RJD विधायक रीत लाल यादव के घर पर लाया गया आर्म्स डिटेक्टर, ड्रोन से हो रही निगरानी, कहीं AK-47 का मामला तो नहीं? 

RJD विधायक रीत लाल यादव के घर पर लाया गया आर्म्स डिटेक्टर, ड्रोन से हो रही निगरानी, कहीं AK-47 का मामला तो नहीं? 

<p style=”text-align: justify;”><strong>Patna News:</strong> आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के करीबी और बाहुबली विधायक रीत लाल यादव (Reet Lal Yadav) के दानापुर के कोठवा गांव स्थित आवास के अलावा कई ठिकानों पर पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की. आवास पर 1000 के करीब पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के बीच छापामारी की गई. इस बीच पुलिस ने आर्म्स डिटेक्टर भी लाया गया है और उसे घर के अंदर ले जाया गया. आर्म्स डिटेक्टर के जरिए घातक और बड़े हथियार के होने का पता लगाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या रीत लाल के पास हैं एकके 47 हथियार?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसी चर्चा हो रही है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली है की रीत लाल यादव के पास एकके 47 हथियार रखे हुए हैं, उसी को लेकर पुलिस इतनी बड़ी संख्या में बड़ी छापेमारी करने आई है. कहीं ना कहीं पुलिस &nbsp;यह सूचना को सही मान रही है और इसको लेकर ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया जा रहा है. ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके पर पुलिस नजर रख रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना सिटी एसपी पश्चिमी शरत आर एस ने बताया है कि विधायक रीत लाल यादव एवं उनके कुछ साथियों पर पूर्व में एक कांड दर्ज हुआ था, उसी के आलोक में छापेमारी की गई है. उसके लिए न्यायालय का आदेश लिया गया है, लेकिन पुलिस &nbsp;किस थाने में कौन सा मामला है. यह भी बताने से परहेज कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस के पास कोई ठोस और बड़ी जानकारी!</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कहीं ना कहीं ऐसा माना जा रहा है कि जो चर्चा है कि अवैध एक-47 मिलने की, इसी पर पुलिस काम कर रही है. हालांकि यह जानकारी सूत्रों से मिली है इस पर एबीपी न्यूज़ दवा नहीं करता है. फिलहाल पुलिस छापेमारी के दौरान जो एक्टिविटी कर रही है, उससे यह तय है कि पुलिस के पास कोई ठोस और बड़ी जानकारी है और इसके मद्दे नजर पुलिस लगी हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jan-suraaj-convenor-prashant-kishor-badlav-rally-addressed-public-at-gandhi-maidan-in-patna-bihar-ann-2923208″>Prashant Kishor Rally: ‘6 महीने में सरकार बदल देंगे’, पटना के गांधी मैदान से प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को ललकारा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Patna News:</strong> आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के करीबी और बाहुबली विधायक रीत लाल यादव (Reet Lal Yadav) के दानापुर के कोठवा गांव स्थित आवास के अलावा कई ठिकानों पर पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की. आवास पर 1000 के करीब पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के बीच छापामारी की गई. इस बीच पुलिस ने आर्म्स डिटेक्टर भी लाया गया है और उसे घर के अंदर ले जाया गया. आर्म्स डिटेक्टर के जरिए घातक और बड़े हथियार के होने का पता लगाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या रीत लाल के पास हैं एकके 47 हथियार?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसी चर्चा हो रही है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली है की रीत लाल यादव के पास एकके 47 हथियार रखे हुए हैं, उसी को लेकर पुलिस इतनी बड़ी संख्या में बड़ी छापेमारी करने आई है. कहीं ना कहीं पुलिस &nbsp;यह सूचना को सही मान रही है और इसको लेकर ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया जा रहा है. ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके पर पुलिस नजर रख रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना सिटी एसपी पश्चिमी शरत आर एस ने बताया है कि विधायक रीत लाल यादव एवं उनके कुछ साथियों पर पूर्व में एक कांड दर्ज हुआ था, उसी के आलोक में छापेमारी की गई है. उसके लिए न्यायालय का आदेश लिया गया है, लेकिन पुलिस &nbsp;किस थाने में कौन सा मामला है. यह भी बताने से परहेज कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस के पास कोई ठोस और बड़ी जानकारी!</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कहीं ना कहीं ऐसा माना जा रहा है कि जो चर्चा है कि अवैध एक-47 मिलने की, इसी पर पुलिस काम कर रही है. हालांकि यह जानकारी सूत्रों से मिली है इस पर एबीपी न्यूज़ दवा नहीं करता है. फिलहाल पुलिस छापेमारी के दौरान जो एक्टिविटी कर रही है, उससे यह तय है कि पुलिस के पास कोई ठोस और बड़ी जानकारी है और इसके मद्दे नजर पुलिस लगी हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jan-suraaj-convenor-prashant-kishor-badlav-rally-addressed-public-at-gandhi-maidan-in-patna-bihar-ann-2923208″>Prashant Kishor Rally: ‘6 महीने में सरकार बदल देंगे’, पटना के गांधी मैदान से प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को ललकारा</a></strong></p>  बिहार Prashant Kishor Rally: ‘6 महीने में सरकार बदल देंगे’, पटना के गांधी मैदान से प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को ललकारा