यूपी के इस शहर में संरक्षित है चंद्रशेखर आजाद की टोपी और महात्मा गांधी की कुर्सी, देखें तस्वीरें यूपी के इस शहर में संरक्षित है चंद्रशेखर आजाद की टोपी और महात्मा गांधी की कुर्सी, देखें तस्वीरें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Independence Day: लाल किले पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा, 21 तोपों से सलामी, जानें सबकुछ
Related Posts
Himachal Pradesh: किसके पक्ष में है सोलन के नालागढ़ विधानसभा का सियासी गणित? 10 जुलाई को है उपचुनाव
Himachal Pradesh: किसके पक्ष में है सोलन के नालागढ़ विधानसभा का सियासी गणित? 10 जुलाई को है उपचुनाव <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh Assembly By-Election 2024:</strong> हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होंगे. उपचुनाव के नतीजों की घोषणा 13 जुलाई को की जायेगी. नालागढ़, देहरा और हमीरपुर से साल 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली थी. तीनों निर्दलीय विधायक 22 मार्च को इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. 3 जून को हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. इस्तीफा स्वीकार होने के बाद तीनों विधानसभा की सीट खाली हो गयी. अब खाली हुई सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाला नालागढ़ विधानसभा सोलन जिला का औद्योगिक इलाका है. नालागढ़ में 48 हजार 13 पुरुष और 44 हजार 721 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर को मिलाकर वोटरों की कुल संख्या 92 हजार 737 है. विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देना बाकी है. 1 जून को हुए <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में नालागढ़ विधानसभा सीट पर 71.84 फीसदी मतदान हुआ था. ऐसे में वोटरों की संख्या मामूली रूप से बढ़ सकती है. बीजेपी ने नालागढ़ के चुनावी रण में पुराने सिपाही कृष्ण लाल ठाकुर को उतारा है. कांग्रेस की ओर से फिलहाल प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीन विधानसभा चुनाव का नतीजा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>साल 2022 में नालागढ़ विधानसभा सीट पर कृष्ण लाल ठाकुर को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत मिली थी. कृष्ण लाल ठाकुर ने 33 हजार 427 वोट हासिल किए थे. बीजेपी के लखविंदर सिंह राणा को 17 हजार 273 और कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा को 20 हजार 163 वोट मिले. नालागढ़ में 590 लोगों ने नोटा का भी इस्तेमाल किया. ऐसे में 44.51 फीसदी वोट हासिल कर कृष्ण लाल ठाकुर ने जीत हासिल कर ली थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2017 में कृष्ण लाल ठाकुर हारे थे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखविंदर सिंह राणा की जीत हुई थी. उन्होंने 1 हजार 242 वोट के अंतर से जीत का परचम लहराया था. लखविंदर राणा को 25 हजार 872, बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को 24 हजार 630 और निर्दलीय हरदीप सिंह बावा को 13 हजार 095 वोट मिले थे. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर को 35 हजार 341 और कांग्रेस प्रत्याशी लखविंदर सिंह राणा को 26 हजार 33 वोट मिले थे. इस तरह कृष्ण लाल ठाकुर ने 9 हजार 308 वोट के अंतर से जीत हासिल कर ली थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”लगातार तीसरे दिन हीट वेव की चपेट में हिमाचल, बढ़ता तापमान बढ़ा रहा लोगों की परेशानी ” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/heatwave-in-himachal-pradesh-temperature-rises-to-45-degrees-in-mountains-ann-2716205″ target=”_self”><strong>लगातार तीसरे दिन हीट वेव की चपेट में हिमाचल, बढ़ता तापमान बढ़ा रहा लोगों की परेशानी</strong> </a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, हाई अलर्ट के बीच घर में घुसकर बुजुर्ग की निर्मम हत्या
दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, हाई अलर्ट के बीच घर में घुसकर बुजुर्ग की निर्मम हत्या <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> <a title=”स्वतंत्रता दिवस” href=”https://www.abplive.com/topic/independence-day-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>स्वतंत्रता दिवस</a> के मद्देनजर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है. कड़ी चौकसी के बीच बदमाशों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया. लूटपाट के बाद बुजुर्ग की हत्या से पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं. जैतपुर में लूटपाट का विरोध करने पर बुजुर्ग की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गयी. बदमाश लूटपाट के इरादे से घर में घुसे थे. घर में मौजूद दयाराम ने लूटपाट का विरोध किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बदमाशों ने चाकू से हमला कर दयाराम की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश ज्वेलरी लेकर फरार हो गये. मृतक की पहचान 64 वर्षीय दयाराम के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये. बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले में जुटी है. वारदात में शामिल बदमाशों की संख्या और लूट की संपत्ति का पता नहीं चल सका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/6caf9c86a7188a1d4d4afbc87cb769c71723297665688211_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाई अलर्ट के बीच घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दयाराम यादव परिवार के साथ मीठापुर कॉलोनी में रह रहे थे. मृतक के बेटे सुनील यादव ने बताया कि बदमाश छत से घर में घुसे थे. छत का गेट काटकर बदमाश नीचे आए और लूटपाट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया. पिता ने लूटपाट का विरोध किया. बदमाश पिता पर चाकू से हमला कर फरार हो गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>लूट और हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए ऑपरेशन सेल की टीम को भी लगाया गया है. पुलिस पीड़ित परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है. डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव की तरफ से आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. दयाराम की मौत से परिजनों में शोक की लहर है. बुजुर्ग दयाराम परिवार के साथ रह रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया में ढही बिल्डिंग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, NDRF बचाव कार्य में जुटी” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/building-collapse-in-mahendru-enclave-of-model-town-area-some-people-feared-trapped-2758047″ target=”_self”>दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया में ढही बिल्डिंग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, NDRF बचाव कार्य में जुटी</a></strong></p>
शंभू बॉर्डर खोलने के लिए HC में याचिका दायर:एडवोकेट वासु रंजन बोले- 5 माह से बंद है NH-44; किसानों ने घर बनाए
शंभू बॉर्डर खोलने के लिए HC में याचिका दायर:एडवोकेट वासु रंजन बोले- 5 माह से बंद है NH-44; किसानों ने घर बनाए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में शंभू बॉर्डर खुलवाने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। वासु रंजन शांडिल्य ने दायर जनहित याचिका में बताया कि 5 महीने से नेशनल हाईवे 44 बंद पड़ा है। अंबाला के दुकानदार, व्यापारी, छोटे बड़े रेहड़ी फड़ी वाले भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। याचिका पर सोमवार को सुनवाई होने की उम्मीद है। वासु रंजन शांडिल्य ने याचिका में पंजाब व हरियाणा सरकार सहित किसान नेता स्वर्ण सिंह पंढेर व जगजीत सिंह डल्लेवाल को भी पार्टी बनाया है। याचिका में हाईकोर्ट को बताया कि शंभू बॉर्डर बंद होने के कारण सरकारी बसों को रूट डायवर्ट किया हुआ है, जिससे तेल का खर्च बढ़ रहा है। अंबाला व शंभू के आसपास के मरीज बॉर्डर बंद होने के कारण दिक्कत में है। एंबुलेंस के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वासु रंजन ने कहा कि हरियाणा पंजाब के वकीलों को भी अंबाला से पटियाला व पटियाला वालों को अंबाला की अदालतों में आने में भारी दिक्कतें हो रही है। उन्होंने बताया कि फरवरी 2024 से गैर कानूनी तरीके से संविधान का उल्लंघन कर राष्ट्रीय हाईवे को बंद किया हुआ है। शंभू बॉर्डर के आसपास किसानों ने अस्थाई घर बना लिए हैं, ऐसा लगता है कि जैसे अब शंभू बॉर्डर कभी खुलेगा ही नहीं अनिश्चित काल के लिए बंद हो गया है। वासु रंजन ने दायर जनहित याचिका में कहा कि तुरंत हाईकोर्ट केंद्र व दोनों राज्य सरकारों को रास्ता खोलने के आदेश दें। वासु रंजन ने कहा कि रास्ता किसके कारण ओर क्यों बंद है इस पर निर्णय हाईकोर्ट करेगा, लेकिन चाहे हरियाणा सरकार हो या पंजाब सरकार हो या केंद्र रोड को बंद करना जनता के मौलिक अधिकारों का हनन है। जबकि फरवरी 2024 से शंभू बॉर्डर बंद पड़ा है जिस कारण अंबाला जिला व पटियाला जिला का छोटा बड़ा काम बंद हो चुका है। हाईवे पंजाब हिमाचल, जम्मू कश्मीर को जोड़ता है इसके बंद होने से न केवल सरकारों को नुकसान हो रहा है बल्कि आम आदमी तो बिना मतलब से भुखमरी के कगार पर आ गया है।