शख्स की 72 घंटे में दूसरी बार निकली लॉटरी:फाजिल्का कचहरी में है क्लर्क; बोला- अब खुद का मकान खरीदेंगे

शख्स की 72 घंटे में दूसरी बार निकली लॉटरी:फाजिल्का कचहरी में है क्लर्क; बोला- अब खुद का मकान खरीदेंगे

फाजिल्का में एक व्यक्ति को 72 घंटे में दूसरी बार लॉटरी लगी है l पहले सवा दो लाख रुपए का इनाम निकला। अब डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का परिणाम आया। जिसमें 45 हजार का दूसरा इनाम निकला है l उन्होंने कहा कि अब वह अपना खुद का मकान खरीदेंगे। हरबंस सिंह ने बताया कि उसके द्वारा फाजिल्का के मेहरिया बाजार में रूपचंद लॉटरी वालों से लॉटरी का टिकट खरीदा गया था l जिस पर पहले सवा दो लाख रुपए का इनाम निकलाl इसके बाद उसके द्वारा और लॉटरी का टिकट खरीदा गयाl जिसमें बड़ी और छोटी लॉटरी डाली गई l जिसमें से अब नागालैंड डियर स्टेट लॉटरी का परिणाम आया, तो उन्हें दूसरा इनाम 45 हजार रुपए का निकला है l किराए के मकान में रहता है परिवार हरबंस सिंह का कहना है कि वह किराए के मकान पर रह रहे हैं l और उनकी इच्छा है कि वह खुद का मकान खरीदे l इसलिए ऐसे में लॉटरी का पैसा उनके लिए बहुत अहमियत रखता है l उन्होंने कहा कि वह पिछले तीन वर्षों से लॉटरी का टिकट खरीदते आ रहे हैं l पहले निकलते रहे छोटे-मोटे इनाम उधर, रूपचंद लॉटरी के संचालक बॉबी का कहना है कि हरबंस सिंह अक्सर ही उनके यहां से लॉटरी का टिकट खरीद कर जाते है l कई वर्षों से वह उनके यहां आ रहे हैं। लेकिन छोटे-मोटे इनाम निकालने के चलते कुछ नहीं मिला और अब लगातार दो इनाम निकलने पर उन्हें हौसला मिला। फाजिल्का में एक व्यक्ति को 72 घंटे में दूसरी बार लॉटरी लगी है l पहले सवा दो लाख रुपए का इनाम निकला। अब डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का परिणाम आया। जिसमें 45 हजार का दूसरा इनाम निकला है l उन्होंने कहा कि अब वह अपना खुद का मकान खरीदेंगे। हरबंस सिंह ने बताया कि उसके द्वारा फाजिल्का के मेहरिया बाजार में रूपचंद लॉटरी वालों से लॉटरी का टिकट खरीदा गया था l जिस पर पहले सवा दो लाख रुपए का इनाम निकलाl इसके बाद उसके द्वारा और लॉटरी का टिकट खरीदा गयाl जिसमें बड़ी और छोटी लॉटरी डाली गई l जिसमें से अब नागालैंड डियर स्टेट लॉटरी का परिणाम आया, तो उन्हें दूसरा इनाम 45 हजार रुपए का निकला है l किराए के मकान में रहता है परिवार हरबंस सिंह का कहना है कि वह किराए के मकान पर रह रहे हैं l और उनकी इच्छा है कि वह खुद का मकान खरीदे l इसलिए ऐसे में लॉटरी का पैसा उनके लिए बहुत अहमियत रखता है l उन्होंने कहा कि वह पिछले तीन वर्षों से लॉटरी का टिकट खरीदते आ रहे हैं l पहले निकलते रहे छोटे-मोटे इनाम उधर, रूपचंद लॉटरी के संचालक बॉबी का कहना है कि हरबंस सिंह अक्सर ही उनके यहां से लॉटरी का टिकट खरीद कर जाते है l कई वर्षों से वह उनके यहां आ रहे हैं। लेकिन छोटे-मोटे इनाम निकालने के चलते कुछ नहीं मिला और अब लगातार दो इनाम निकलने पर उन्हें हौसला मिला।   पंजाब | दैनिक भास्कर