NIA यानी नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित संगठन CPI (माओवादी) को हथियार सप्लाई करने के मामले में प्रयागराज के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। NIA ने पूरा ऑपरेशन गोपनीय स्तर पर चलाया। सूत्रों के मुताबिक, जिन दो को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम सुधीर त्रिपाठी और सूरज निषाद हैं। हालांकि, प्रयागराज पुलिस को मामले की जानकारी नहीं है। दरअसल, NIA एक केस की जांच कर रही थी। इसमें जनवरी 2023 से पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस साल जनवरी में मामले की जांच में सुधीर और सूरज की भूमिका हथियार सप्लाई में मिली। दोनों नियमित रूप से एक-दूसरे के संपर्क में थे और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन को सहायता पहुंचा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर… नोएडा की चार मंजिला इमारत में पटाखों से लगी आग, एक महिला की मौत, दूसरी बेहोश नोएडा में शुक्रवार देर रात तीन मंजिला मकान में पटाखे के कारण आग लग गई। इसमें दूसरे फ्लोर पर रहने वाली दो महिलाएं बेहोशी हो गईं। मोहल्ले वाले अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत नाजुक है। फायर विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ में गला घोंटकर दोस्त को मार डाला, नहर में 8 दिन बाद मिली लाश मेरठ के मवाना में लापता युवक सत्यम की लाश नहर से बरामद हुई है। पिछले 8 दिनों से सत्यम के घरवाले बेटे को खोजने के लिए भटक रहे थे। लेकिन, उसका पता नहीं चल रहा था। पुलिस की तीन टीमें लगातार सत्यम को तलाश रही थी। आज उसकी लाश कूड़ी कमालपुर में मिली है। आरोप है कि सत्यम के दोस्त निशांत और जय ने ही उसकी हत्या की है। इसमें एक आरोपी निशांत को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। पढ़ें पूरी खबर… NIA यानी नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित संगठन CPI (माओवादी) को हथियार सप्लाई करने के मामले में प्रयागराज के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। NIA ने पूरा ऑपरेशन गोपनीय स्तर पर चलाया। सूत्रों के मुताबिक, जिन दो को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम सुधीर त्रिपाठी और सूरज निषाद हैं। हालांकि, प्रयागराज पुलिस को मामले की जानकारी नहीं है। दरअसल, NIA एक केस की जांच कर रही थी। इसमें जनवरी 2023 से पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस साल जनवरी में मामले की जांच में सुधीर और सूरज की भूमिका हथियार सप्लाई में मिली। दोनों नियमित रूप से एक-दूसरे के संपर्क में थे और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन को सहायता पहुंचा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर… नोएडा की चार मंजिला इमारत में पटाखों से लगी आग, एक महिला की मौत, दूसरी बेहोश नोएडा में शुक्रवार देर रात तीन मंजिला मकान में पटाखे के कारण आग लग गई। इसमें दूसरे फ्लोर पर रहने वाली दो महिलाएं बेहोशी हो गईं। मोहल्ले वाले अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत नाजुक है। फायर विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ में गला घोंटकर दोस्त को मार डाला, नहर में 8 दिन बाद मिली लाश मेरठ के मवाना में लापता युवक सत्यम की लाश नहर से बरामद हुई है। पिछले 8 दिनों से सत्यम के घरवाले बेटे को खोजने के लिए भटक रहे थे। लेकिन, उसका पता नहीं चल रहा था। पुलिस की तीन टीमें लगातार सत्यम को तलाश रही थी। आज उसकी लाश कूड़ी कमालपुर में मिली है। आरोप है कि सत्यम के दोस्त निशांत और जय ने ही उसकी हत्या की है। इसमें एक आरोपी निशांत को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
वाराणसी में गंगा फिर उफनाईं, 50 घाट डूबे:आरती स्थल 20 फीट पीछे खिसका; यूपी में 24 घंटे में 118% ज्यादा बारिश
वाराणसी में गंगा फिर उफनाईं, 50 घाट डूबे:आरती स्थल 20 फीट पीछे खिसका; यूपी में 24 घंटे में 118% ज्यादा बारिश यूपी में अगस्त महीने के अंतिम दिनों मानसून जमकर बरस रहा है। बुधवार को 60 से ज्यादा जिलों में 14 MM पानी बरसा, जो कि नॉर्मल (6MM) से 118% है। 24 घंटे में इतनी बारिश हुई कि वाराणसी समेत 10-12 शहरों की सड़कें तालाब जैसी दिखाई पड़ने लगीं। मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश को ग्रीन जोन में दिखाया है। इसका मतलब है कि बारिश बेहद कम होगी। बुधवार को वाराणसी में सबसे ज्यादा 84 MM पानी बरसा। इसके चलते गंगा का जलस्तर 1 मीटर ऊपर चढ़ा गया। 50 से ज्यादा घाट गंगा में डूब गए। गंगा आरती स्थल को 20 फीट तक पीछे खिसकाना पड़ा। कानपुर और कन्नौज में गंगा का जलस्तर वॉर्निंग लेवल पर पहुंच गया है। BHU के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया- यूपी में मानसून काफी एक्टिव हो गया है। अभी सितंबर भर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
कुंदरकी उपचुनाव: BJP प्रत्याशी ने खेला मुस्लिम कार्ड, लोगों के दिखा इस्लामी अंदाज, सामने आई तस्वीर
कुंदरकी उपचुनाव: BJP प्रत्याशी ने खेला मुस्लिम कार्ड, लोगों के दिखा इस्लामी अंदाज, सामने आई तस्वीर <div id=”:1l3″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:1ni” aria-controls=”:1ni” aria-expanded=”false”>
<p><strong>Kundarki bypoll 2024 :</strong> उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा नेता ने वोट देने के लिए मुस्लिमों को खुदा की शपथ दिलाई.उन्होंने हाथ उठवा कर वादा कराया कि इस चुनाव में वह भाजपा प्रत्याशी रामवीर को वोट देंगे.यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने भाजपा प्रत्याशी रामवीर के समर्थन में मुस्लिमों की सभा का आयोजन किया. यहां आए मुस्लिम मतदाताओं ने हाथ उठवाकर शपथ ली कि हम ख़ुदा की कसम खाते हैं कि भाजपा प्रत्याशी रामवीर को वोट देंगे और उन्हें जिताएंगे.<br /><br />भाजपा नेता के कहने पर यहां आए मुस्लिमो ने हाथ उठा कर ख़ुदा की शपथ लेते हुए भाजपा प्रत्याशी रामवीर को वोट देकर जिताने का वादा किया.इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रामवीर ने अपने भाषण की शुरुआत कुरान की आयत बिस्मिल्लाहहिरहमाननिर्रहीम पढ़ कर की और सिर पर टोपी और गले में इस्लामी रुमाल डाल रखा था.भाजपा प्रत्याशी रामवीर बिल्कुल भाईजान वाले अंदाज़ में लोगो के बीच अल्लाह और रसूल की बात करते नज़र आये और अपने विरोधी सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान पर निशाना साधते दिखाई दिए.</p>
<p><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/03/7ac14340d8db6def7ac1cf3cd07ea8f11730609970748856_original.jpg” /><br /><br /><strong>’अब डरने की ज़रूरत नहीं'</strong><br />भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि अब सपा प्रत्याशी आप लोगो को कहेंगे कि आप भाजपा को वोट करोगे तो काफिर हो जाओगे.वहीं जब ख़ुद उन्होंने 2022 के चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की थी. जिला पंचायत के चुनाव में सपा के विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी को पैसे लेकर वोट दिया था. तब वह काफिर क्यों नहीं हुए तो भाइयों सपा वालों के बहकावे में आने की ज़रूरत नहीं है. वह ख़ुद सपा बसपा भाजपा को वोट देते हैं तो काफिर नहीं होते और आप लोगो को डराते हैं, अब डरने की ज़रूरत नहीं है.<br /><br />भाजपा प्रत्याशी मुस्लिम मतदाताओं के बीच बिल्कुल इस्लामी अंदाज़ में तकरीर कर रहे थे. इसी दौरान अज़ान की आवाज़ सुनाई देते ही उन्होंने अपना भाषण रोक दिया और अज़ान जब तक होती रही. भाजपा प्रत्याशी शांत होकर मंच पर खड़े रहे और अज़ान ख़त्म होने पर ही उन्होंने अपना भाषण दोबारा शुरू किया.भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर का यह अंदाज़ मुस्लिम मतदाताओं को कितना पसंद आया यह तो 13 नवंबर को मतदान वाले दिन ही पता चलेगा. <br /><br /><strong>भाजपा प्रत्याशी ने खेला मुस्लिम कार्ड</strong><br />भाजपा प्रत्याशी के कार्यक्रम में आई मुस्लिमो की भीड़ को भाजपा प्रत्याशी का भाईजान वाला अंदाज़ ज़रूर पसंद आ रहा है.कुंदरकी विधान सभा सीट पर इस बार उप चुनाव में कुल 12 प्रत्याशी खड़े हैं. जिनमे 11 मुस्लिम है और सिर्फ भाजपा के रामवीर सिंह अकेले हिन्दू प्रत्याशी हैं. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी का भाईजान वाला अंदाज़ चर्चाओं में है.इस सीट पर 65 से 70 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता है. इसलिए भाजपा प्रत्याशी ने भी मुस्लिम कार्ड खेल दिया है.</p>
<p>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-police-results-2024-verdict-of-allahabad-high-court-important-for-candidates-pawan-kumar-agrahari-vs-uppsc-2815437″>यूपी पुलिस परीक्षा में निरस्त 25 सवालों के लिए ये पुराना फैसला अहम, इस फार्मूले से मिलेंगे नंबर</a></strong></p>
</div>
लुधियाना के खिलाड़ी को मिली सरकारी नौकरी:नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर जीत चुका गोल्ड, डीसी दफ्तर के बाहर की थी बूट पालिश
लुधियाना के खिलाड़ी को मिली सरकारी नौकरी:नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर जीत चुका गोल्ड, डीसी दफ्तर के बाहर की थी बूट पालिश नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर कराटे चैंपियनशिप में 18 गोल्ड मेडल हासिल कर चुके लुधियाना जिले के खन्ना के रहने वाला तरूण शर्मा को पंजाब सरकार ने नौकरी दी है। उसे नगर कौंसिल खन्ना में क्लर्क के पद पर तैनाती दी गई है। नौकरी मिलने के बाद कराटे चैंपियन भावुक हो गया। आपको बता दें कि नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी तरुण शर्मा राज्य सरकार से पिछले काफी समय से नौकरी दिए जाने की मांग की जा रही थी। लेकिन उसकी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। जिस पर तरूण शर्मा ने तीन दिन पहले ही सरकार पर तंज कसते डीसी दफतर समक्ष बूट पालिश करने का काम शुरू किया था। तरूण शर्मा ने कहा कि वह नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है। घर तक बिक गया, लेकिन सरकार ने कोई मदद नहीं की। सीएम को दिया था 8 दिनों का अल्टीमेटम तरूण शर्मा ने पजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को 8 दिनों का अल्टीमेटम देते कहा था कि अगर सरकार ने उसे नौकर नहीं दी तो वह पंजाब के सीएम भगवंत मान की कोठी के समक्ष जाकर बैठ जाएगा। नगर कौंसिल में मिली क्लर्क की नौकरी तरुण शर्मा द्वारा किए गए आंदोलन के बाद पंजाब सरकार ने उसे खन्ना में ही नौकरी दे दी है। तरूण को खन्ना की नगर कौंसिल में कलर्क के पद पर तैनाती दी गई है। जिसके बाद तरूण शर्मा ने सरकार का आभार जताया। तरूण शर्मा ने सरकार के साथ-साथ यूथ कांग्रेस के नेता इशरप्रीत सिंह सिद्धू का भी आभार जताया और कहा कि उसे नौकरी दिलवाने में इशरप्रीत सिद्धू और सभी समाज सेवकों ने उसकी काफी मदद की है। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तरूण का मुंह मीठा करवा बधाई दी गई है।