हरियाणा में करनाल के घरौंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में सोमवार देर रात शादी समारोह के दौरान हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हमला बच्चों के बीच हुई मामूली सी कहासुनी को लेकर हुआ। देखते ही देखते दोनों पक्षों में तलवारें, तेजधार हथियार और लाठी-डंडे चलने लगे। इस झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 से 8 महिला और पुरुष घायल हो गए। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुरेश को बनाया निशाना, अस्पताल में तोड़ा दम मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि कल पड़ोस में ही शादी थी। वहां पर कुछ युवकों का उनके लड़के के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बच्चों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी, लेकिन दूसरे पक्ष ने देर रात करीब 10 बजे अचानक हमला बोल दिया। सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुरेश अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गया है। बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है। एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शादी समारोह के दौरान झगड़ा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति सुरेश की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूचना के बाद एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने रात को ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस भेजा है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हरियाणा में करनाल के घरौंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में सोमवार देर रात शादी समारोह के दौरान हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हमला बच्चों के बीच हुई मामूली सी कहासुनी को लेकर हुआ। देखते ही देखते दोनों पक्षों में तलवारें, तेजधार हथियार और लाठी-डंडे चलने लगे। इस झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 से 8 महिला और पुरुष घायल हो गए। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुरेश को बनाया निशाना, अस्पताल में तोड़ा दम मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि कल पड़ोस में ही शादी थी। वहां पर कुछ युवकों का उनके लड़के के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बच्चों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी, लेकिन दूसरे पक्ष ने देर रात करीब 10 बजे अचानक हमला बोल दिया। सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुरेश अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गया है। बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है। एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शादी समारोह के दौरान झगड़ा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति सुरेश की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूचना के बाद एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने रात को ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस भेजा है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
