गाजियाबाद के लोनी इलाके में फल विक्रेता की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस पूरी वारदात के पीछे सिर्फ दो हजार रुपए के लेनदेन का विवाद सामने आया है। वारदात को दो भाइयों ने अंजाम दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें बना दी गई हैं। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में सिपाही के घर मिले चोरी के 27 लाख, दिल्ली पुलिस ने मारा छापा, शामली में ट्रैफिक विभाग में है तैनाती मेरठ में दिल्ली पुलिस की टीम ने एक सिपाही के घर पर रेड की। पुलिस ने 27 लाख रुपए कैश बरामद किए। यह रकम चोरी की बताई जा रही है। मामला जानीखुर्द इलाके का है। बीरसिंह इस समय शामली जिले में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल हैं। बताया जा रहा है कि बरामद कैश कीर्ति नगर पैलेस क्षेत्र में कुछ दिन पहले चोरी के हैं। इसका मुकदमा भी लिखा गया है। दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट किया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई रकम मेरठ में सिपाही के घर से बरामद हुई है। मुख्य आरोपी सिपाही बीरसिंह का रिश्तेदार है। बीरसिंह के मुताबिक- आरोपी ने किसी प्लॉट बेचने की बात कही थी। उसने यही बताया कि यह कैश जमीन को बेचने के बाद मिला है। रकम ज्यादा है तो आपके यहां सेफ रहेगी। दिल्ली पुलिस कैश अपने साथ ले गई है। SP देहात राकेश कुमार ने बताया- दिल्ली पुलिस ने आकर छापेमारी की थी। इसमें सिपाही के घर से रकम मिली है। मुकदमा भी दिल्ली में ही लिखा गया है। छापेमारी में लोकल पुलिस को शामिल नहीं किया गया। पढ़ें पूरी खबर… मुजफ्फरनगर में जमीन के विवाद में भाई की हत्या मुजफ्फरनगर में जमीन विवाद के चलते भाई ने फावड़ा मारकर भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया-घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची थी। उपचार के दौरान घायल बूटाराम की मौत हो गई। हत्यारोपी कालूराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर गोरखपुर में कोचिंग से लौट रही बहनों के अपहरण की कोशिश; तीनों आरोपी गिरफ्तार गोरखपुर के खोराबार इलाके में स्कार्पियो सवार शोहदों ने कोचिंग से लौट रही दो बहनों के अपहरण की कोशिश की। शोर मचाने पर आसपास के लोग तुरंत जुट गए, जिससे घबराकर आरोपी भाग गए। बहनों ने घर पहुंचकर मां को घटना के बारे में बताया। मां की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों मनीष गुप्ता, अनूप गुप्ता और शुभम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर नोएडा में 24वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत नोएडा के सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी की 24वीं मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। हादसा रविवार शाम पांच बजे के करीब हुआ। एसीपी टिवंकल जैन ने बताया कि बिहार के खगरिया निवासी नीतीश कुमार (24) वर्तमान में ममूरा के गली नंबर आठ में किराए से रहता था। काम करने के लिए वह रविवार को सेक्टर-119 स्थित एक सोसाइटी की 24वीं मंजिल पर गया और संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। पढ़ें पूरी खबर गाजियाबाद के लोनी इलाके में फल विक्रेता की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस पूरी वारदात के पीछे सिर्फ दो हजार रुपए के लेनदेन का विवाद सामने आया है। वारदात को दो भाइयों ने अंजाम दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें बना दी गई हैं। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में सिपाही के घर मिले चोरी के 27 लाख, दिल्ली पुलिस ने मारा छापा, शामली में ट्रैफिक विभाग में है तैनाती मेरठ में दिल्ली पुलिस की टीम ने एक सिपाही के घर पर रेड की। पुलिस ने 27 लाख रुपए कैश बरामद किए। यह रकम चोरी की बताई जा रही है। मामला जानीखुर्द इलाके का है। बीरसिंह इस समय शामली जिले में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल हैं। बताया जा रहा है कि बरामद कैश कीर्ति नगर पैलेस क्षेत्र में कुछ दिन पहले चोरी के हैं। इसका मुकदमा भी लिखा गया है। दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट किया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई रकम मेरठ में सिपाही के घर से बरामद हुई है। मुख्य आरोपी सिपाही बीरसिंह का रिश्तेदार है। बीरसिंह के मुताबिक- आरोपी ने किसी प्लॉट बेचने की बात कही थी। उसने यही बताया कि यह कैश जमीन को बेचने के बाद मिला है। रकम ज्यादा है तो आपके यहां सेफ रहेगी। दिल्ली पुलिस कैश अपने साथ ले गई है। SP देहात राकेश कुमार ने बताया- दिल्ली पुलिस ने आकर छापेमारी की थी। इसमें सिपाही के घर से रकम मिली है। मुकदमा भी दिल्ली में ही लिखा गया है। छापेमारी में लोकल पुलिस को शामिल नहीं किया गया। पढ़ें पूरी खबर… मुजफ्फरनगर में जमीन के विवाद में भाई की हत्या मुजफ्फरनगर में जमीन विवाद के चलते भाई ने फावड़ा मारकर भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया-घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची थी। उपचार के दौरान घायल बूटाराम की मौत हो गई। हत्यारोपी कालूराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर गोरखपुर में कोचिंग से लौट रही बहनों के अपहरण की कोशिश; तीनों आरोपी गिरफ्तार गोरखपुर के खोराबार इलाके में स्कार्पियो सवार शोहदों ने कोचिंग से लौट रही दो बहनों के अपहरण की कोशिश की। शोर मचाने पर आसपास के लोग तुरंत जुट गए, जिससे घबराकर आरोपी भाग गए। बहनों ने घर पहुंचकर मां को घटना के बारे में बताया। मां की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों मनीष गुप्ता, अनूप गुप्ता और शुभम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर नोएडा में 24वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत नोएडा के सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी की 24वीं मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। हादसा रविवार शाम पांच बजे के करीब हुआ। एसीपी टिवंकल जैन ने बताया कि बिहार के खगरिया निवासी नीतीश कुमार (24) वर्तमान में ममूरा के गली नंबर आठ में किराए से रहता था। काम करने के लिए वह रविवार को सेक्टर-119 स्थित एक सोसाइटी की 24वीं मंजिल पर गया और संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका:नाराज पूर्व पार्षद राजीव टिक्का ने दिया इस्तीफा, टिकट के लिए किया था दावा
जालंधर उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका:नाराज पूर्व पार्षद राजीव टिक्का ने दिया इस्तीफा, टिकट के लिए किया था दावा पंजाब में जालंधर उपचुनाव से पहले दल बदलने का दौर शुरू हो गया है. कल कई बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल हुए थे. आज कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद राजीव ओंकार टिक्का ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक टिक्का पिछले काफी समय से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया. वह जालंधर में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा नजरअंदाज किए जाने से नाराज थे. टिकट का ऐलान करते ही कांग्रेस को बड़ा झटका बता दें कि जालंधर वेस्ट हलके में उप चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के तौर पर सुरिंदर कौर को मैदान में उतारा है। मगर सुरिंदर कौर को टिकट मिलने से कई पार्षद और नेता नाराज थे, क्योंकि वह भी टिकट की दावेदारी पेश कर रहे थे। अब टिक्का ने इस्तीफा देकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। टिक्का वेस्ट हलके में अपनी काफी पकड़ रखते हैं। टिक्का ने वेस्ट हलके से टिकट के लिए दावेदारी भी पेश की थी। मगर कांग्रेस ने उन्हें टिकट न देने के बजाए, सुरिंदर कौर को टिकट दे दिया। शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद हो रहा उपचुनाव लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन 29 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने का मन बनाया था। 30 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था। 3 जून को स्पीकर ने अंगुराल को इस्तीफे पर बातचीत को लेकर बुलाया था। मगर 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा मंजूर कर दिया गया। इस पर अंगुराल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही थी। दिलचस्प बात यह है कि भगत और अंगुराल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मैदान में थे। तब मोहिंदर भगत बीजेपी के उम्मीदवार थे और अंगुराल AAP की तरफ से कैंडिडेट थे। इस बार उलट हो गया है। भगत AAP के तो अंगुराल भाजपा के कैंडिडेट हैं।
Bihar Politics: ‘टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारी…’, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर नकल करने का लगाया आरोप
Bihar Politics: ‘टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारी…’, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर नकल करने का लगाया आरोप <p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><strong>Tejashwi Yadav On CM Nitish Kumar:</strong> बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इन दिनों यात्रा पर निकले हुए हैं. इस दौरान वो सीएम नीतीश पर लगातार हमला बोल रहे हैं. 2025 को लेकर एक के बाद एक योजनाओं का ऐलान भी कर रहे हैं, जिसे लेकर वो भी सत्ता पक्ष के निशाने पर हैं. इन सब के बीच वो एक विपक्ष की जोरदार भूमिका निभा रहे हैं. सरकार को घरने का कोई मौका वो छोड़ते नहीं हैं. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>नेता प्रतिपक्ष ने सोमवार (16 दिसंबर) को एक बार फिर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम </span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>नीतीश कुमार के पास कोई विज़न नहीं है, कोई रोडमैप और ब्लूप्रिंट नहीं है, कोई 𝐎𝐮𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐨𝐱 सोच नहीं है. ये नकलची लोग हैं. हमारी हर योजना, घोषणा एवं विजन की कॉपी कर लेते हैं. </span>पहले ये हमारी घोषणाओं का मजाक उड़ाते है, हमारी आलोचना करते है, उन्हें असंभव बताते है और आख़िर में बेशर्मी से हमारी ही योजनाओं की नकल करते हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>नीतीश कुमार जी के पास कोई विज़न नहीं, कोई रोडमैप व ब्लूप्रिंट नहीं, कोई 𝐎𝐮𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐨𝐱 सोच नहीं है। ये नकलची लोग है। हमारी हर योजना, घोषणा एवं विज़न की कॉपी कर लेते है।<br /><br />पहले ये हमारी घोषणाओं का मजाक उड़ाते है, हमारी आलोचना करते है, उन्हें असंभव बताते है और आख़िर में… <a href=”https://t.co/9MaYdxihoI”>pic.twitter.com/9MaYdxihoI</a></p>
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) <a href=”https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1868613067791126897?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 16, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि </span>हम विपक्ष में रह कर इनको इतना सीखा पा रहे हैं. अभी तो हम छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता पर भी अध्ययन कर रहे हैं. बिहार को अब नई दृष्टि की जरूरत है. टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों से नए बिहार का निर्माण नहीं होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीतीश की राज्य यात्रा को बताया था “फिजूलखर्ची”</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले रविवार को तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्य यात्रा को “फिजूलखर्ची” करार दिया था. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केवल प्रचार है, इससे जनता को कोई लाभ नहीं हो रहा. जो धन इस यात्रा पर खर्च हो रहा है, उसे जनता के कल्याण में लगाना चाहिए था. महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर तेजस्वी ने ‘माई बहन मान योजना’ को एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी महिला सशक्तिकरण और युवाओं के हित में लगातार कार्य कर रही है और आगे भी करेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/pressure-politics-in-mahagathbandhan-before-bihar-elections-2025-congress-demanded-70-seats-2843754″>2025 के बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में शुरू हुई ’प्रेशर पॉलिटिक्स’! कांग्रेस ने 70 सीटों की कर दी है मांग</a></strong></p>
पानीपत में बाप-बेटे ने व्यक्ति को पीटा:गांव के बाहर पुलिया पर बैठा था; पड़ोसियों ने आते ही की गाली गलौज, मारपीट
पानीपत में बाप-बेटे ने व्यक्ति को पीटा:गांव के बाहर पुलिया पर बैठा था; पड़ोसियों ने आते ही की गाली गलौज, मारपीट हरियाणा के पानीपत में गांव के बाहर पुलिया पर बैठे एक व्यक्ति के साथ उनके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति व उसके बेटे ने गाली गलौज की। उसने ऐतराज जताया तो दोनों ने मिलकर डंडो ब लात घुंसों से उसको बुरी तरह से पीटा। परिजनों को पता चला तो उन्होंने घायल को संभाला और पीजीआई खानपुर में भर्ती कराया। घायल व्यक्ति के बयान पर थाना इसराना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा। पानीपत के गांव भाऊपुर निवासी रमेश ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। 23 नवंबर को वह काम पर नहीं गया था। गांव के बाहर पुलिया पर बैठा था। तभी पड़ोसी रामफल व उसका लड़का सोनू उर्फ राकेश आए। दोनों बिना कुछ कहे सुने गाली गलौज करने लगे। उसने उनको समझाने की बहुत कोशिश की, परंतु दोनों ने तैश में आकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने बताया कि रामफल के हाथ में डंडा था। उसने डंडे से उस पर प्रहार किया। राकेश ने लात घुंसों से मुझे पीट पीट कर नीचे गिरा दिया। इससे वह घायल हो गया। दोनों बाप बेटा उसको वहीं पर छोड़कर भाग गए। किसी ने उसके घर पर जाकर बताया कि रमेश को रामफल व उसका लड़का जबरदस्ती पीट रहे हैं। घर वाले मौके पर आए। उसे स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने पीजीआई खानपुर में रेफर कर दिया।