रामपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के खिलाफ गवाही देने वाले अबरार हुसैन पर बदमाशों ने हमला किया है। डूंगरपुर थाना गंज निवासी अबरार आजम खान के दो मुकदमों में वादी हैं। एक मामले में आजम को सजा मिली और दूसरे में जमानत खारिज हुई है। 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे अबरार मंडी चौकी के पास चाय की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान काली कार में सवार काशीपुर के 6-7 बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने अबरार को आजम खान को सजा दिलाने का जिम्मेदार बताया। बदमाशों ने धमकी दी कि अगर दूसरे केस में भी सजा करवाई तो जान से मार देंगे। पढ़िए पूरी खबर फिरोजाबाद में दहेज के लिए पत्नी की नाक काटी; बाइक और 50 हजार के लिए पति ने खटिया से बांधकर पीटा, परिवार फरार फिरोजाबाद में दहेज की मांग को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी के साथ क्रूरता की हदें पार कर दीं। पति ने परिवार के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई की और उसकी नाक काट दी। तीन साल पहले नौढ़ा शांतिनगर निवासी सल्लो की बेटी अंजलि की शादी शिकोहाबाद के रेस्ट एटा रोड निवासी नासिर से हुई थी। एक बेटी की मां अंजलि को ससुराल में अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति नासिर, सास रहीशा, जेठ चाचू, नाजिम, देवर छोटू और मौसी श्यामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर कत्ल करने गया 25 हजार का इनामी मारा गया; हत्यारा 10 साल की सजा काटकर आया था, फिर एक हत्या को दिया था अंजाम मेरठ के जानी पांचली खुर्द में 25 हजार को इनामी रिंकू गुर्जर की गोली लगने से मौत हो गई। अभी कुछ दिन पहले हत्या के मामले में 10 साल की सजा काटकर बाहर आया था। इसके बाद उसने गांव के ही एक युवक हत्या कर दी और फरार हो गया। इस पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया और हिस्ट्री शीट खोली। रिंकू गुर्जर गुरुवार को गांव पहुंचा और 2 लोगों की हत्या करना चाहिए। यहां एक युवक को पैर में गोली मार दी। तभी गांव वालों ने उसे दौड़ा लिया। अचानक वह गोली लगने से मारा गया। गांव वालों को कहना है कि रिंकू अपनी पिस्टल की गोली से मारा गया है जबकि पुलिस जांच कर रही है कि कहीं वह जिसको मारने आया था उसकी गोली से तो नहीं मारा गया। पढ़िए पूरी खबर हाथरस में 2 बदमाशों का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; 25 हजार के इनामी हैं दोनों हाथरस में पुलिस ने एनकाउंटर में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सादाबाद थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दोनों बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान प्रवीण त्यागी और शेर खान उर्फ अंशू के रूप में हुई है। प्रवीण आगरा के बरहन थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि शेर खान धौलपुर, राजस्थान का निवासी है। दोनों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पढ़िए पूरी खबर इटावा में इंजीनियर के सुसाइड में पत्नी गिरफ्तार; बोली- मैने कुछ नहीं किया और फूट फूटकर रोने लगी इटावा में एक इंजीनियर ने होटल में फंदे से लटककर जान दे दी। सुसाइड से पहले उसने वीडियो भी बनाया। इंजीनियर ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया।वहीं पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने एवं धमकाने में आरोपी पत्नी प्रिया उर्फ नेहा यादव को औरैया के कंचौसी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। मरने से पहले इंजीनियर ने वीडियो में कहा- पत्नी कहती थी मकान और जमीन मेरे नाम करो। सास ने उसका अबॉर्शन करवा दिया। जब तक यह वीडियो लोगों को मिलेगा, मैं इस दुनिया से जा चुका होऊंगा। अगर मेरी मौत के बाद भी मुझे इंसाफ न मिले, तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना। पढ़िए पूरी खबर रामपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के खिलाफ गवाही देने वाले अबरार हुसैन पर बदमाशों ने हमला किया है। डूंगरपुर थाना गंज निवासी अबरार आजम खान के दो मुकदमों में वादी हैं। एक मामले में आजम को सजा मिली और दूसरे में जमानत खारिज हुई है। 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे अबरार मंडी चौकी के पास चाय की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान काली कार में सवार काशीपुर के 6-7 बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने अबरार को आजम खान को सजा दिलाने का जिम्मेदार बताया। बदमाशों ने धमकी दी कि अगर दूसरे केस में भी सजा करवाई तो जान से मार देंगे। पढ़िए पूरी खबर फिरोजाबाद में दहेज के लिए पत्नी की नाक काटी; बाइक और 50 हजार के लिए पति ने खटिया से बांधकर पीटा, परिवार फरार फिरोजाबाद में दहेज की मांग को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी के साथ क्रूरता की हदें पार कर दीं। पति ने परिवार के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई की और उसकी नाक काट दी। तीन साल पहले नौढ़ा शांतिनगर निवासी सल्लो की बेटी अंजलि की शादी शिकोहाबाद के रेस्ट एटा रोड निवासी नासिर से हुई थी। एक बेटी की मां अंजलि को ससुराल में अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति नासिर, सास रहीशा, जेठ चाचू, नाजिम, देवर छोटू और मौसी श्यामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर कत्ल करने गया 25 हजार का इनामी मारा गया; हत्यारा 10 साल की सजा काटकर आया था, फिर एक हत्या को दिया था अंजाम मेरठ के जानी पांचली खुर्द में 25 हजार को इनामी रिंकू गुर्जर की गोली लगने से मौत हो गई। अभी कुछ दिन पहले हत्या के मामले में 10 साल की सजा काटकर बाहर आया था। इसके बाद उसने गांव के ही एक युवक हत्या कर दी और फरार हो गया। इस पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया और हिस्ट्री शीट खोली। रिंकू गुर्जर गुरुवार को गांव पहुंचा और 2 लोगों की हत्या करना चाहिए। यहां एक युवक को पैर में गोली मार दी। तभी गांव वालों ने उसे दौड़ा लिया। अचानक वह गोली लगने से मारा गया। गांव वालों को कहना है कि रिंकू अपनी पिस्टल की गोली से मारा गया है जबकि पुलिस जांच कर रही है कि कहीं वह जिसको मारने आया था उसकी गोली से तो नहीं मारा गया। पढ़िए पूरी खबर हाथरस में 2 बदमाशों का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; 25 हजार के इनामी हैं दोनों हाथरस में पुलिस ने एनकाउंटर में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सादाबाद थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दोनों बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान प्रवीण त्यागी और शेर खान उर्फ अंशू के रूप में हुई है। प्रवीण आगरा के बरहन थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि शेर खान धौलपुर, राजस्थान का निवासी है। दोनों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पढ़िए पूरी खबर इटावा में इंजीनियर के सुसाइड में पत्नी गिरफ्तार; बोली- मैने कुछ नहीं किया और फूट फूटकर रोने लगी इटावा में एक इंजीनियर ने होटल में फंदे से लटककर जान दे दी। सुसाइड से पहले उसने वीडियो भी बनाया। इंजीनियर ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया।वहीं पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने एवं धमकाने में आरोपी पत्नी प्रिया उर्फ नेहा यादव को औरैया के कंचौसी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। मरने से पहले इंजीनियर ने वीडियो में कहा- पत्नी कहती थी मकान और जमीन मेरे नाम करो। सास ने उसका अबॉर्शन करवा दिया। जब तक यह वीडियो लोगों को मिलेगा, मैं इस दुनिया से जा चुका होऊंगा। अगर मेरी मौत के बाद भी मुझे इंसाफ न मिले, तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
यूपी की बड़ी खबरें:आजम के खिलाफ मुकदमा लिखाने वाले को धमकी; रामपुर में FIR खत्म कराने के लिए बदमाशों ने पीटा
