यूपी के इस जिले में बिछेगा सड़कों का जाल, गंगा नदी पर बनेंगे 2 नए पुल, इन इलाकों को होगा फायदा

यूपी के इस जिले में बिछेगा सड़कों का जाल, गंगा नदी पर बनेंगे 2 नए पुल, इन इलाकों को होगा फायदा

<p style=”text-align: justify;”><strong>kanpur News:</strong> विकास की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है सरकार विकास के लिए नई नई योजनाओं पर काम कर रही है. साथ ही उन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. इसी विकास की रफ्तार में &nbsp;कानपुर शहर से गुजर रही गंगा नदी को पार कर अन्य शहरों की ओर जाने और उसे कनेक्ट होने के लिए 2 नए गंगा पुलों के निर्माण की रूपरेखा तैयार हो चुकी है. इसे साल 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी के साथ कानपुर शहर के चारों ओर 93 किलोमीटर की रिंगरोड का जाल भी बिछाया जाएगा. खास बात ये कि इन दो पुलों और रिंग रोड को नेशनल हाइवे अथार्टी ऑफ इंडिया तैयार करेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वैसे तो कानपुर से गंगा नदी को पार कर अन्य शहरों में प्रवेश करने के लिए शहर में चार पुल पहले से ही बने हुए हैं फिर चाहे वो गंगा बैराज का पुल हो, शुक्लागंज गंगापुल हो जाजमऊ पुल या फिर बिठूर में बना गंगापुल है. इसमें से बीते तीन महीने पहले कानपुर का पुराना शुक्लागंज का गंगापुल अपनी मियाद पूरी कर चुका था और लगभग 140 साल पहले बने इस पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. अचानक बीच में ये पुल बीच से धराशाही हो गया था, जिसके मद्देनजर अब शहर में दो नए पुल बनाने है. एक चकेरी एयरपोर्ट के पास बनना है तो दूसरा बिठूर धार्मिक स्थल के पास से प्रस्तावित है जो उन्नाव, लखनऊ ,हरदोई, कानपुर अलीगढ़ हाइवे कनेक्ट होगा. इन पुल के निर्माण से यातायात भी सुगम होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कानपुर में बनने वाले दो नए गंगा पुलों की कितनी होगी लम्बाई</strong><br />बिठूर पर बनने वाला गंगा पुल साढ़े तीन किलोमीटर की लंबाई का बनना है तो वहीं कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट के पीछे से बनने वाला गंगा नदी का पुल महज &nbsp;एक किलोमीटर का बताया जा रहा है. इस पुल को एनएचएआई तैयार करेगा, कानपुर में बनने वाली 93 किलोमीटर की रिंगरोड कानपुर शहर के बाहर अन्य शहरों के हाइवे को कनेक्ट करेगी. इसके लिए केंद्र सरकार 40 अरब 77 करोड़ खर्च कर रही है. कानपुर के चकेरी क्षेत्र से बनाने वाल गंगा नदी का पुल सिक्स लेन का बनना तय हुआ है जिसपर एक साथ काई वाहन गुजर सकेंगे, जिसे जल्द से जल्द तैयार किया जाना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसे साल 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य भी तय किया गया है, वहीं कानपुर के ट्रांस गंगा सिटी से एक गंगा पुल यूपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलमेंट अथॉरिटी भी वाई के आकार में तैयार करेगा जिसकी लागत करीब 700 करोड़ आंकी जा रही है, जिसके लिए लखनऊ की टीम काम करेंगी साथ ही शहर को कनेक्ट करेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/maha-kumbh-2025-prayagraj-railway-station-new-entry-and-exit-system-at-junction-railway-station-implemented-ann-2879014″><strong>महाकुंभ में पहुंचे लोगों के लिए बड़ी खबर, जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट की नई व्यवस्था आज से लागू</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>kanpur News:</strong> विकास की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है सरकार विकास के लिए नई नई योजनाओं पर काम कर रही है. साथ ही उन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. इसी विकास की रफ्तार में &nbsp;कानपुर शहर से गुजर रही गंगा नदी को पार कर अन्य शहरों की ओर जाने और उसे कनेक्ट होने के लिए 2 नए गंगा पुलों के निर्माण की रूपरेखा तैयार हो चुकी है. इसे साल 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी के साथ कानपुर शहर के चारों ओर 93 किलोमीटर की रिंगरोड का जाल भी बिछाया जाएगा. खास बात ये कि इन दो पुलों और रिंग रोड को नेशनल हाइवे अथार्टी ऑफ इंडिया तैयार करेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वैसे तो कानपुर से गंगा नदी को पार कर अन्य शहरों में प्रवेश करने के लिए शहर में चार पुल पहले से ही बने हुए हैं फिर चाहे वो गंगा बैराज का पुल हो, शुक्लागंज गंगापुल हो जाजमऊ पुल या फिर बिठूर में बना गंगापुल है. इसमें से बीते तीन महीने पहले कानपुर का पुराना शुक्लागंज का गंगापुल अपनी मियाद पूरी कर चुका था और लगभग 140 साल पहले बने इस पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. अचानक बीच में ये पुल बीच से धराशाही हो गया था, जिसके मद्देनजर अब शहर में दो नए पुल बनाने है. एक चकेरी एयरपोर्ट के पास बनना है तो दूसरा बिठूर धार्मिक स्थल के पास से प्रस्तावित है जो उन्नाव, लखनऊ ,हरदोई, कानपुर अलीगढ़ हाइवे कनेक्ट होगा. इन पुल के निर्माण से यातायात भी सुगम होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कानपुर में बनने वाले दो नए गंगा पुलों की कितनी होगी लम्बाई</strong><br />बिठूर पर बनने वाला गंगा पुल साढ़े तीन किलोमीटर की लंबाई का बनना है तो वहीं कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट के पीछे से बनने वाला गंगा नदी का पुल महज &nbsp;एक किलोमीटर का बताया जा रहा है. इस पुल को एनएचएआई तैयार करेगा, कानपुर में बनने वाली 93 किलोमीटर की रिंगरोड कानपुर शहर के बाहर अन्य शहरों के हाइवे को कनेक्ट करेगी. इसके लिए केंद्र सरकार 40 अरब 77 करोड़ खर्च कर रही है. कानपुर के चकेरी क्षेत्र से बनाने वाल गंगा नदी का पुल सिक्स लेन का बनना तय हुआ है जिसपर एक साथ काई वाहन गुजर सकेंगे, जिसे जल्द से जल्द तैयार किया जाना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसे साल 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य भी तय किया गया है, वहीं कानपुर के ट्रांस गंगा सिटी से एक गंगा पुल यूपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलमेंट अथॉरिटी भी वाई के आकार में तैयार करेगा जिसकी लागत करीब 700 करोड़ आंकी जा रही है, जिसके लिए लखनऊ की टीम काम करेंगी साथ ही शहर को कनेक्ट करेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/maha-kumbh-2025-prayagraj-railway-station-new-entry-and-exit-system-at-junction-railway-station-implemented-ann-2879014″><strong>महाकुंभ में पहुंचे लोगों के लिए बड़ी खबर, जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट की नई व्यवस्था आज से लागू</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Kharghar Ijtema: इज्तिमा को लेकर दिए नितेश राणे के बयान पर भड़के वारिस पठान, कहा- ‘इनके जैसे नफरती चिंटुओं के…’