यूपी की बड़ी खबरें:आग में जलकर बच्चे की मौत, लखनऊ से कानपुर मौसी की शादी में आया था

यूपी की बड़ी खबरें:आग में जलकर बच्चे की मौत, लखनऊ से कानपुर मौसी की शादी में आया था

कानपुर में नानी के यहां बच्चों के साथ खेलते समय 5 साल के बच्चे की जलकर मौत हो गई। कमरे में आग कैसे लगी, अभी ये पता नहीं चल सका है। बच्चा जयान मंगलवार को अपनी मौसी की शादी में शामिल होने के लिए मां और बड़े भाई के साथ नाना के घर आया था। घटना चकेरी के सनिगवां की है। लखनऊ के सकरा गांव निवासी अमानत चट्टा संचालक हैं। उन्होंने बताया- बुधवार दोपहर को जयान दो अन्य बच्चों के साथ कमरे में खेल रहा था। घर के बाकी सभी लोग 10 मई को होने वाली शादी की तैयारियों में लगे थे। इसी दौरान पता नहीं कैसे कमरे में आग लग गई। इससे उसके साथ खेल रहे दो बच्चे तो कमरे से बाहर भाग निकले। मगर, जयान कमरे में फंस गया। थोड़ी देर में कमरे से धुआं निकलने लगा तो भागकर लोग पहुंचे। जयान काफी झुलस चुका था। उसकी सांसें थम चुकी थीं। कमरे में दहेज का रखा सारा सामान जल गया। पढ़ें पूरी खबर… सोनभद्र के ओबरा पावर प्लांट में लगी आग, 200 मेगावाट की 2 यूनिट ठप सोनभद्र के ओबरा स्थित बीटीपीएस पावर प्लांट के स्विच यार्ड में आज अचानक आग लग गई। स्विच यार्ड से होने वाली बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। आग इतनी भीषण है कि इससे निकल रहा काला धुआं कई किलोमीटर दूर से भी दिख रहा है। मौके पर पहुंचे अधिकारी और दमकल कर्मी आग को काबू में करने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्विच यार्ड पावर प्लांट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां से बिजली की सप्लाई की जाती है। आग में 400 केवीए के दो इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह जल गए। आग 10वीं और 11वीं इकाई के इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफॉर्मर में लगी। इस कारण 200 मेगावाट की दोनों इकाइयां ट्रिप हो गईं। इन इकाइयों से विद्युत उत्पादन पूरी तरह रुक गया है। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में नानी के यहां बच्चों के साथ खेलते समय 5 साल के बच्चे की जलकर मौत हो गई। कमरे में आग कैसे लगी, अभी ये पता नहीं चल सका है। बच्चा जयान मंगलवार को अपनी मौसी की शादी में शामिल होने के लिए मां और बड़े भाई के साथ नाना के घर आया था। घटना चकेरी के सनिगवां की है। लखनऊ के सकरा गांव निवासी अमानत चट्टा संचालक हैं। उन्होंने बताया- बुधवार दोपहर को जयान दो अन्य बच्चों के साथ कमरे में खेल रहा था। घर के बाकी सभी लोग 10 मई को होने वाली शादी की तैयारियों में लगे थे। इसी दौरान पता नहीं कैसे कमरे में आग लग गई। इससे उसके साथ खेल रहे दो बच्चे तो कमरे से बाहर भाग निकले। मगर, जयान कमरे में फंस गया। थोड़ी देर में कमरे से धुआं निकलने लगा तो भागकर लोग पहुंचे। जयान काफी झुलस चुका था। उसकी सांसें थम चुकी थीं। कमरे में दहेज का रखा सारा सामान जल गया। पढ़ें पूरी खबर… सोनभद्र के ओबरा पावर प्लांट में लगी आग, 200 मेगावाट की 2 यूनिट ठप सोनभद्र के ओबरा स्थित बीटीपीएस पावर प्लांट के स्विच यार्ड में आज अचानक आग लग गई। स्विच यार्ड से होने वाली बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। आग इतनी भीषण है कि इससे निकल रहा काला धुआं कई किलोमीटर दूर से भी दिख रहा है। मौके पर पहुंचे अधिकारी और दमकल कर्मी आग को काबू में करने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्विच यार्ड पावर प्लांट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां से बिजली की सप्लाई की जाती है। आग में 400 केवीए के दो इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह जल गए। आग 10वीं और 11वीं इकाई के इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफॉर्मर में लगी। इस कारण 200 मेगावाट की दोनों इकाइयां ट्रिप हो गईं। इन इकाइयों से विद्युत उत्पादन पूरी तरह रुक गया है। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर