<p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News: </strong>मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने समाज के गरीब, वंचित और जरूरतमंद लोगों के लिए एक और बड़ी राहत की घोषणा की है. समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों के लिए आय सीमा को बढ़ाकर 02 लाख रुपये से 03 लाख रुपये वार्षिक करने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़ें और लाभ लें, इसके लिए पात्रता की सीमा को व्यावहारिक बनाना जरूरी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने बताया कि अब इस योजना के अंतर्गत हर नवविवाहित जोड़े को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसमें से 60 हजार रुपये सीधे कन्या के बैंक खाते में जमा होंगे, 25 हजार रुपये के उपहार नवविवाहित जोड़े को दिए जाएंगे और शेष 15 हजार रुपये शादी समारोह के आयोजन पर खर्च होंगे. उन्होंने इस नई व्यवस्था को तत्काल लागू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो वर्ष 2017 से चल रही है. इसका उद्देश्य गरीब, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक समुदायों के युवक-युवतियों की शादी को आसान बनाना है. राज्य सरकार सामूहिक विवाह आयोजनों के जरिए न सिर्फ आर्थिक सहयोग देती है, बल्कि सामाजिक समरसता का भी संदेश देती है. इस योजना में पहले 51 हजार रुपये की सहायता मिलती थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर भी अहम निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र वृद्धजन पेंशन से वंचित न रहे, इसके लिए फैमिली आईडी को इस योजना से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई व्यक्ति 60 वर्ष की उम्र पूरी करे और वह पात्र हो, तो स्वचालित रूप से उसे पेंशन मिलनी शुरू हो जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तकनीकी व्यवस्थाएं ऐसी बनाई जाएं कि फैमिली आईडी से जुड़ते ही पात्र बुजुर्ग को पेंशन का लाभ स्वतः मिले और किसी को दौड़ना न पड़े. सरकार चाहती है कि वृद्धजन गरिमा के साथ जीवन बिता सकें. उत्तर प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत राज्य सरकार 1000 रुपये प्रति माह की पेंशन देती है. फिलहाल इस योजना से लाखों वृद्धजन लाभान्वित हो रहे हैं. मुख्यमंत्री की यह नई पहल योजनाओं को और पारदर्शी और लाभकारी बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bijnor-men-abhishek-married-xiao-from-china-according-to-hindu-customs-very-interesting-love-story-ann-2931670″>यूपी के अभिषेक ने चीन की सियाओ से हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, बड़ी दिलचस्प है लव स्टोरी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News: </strong>मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने समाज के गरीब, वंचित और जरूरतमंद लोगों के लिए एक और बड़ी राहत की घोषणा की है. समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों के लिए आय सीमा को बढ़ाकर 02 लाख रुपये से 03 लाख रुपये वार्षिक करने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़ें और लाभ लें, इसके लिए पात्रता की सीमा को व्यावहारिक बनाना जरूरी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने बताया कि अब इस योजना के अंतर्गत हर नवविवाहित जोड़े को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसमें से 60 हजार रुपये सीधे कन्या के बैंक खाते में जमा होंगे, 25 हजार रुपये के उपहार नवविवाहित जोड़े को दिए जाएंगे और शेष 15 हजार रुपये शादी समारोह के आयोजन पर खर्च होंगे. उन्होंने इस नई व्यवस्था को तत्काल लागू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो वर्ष 2017 से चल रही है. इसका उद्देश्य गरीब, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक समुदायों के युवक-युवतियों की शादी को आसान बनाना है. राज्य सरकार सामूहिक विवाह आयोजनों के जरिए न सिर्फ आर्थिक सहयोग देती है, बल्कि सामाजिक समरसता का भी संदेश देती है. इस योजना में पहले 51 हजार रुपये की सहायता मिलती थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर भी अहम निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र वृद्धजन पेंशन से वंचित न रहे, इसके लिए फैमिली आईडी को इस योजना से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई व्यक्ति 60 वर्ष की उम्र पूरी करे और वह पात्र हो, तो स्वचालित रूप से उसे पेंशन मिलनी शुरू हो जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तकनीकी व्यवस्थाएं ऐसी बनाई जाएं कि फैमिली आईडी से जुड़ते ही पात्र बुजुर्ग को पेंशन का लाभ स्वतः मिले और किसी को दौड़ना न पड़े. सरकार चाहती है कि वृद्धजन गरिमा के साथ जीवन बिता सकें. उत्तर प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत राज्य सरकार 1000 रुपये प्रति माह की पेंशन देती है. फिलहाल इस योजना से लाखों वृद्धजन लाभान्वित हो रहे हैं. मुख्यमंत्री की यह नई पहल योजनाओं को और पारदर्शी और लाभकारी बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bijnor-men-abhishek-married-xiao-from-china-according-to-hindu-customs-very-interesting-love-story-ann-2931670″>यूपी के अभिषेक ने चीन की सियाओ से हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, बड़ी दिलचस्प है लव स्टोरी</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड लाशें पड़ी थीं और आतंकी एक-दूसरे की खींच रहे थे फोटो, चश्मदीद ने सुनाई रौंगटे खड़े करने वाली सच्चाई
यूपी की इस योजना में अब मिलेगा 1 लाख का लाभ, CM योगी ने वृद्धावस्था पेंशन पर दिया ये निर्देश
