यूपी के इस शहर में ई ऑक्शन से मिलेंगे सस्ते घर, 16 सितंबर तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा प्रॉसेस

यूपी के इस शहर में ई ऑक्शन से मिलेंगे सस्ते घर, 16 सितंबर तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा प्रॉसेस

<p style=”text-align: justify;”><strong>LDA lucknow Flats New Scheme: </strong><a title=”स्वतंत्रता दिवस” href=”https://www.abplive.com/topic/independence-day-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>स्वतंत्रता दिवस</a> के मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लखनऊ में व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों को लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है . लखनऊ में 326 व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों को नीलामी के जरिए एलडीए ने बेचने की योजना लॉन्च की है. इनको लेने के लिए पंजीकरण की शुरुवात आज से 2 दिन बाद 17 अगस्त से शुरू हो जाएगी और लोग पूरे एक महीने 16 सितंबर तक अपना पंजीकरण करा सकेंगे और 21 सितंबर को ई-ऑक्शन किया जाएगा .&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि यह संपत्तियां लखनऊ में तमाम प्राइम लोकेशन पर मौजूद है. शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित प्राधिकरण की इन विभिन्न व्यावसायिक व आवासीय सम्पत्तियों को लोग ई-ऑक्शन में बोली लगाकर ले सकेंगे. इसके लिए ई ऑक्शन पोर्टल 17 अगस्त से खोला जा रहा है.<br />&nbsp; &nbsp;&nbsp;<br /><strong>कहां और क्या मिल सकता है इस ई ऑक्शन में</strong><br />इस बार खुलने वाले ई ऑक्शन में 60- 60 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के आवासीय भूखंडों एवं फ्लैटों के साथ ही अलग-अलग योजनाओं में स्थित ग्रुप हाउसिंग, स्कूल ,नर्सिंग होम, मैरिज हॉल, होटल, फैसेलिटीज, फाइन डाईन और मिश्रित भू उपयोग समेत कुल 326 भूखंड उपलब्ध होंगे. जानकारी के मुताबिक &nbsp;प्राधिकरण ने ई-ऑक्शन के माध्यम से बीते वित्तीय वर्ष में लगभग 2500 करोड़ रूपये की सम्पत्ति बेची है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरदोई रोड स्थित बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एच में 60-60 वर्गमीटर के 103 आवासीय भूखण्ड इस ई-ऑक्शन में लगाये गये हैं. इसकी &nbsp;दर 32955 रूपये प्रति वर्गमीटर है. इसके अलावा गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, शारदा नगर, सीजी सिटी, कानपुर रोड व ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य योजनाओं में स्थित व्यावसायिक, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, फैसेल्टीज, होटल, फाइन डाइन, आवासीय व मिश्रित भू-उपयोग के भूखण्ड भी इस ई-ऑक्शन के माध्यम से लिये जा सकेंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>LDA lucknow Flats New Scheme: </strong><a title=”स्वतंत्रता दिवस” href=”https://www.abplive.com/topic/independence-day-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>स्वतंत्रता दिवस</a> के मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लखनऊ में व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों को लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है . लखनऊ में 326 व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों को नीलामी के जरिए एलडीए ने बेचने की योजना लॉन्च की है. इनको लेने के लिए पंजीकरण की शुरुवात आज से 2 दिन बाद 17 अगस्त से शुरू हो जाएगी और लोग पूरे एक महीने 16 सितंबर तक अपना पंजीकरण करा सकेंगे और 21 सितंबर को ई-ऑक्शन किया जाएगा .&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि यह संपत्तियां लखनऊ में तमाम प्राइम लोकेशन पर मौजूद है. शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित प्राधिकरण की इन विभिन्न व्यावसायिक व आवासीय सम्पत्तियों को लोग ई-ऑक्शन में बोली लगाकर ले सकेंगे. इसके लिए ई ऑक्शन पोर्टल 17 अगस्त से खोला जा रहा है.<br />&nbsp; &nbsp;&nbsp;<br /><strong>कहां और क्या मिल सकता है इस ई ऑक्शन में</strong><br />इस बार खुलने वाले ई ऑक्शन में 60- 60 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के आवासीय भूखंडों एवं फ्लैटों के साथ ही अलग-अलग योजनाओं में स्थित ग्रुप हाउसिंग, स्कूल ,नर्सिंग होम, मैरिज हॉल, होटल, फैसेलिटीज, फाइन डाईन और मिश्रित भू उपयोग समेत कुल 326 भूखंड उपलब्ध होंगे. जानकारी के मुताबिक &nbsp;प्राधिकरण ने ई-ऑक्शन के माध्यम से बीते वित्तीय वर्ष में लगभग 2500 करोड़ रूपये की सम्पत्ति बेची है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरदोई रोड स्थित बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एच में 60-60 वर्गमीटर के 103 आवासीय भूखण्ड इस ई-ऑक्शन में लगाये गये हैं. इसकी &nbsp;दर 32955 रूपये प्रति वर्गमीटर है. इसके अलावा गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, शारदा नगर, सीजी सिटी, कानपुर रोड व ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य योजनाओं में स्थित व्यावसायिक, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, फैसेल्टीज, होटल, फाइन डाइन, आवासीय व मिश्रित भू-उपयोग के भूखण्ड भी इस ई-ऑक्शन के माध्यम से लिये जा सकेंगे.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड चंद्रशेखर आजाद ने बढ़ाई ‘इंडिया’ गठबंधन की मुश्किलें, इस ऐलान से लगेगा बड़ा झटका!