्री डॉक्टर’ यूट्यूब चैनल वाले नवांकुर चौधरी ने 24 घंटे के भीतर फिर सफाई दी है। रोहतक के रहने वाले नवांकुर ने 15 मिनट का वीडियो जारी किया। पढ़ें पूरी खबर… यूट्यूबर ज्योति पहलगाम हमले के पहले पाकिस्तान गई थी:भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर से संबंध; ओडिशा की यूट्यूबर के भी घर पहुंची पुलिस जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थी। हरियाणा के हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने रविवार दोपहर को कहा कि पाकिस्तानी उसे एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर