गोरखपुर में दबंग ने PRD जवान पर बोलेरो चढ़ाने की कोशिश की। दबंग ने तेज रफ्तार कार PRD जवान के ऊपर चढ़ाते हुए अपनी कार गड्ढे में उतार दी। जिसके PRD जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना रामगढ़ताल इलाके बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पास बुधवार शाम की है। घायल PRD जवान अस्पताल में इलाज करने के बाद पुलिस से इसकी लिखित शिकायत की। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।पढ़ें पूरी खबर अखिलेश बोले-आशा है…अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया था। इसके बाद फिर बुधवार को X पर पोस्ट कर भाजपा पर तंज कसा है। लिखा-वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं ‘लगाया’ जाता है…और वो भी समय रहते, जिससे सभी सिक्योरिटी चेक अप के लिए पर्याप्त समय मिल सके। अच्छा हुआ शासन-प्रशासन के संज्ञान में ये मुद्दा आया, यही हमारा उद्देश्य था, जो पूर्ण हुआ। आशा है अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी। हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और मेले के आयोजन की कमियों की ओर निरंतर आपका ध्यान खींचते रहेंगे। मुरादाबाद में महिला की गला काटकर हत्या, एक हाथ पर आकांक्षा, दूसरे पर मोहित लिखा मुरादाबाद में बुधवार को एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतका की उम्र करीब 30 साल है। हत्या करने के बाद हत्यारों ने लाश को सड़क किनारे फेंक दिया। भोजपुर थाना क्षेत्र में काशीपुर रोड पर जहांगीरपुर गांव के पास महिला की डेड बॉडी पड़ी थी। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। SP ग्रामीण और भोजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की शिनाख्त की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर खालिस्तानी आंतकियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: गुरविंदर के 3, जश्नप्रीत के 1 और वीरेंद्र को लगी 2 गोली पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। गुरविंदर को तीन गोलियां लगी थीं। जिसमें एक गोली सिर में, एक गोली कंधे में और तीसरी गोली पेट में लगने की पुष्टि हुई है। आरोपी जसनप्रीत यूपी पुलिस की एक गोली लगने के बाद ही ढेर हो गया था। जबकि घटना में शामिल तीसरे आरोपी वीरेंद्र सिंह को दो गोलियां लगी थीं। जिसमें से एक गोली उसके कंधे पर और दूसरी गोली पेट में लगने की पुष्टि हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर पीलीभीत पहुंची NIA और ATS; खालिस्तानी आतंकियों की मददगारों की तलाश 3 खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद बुधवार को NIA और ATS की टीम पीलीभीत पहुंची। NIA को खालिस्तानी आतंकियों की मदद करने वाले लोगों की तलाश है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पीलीभीत में खालिस्तानियों के स्लीपिंग मॉड्यूल हो सकते हैं। टीम के साथ पीलीभीत पुलिस भी है। पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने 23 दिसंबर को खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। इन आतंकियों ने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। एनकाउंटर के बाद खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा वीडियो जारी किया था। उसने प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने का ऐलान किया था। पन्नू अमेरिका में बैठा है। उसने कहा, महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने पन्नू के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज कराया था। यहां पढ़ें पूरी खबर देवरिया में वीडियो कॉल कर प्रेमी ने किया सुसाइड, प्रेमिका के मना करने पर भी नहीं माना देवरिया में प्रेमिका से फोन पर बातचीत के दौरान किसी बात से आहत प्रेमी ने वीडियो कॉल पर उसके सामने ही फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रेमिका से पूछताछ कर रही है। भटनी नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ हतवा नकहनी निवासी मजहर अंसारी का बेटा असगर अली (21 वर्ष) बिजली मिस्त्री था। असगर की कॉल डिटेल से पता चला है कि उसने सोमवार देर रात अपनी प्रेमिका का कॉल किया था। दोनों के बीच करीब 5 घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। फिर लड़के ने वीडियो कॉल पर उसके सामने ही फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। पढ़ें पूरी खबर… एल्विश के मोबाइल का डेटा रिकवर करेगी नोएडा पुलिस; रालोद नेता पर महिला से छेड़खानी की FIR यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके साथियों के मोबाइल का डेटा रिकवर किया जाएगा। इसके लिए नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद स्थित निवाड़ी लैब प्रबंधन को लेटर भेजा है। पुलिस ने केस को हाई प्रोफाइल बताते हुए 7 दिन के भीतर डेटा की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस को आशंका है कि मोबाइलों में सांपों की तस्करी और रेव पार्टी से संबंधित कई अहम डेटा है। पढ़िए पूरी खबर गोरखपुर में दबंग ने PRD जवान पर बोलेरो चढ़ाने की कोशिश की। दबंग ने तेज रफ्तार कार PRD जवान के ऊपर चढ़ाते हुए अपनी कार गड्ढे में उतार दी। जिसके PRD जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना रामगढ़ताल इलाके बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पास बुधवार शाम की है। घायल PRD जवान अस्पताल में इलाज करने के बाद पुलिस से इसकी लिखित शिकायत की। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।पढ़ें पूरी खबर अखिलेश बोले-आशा है…अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया था। इसके बाद फिर बुधवार को X पर पोस्ट कर भाजपा पर तंज कसा है। लिखा-वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं ‘लगाया’ जाता है…और वो भी समय रहते, जिससे सभी सिक्योरिटी चेक अप के लिए पर्याप्त समय मिल सके। अच्छा हुआ शासन-प्रशासन के संज्ञान में ये मुद्दा आया, यही हमारा उद्देश्य था, जो पूर्ण हुआ। आशा है अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी। हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और मेले के आयोजन की कमियों की ओर निरंतर आपका ध्यान खींचते रहेंगे। मुरादाबाद में महिला की गला काटकर हत्या, एक हाथ पर आकांक्षा, दूसरे पर मोहित लिखा मुरादाबाद में बुधवार को एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतका की उम्र करीब 30 साल है। हत्या करने के बाद हत्यारों ने लाश को सड़क किनारे फेंक दिया। भोजपुर थाना क्षेत्र में काशीपुर रोड पर जहांगीरपुर गांव के पास महिला की डेड बॉडी पड़ी थी। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। SP ग्रामीण और भोजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की शिनाख्त की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर खालिस्तानी आंतकियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: गुरविंदर के 3, जश्नप्रीत के 1 और वीरेंद्र को लगी 2 गोली पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। गुरविंदर को तीन गोलियां लगी थीं। जिसमें एक गोली सिर में, एक गोली कंधे में और तीसरी गोली पेट में लगने की पुष्टि हुई है। आरोपी जसनप्रीत यूपी पुलिस की एक गोली लगने के बाद ही ढेर हो गया था। जबकि घटना में शामिल तीसरे आरोपी वीरेंद्र सिंह को दो गोलियां लगी थीं। जिसमें से एक गोली उसके कंधे पर और दूसरी गोली पेट में लगने की पुष्टि हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर पीलीभीत पहुंची NIA और ATS; खालिस्तानी आतंकियों की मददगारों की तलाश 3 खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद बुधवार को NIA और ATS की टीम पीलीभीत पहुंची। NIA को खालिस्तानी आतंकियों की मदद करने वाले लोगों की तलाश है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पीलीभीत में खालिस्तानियों के स्लीपिंग मॉड्यूल हो सकते हैं। टीम के साथ पीलीभीत पुलिस भी है। पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने 23 दिसंबर को खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। इन आतंकियों ने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। एनकाउंटर के बाद खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा वीडियो जारी किया था। उसने प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने का ऐलान किया था। पन्नू अमेरिका में बैठा है। उसने कहा, महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने पन्नू के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज कराया था। यहां पढ़ें पूरी खबर देवरिया में वीडियो कॉल कर प्रेमी ने किया सुसाइड, प्रेमिका के मना करने पर भी नहीं माना देवरिया में प्रेमिका से फोन पर बातचीत के दौरान किसी बात से आहत प्रेमी ने वीडियो कॉल पर उसके सामने ही फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रेमिका से पूछताछ कर रही है। भटनी नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ हतवा नकहनी निवासी मजहर अंसारी का बेटा असगर अली (21 वर्ष) बिजली मिस्त्री था। असगर की कॉल डिटेल से पता चला है कि उसने सोमवार देर रात अपनी प्रेमिका का कॉल किया था। दोनों के बीच करीब 5 घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। फिर लड़के ने वीडियो कॉल पर उसके सामने ही फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। पढ़ें पूरी खबर… एल्विश के मोबाइल का डेटा रिकवर करेगी नोएडा पुलिस; रालोद नेता पर महिला से छेड़खानी की FIR यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके साथियों के मोबाइल का डेटा रिकवर किया जाएगा। इसके लिए नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद स्थित निवाड़ी लैब प्रबंधन को लेटर भेजा है। पुलिस ने केस को हाई प्रोफाइल बताते हुए 7 दिन के भीतर डेटा की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस को आशंका है कि मोबाइलों में सांपों की तस्करी और रेव पार्टी से संबंधित कई अहम डेटा है। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
रेवाड़ी के शिव मंदिर में चोरी:खेत में पड़ा मिला टूटा हुआ दानपात्र, 40 हजार रुपए से अधिक नकदी गायब
रेवाड़ी के शिव मंदिर में चोरी:खेत में पड़ा मिला टूटा हुआ दानपात्र, 40 हजार रुपए से अधिक नकदी गायब हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव गढ़ी अलावलपुर स्थित शिव मंदिर में चोरी हो गई। चोर मंदिर का दानपात्र चुरा ले गए, जिसमें करीब 40 हजार रुपये नकद थे। सुबह जब ग्रामीणों को चोरी का पता चला तो उन्होंने आसपास तलाश की। इस दौरान खेत से टूटा हुआ दानपात्र बरामद हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी अलावलपुर निवासी आजाद सिंह ने सेक्टर-6 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वह अपने गांव के शिव मंदिर की कमेटी में कैशियर का काम करता है। बीती रात उसके मंदिर में चोरी हो गई। सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने मंदिर पहुंचे तो दानपात्र गायब मिला। खेत में पड़ा मिला दानपात्र इसकी सूचना तुरंत मंदिर कमेटी को दी गई। सूचना के बाद कमेटी सदस्यों के अलावा ग्रामीण भी मंदिर में एकत्रित हो गए। आसपास के क्षेत्र में तलाश की गई। तभी एक खेत में खाली टूटा हुआ दानपात्र पड़ा मिला। इससे आशंका जताई जा रही है कि चोर दानपात्र चुराकर यहां से नकदी निकाल ले गए। आजाद सिंह के अनुसार वह हर साल जन्माष्टमी पर दानपात्र खोलते हैं। चोरी का मामला दर्ज इस तरह करीब 40 हजार रुपये नकद मिले। दानपात्र में अभी भी करीब 40 हजार रुपये नकद थे। सूचना के बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Diwali 2024: ‘देश और बिहार के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं’, दीपावली पर तेजस्वी यादव ने दी लोगों को बधाई
Diwali 2024: ‘देश और बिहार के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं’, दीपावली पर तेजस्वी यादव ने दी लोगों को बधाई <div id=”id__517ad73msoo” class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><strong>Tejashwi Yadav Congratulate:</strong> बिहार की राजधानी पटना में प्रकाश पर्व दीपावली धूमधाम से मनाई जा रही है. पूरा प्रदेश दीयों और रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रहा हैं. दीवाली के शुभ अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों को बधाई दी है. </span></div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”> </div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>तेजस्वी यादव ने कहा, “देश और बिहार के लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. झारखंड चुनाव प्रचार चल रहे हैं, माहौल बढ़िया हैं. लोग मौजूदा केंद्र की सरकार से उब गए हैं. मुझे विश्वास है कि जिस तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. उससे लोग प्रभावित हैं, बिजली का बिल माफ किया गया है. महागठबंधन मजबूत है.</span></div>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “देश और बिहार के लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं… झारखंड चुनाव प्रचार चल रहे हैं, माहौल बढ़िया हैं। लोग मौजूदा केंद्र की सरकार से उब गए हैं… मुझे विश्वास है कि जिस तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं… उससे लोग प्रभावित हैं। बिजली… <a href=”https://t.co/Tk1AghJmXM”>pic.twitter.com/Tk1AghJmXM</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1851996265204343138?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 31, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”> </div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>सीएम और राज्यपाल ने भी दी बधाई</span></strong></div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”> </div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>इससे पहले बुधवार को छोटी दिवाली के अवसर पर नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों से प्रकाश के त्योहार दीपावली को आपसी सौहार्द, सद्भावना और उल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया था. उन्होंने बिहार के लोगों के साथ-साथ पूरे देश के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं थीं. वहीं राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी दीपावली के पावन अवसर पर समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि दीपावली सनातन संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है. </span></div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”> </div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>बता दें कि दीपावली को लेकर पटना के चौक-चौराहों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं, जो शहर को खूबसरत आकर्षित बना रही हैं. घरों, दुकानों और बाजारों में सजावट की भव्यता दिखाई दे रही है. घरों को भी बिजली की लाइटों से सजाया गया है. घरों में पूजा-पाठ और बाजार का माहौल और खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ ने शहर की खूबसूरती बढ़ा दी है.</span></div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”> </div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><strong><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>ये भी पढ़ेंः </span></strong></strong><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-cm-nitish-kumar-celebrated-diwali-at-his-official-residence-at-ek-aane-marg-2814351″>Diwali 2024: सीएम नीतीश ने दीयों से रोशन किया अपना आवास, जानें कैसी होती एक अन्ने मार्ग की दीपावली</a></strong></div>
गैंगस्टर नीरज चस्का को अमृतसर से चंडीगढ़ लाएगी पुलिस:बाउंसर सुरजीत हत्याकांड में था शामिल; 4 साल पहले 5 गोलियां मारकर की थी हत्या
गैंगस्टर नीरज चस्का को अमृतसर से चंडीगढ़ लाएगी पुलिस:बाउंसर सुरजीत हत्याकांड में था शामिल; 4 साल पहले 5 गोलियां मारकर की थी हत्या चंडीगढ़ में 4 साल पहले हुए बाउंसर सुरजीत हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर नीरज चस्का को पुलिस अमृतसर जेल से चंडीगढ़ लेकर आएगी। नीरज चस्का बंबिहा गैंग का शूटर है। चंडीगढ़ पुलिस ने चस्के से पूछताछ के लिए अदालत में प्रोडक्शन वारंट लगाया था, जिसे अदालत ने मंजूर कर दिया है। पुलिस 13 फरवरी 2025 को नीरज को चंडीगढ़ लेकर आएगी। अक्टूबर 2022 में पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गैंगस्टर नीरज को गिरफ्तार किया था। नीरज 2019 से ही फरार चल रहा था । नीरज फरीदकोट के गांव जैतो का रहने वाला है। गोल्डी बराड के भाई गुरलाल की हत्या का था आरोप अक्टूबर 2020 में नीरज पर गैंगस्टर गोल्डी बराड के भाई गुरलाल बराड की हत्या का आरोप लगा था। लेकिन इस मामले में गवाहों के मुकर जाने से नीरज बरी हो गया था। गुरलाल बराड की चंडीगढ़ में इंडस्ट्रियल एरिया में एक क्लब के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। गुरलाल की हत्या के बाद लॉरेंस और बांबिहा गैंग में तेजी से गैंगवार बढ़ी है। इस गैंगवार में कई लोगों की जान चली गई। सुरजीत को लगी थी 5 गोलियां बाउंसर से फाइनेंसर बने सुरजीत की मार्च 2020 में दो बाइक सवारों ने 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी। सुरजीत को तीन गोलियां छाती में, एक कनपटी और एक गर्दन में लगी। कुल 7 राउंड फायर हुए थे। सुरजीत रात साढ़े 10 बजे अपनी कार से किसी काम से जा रहे थे। जब वह डड्डूमाजरा सेक्टर-38 स्मॉल चौक पर पहुंचा तो यहां पर उन्हें दो बाइक सवारों ने रोका और गाड़ी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सेक्टर-38 के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने सुनी, जिन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।