<p>मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने तुगलक रोड थाना में शिकायत दी गई है। <br />फतवा जारी करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत दी गई</p> <p>मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने तुगलक रोड थाना में शिकायत दी गई है। <br />फतवा जारी करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत दी गई</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘शंकराचार्य ही सही जानकारी…’बागेश्वर बाबा के हिंदू जागरण यात्रा पर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने दी सलाह
Related Posts
Bihar News:विदेश जाने के चक्कर में कहीं आप भी ना हो जाएं ठगी का शिकार…, बिहार में चल रहा था खेल, 55 पासपोर्ट जब्त
Bihar News:विदेश जाने के चक्कर में कहीं आप भी ना हो जाएं ठगी का शिकार…, बिहार में चल रहा था खेल, 55 पासपोर्ट जब्त <p style=”text-align: justify;”><strong>Fraud On The Name Of Getting Jobs In Abroad:</strong> गोपालगंज पुलिस ने मंगलवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र में सहारा इंटरनेशनल ट्रेनिंग एंड टेस्ट सेंटर पर छापेमारी कर एक बड़े फर्जीवाड़ा का उद्भेदन किया, जहां भोले-भाले युवकों को विदेश में बेहतर पैकेज पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूली जाती थी. पुलिस ने मौके से मनबोध परसौनी गांव के आसनी सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 55 पासपोर्ट, तीन स्कैनर (जिसके माध्यम से पैसा लिया जाता था), फर्जी विजिटिंग कार्ड और फर्जी वीजा जब्त किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विदेश भेजने वाले रैकेट का पर्दाफाश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस की इस कार्रवाई से विदेश भेजने वाले रैकेट की बेचैनी बढ़ी हुई है. इस गोरखधंधे में कई लोगों के शामिल होने की इनपुट पुलिस को मिली थी. गिरफ्तार आसनी सिंह से पुलिस पूछताछ कर उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कुचायकोट थाना के बघउच गांव के रहने वाले स्व चन्द्रबली साह के पुत्र राजेश साह व ग्रामीणों के लिखित आवेदन में फ्राॅड की जानकारी मिली. उसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये छापेमारी गोपालगंज के त्यागी आश्रम के पास बघउच रोड, हंस भवन पर की गई थी, जहां से विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देकर पैसा ठगी करने की बात सामने आई. पुलिस ने जांच में पाया कि गिरफ्तार व्यक्ति के जरिए फर्जी तरीके से विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देकर पैसा ठगने का काम किया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुचायकोट एजेंट पर धोखाधड़ी का मामला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस को मिले शिकायत के बाद पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित को जानकारी देने के बाद तत्काल एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं थाना टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुचायकोट एजेंट को गिरफ्तार किया. इस संबंध में कुचायकोट थाना कांड संख्या 404/24 दिनांक 24.09.2024 धारा 318 (4)/338/336(3)/316(2)/3(5) बीएनएस दर्ज कर ली गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः </strong></p>
‘उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे, कांग्रेस ने भी…’, शिंदे गुट के संजय निरुपम का चौंकाने वाला दावा
‘उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे, कांग्रेस ने भी…’, शिंदे गुट के संजय निरुपम का चौंकाने वाला दावा <p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. चुनाव से पहले राजनीतिक दल बड़े-बड़े दावे करते नजर आ रहे हैं. इस बीच शिवसेना शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा आने वाले इलेक्शन में महायुति सरकार बनाएगी. लोकसभा चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, “उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे. कल कांग्रेस ने भी घोषणा कर दी कि विधानसभा में एमवीए</span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″> को सामने रखकर चुनाव लड़ा जाएगा. इससे पहले शरद पवार भी उबाठा के मंसूबों पर पानी डाल चुके हैं. तीनों पार्टियों में ज़बर्दस्त होड़ लगी है. लोकसभा चुनावों के नतीजों ने तीनों को रेगिस्तान में पानी का एक हल्का-सा स्रोत दिखा दिया था.”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे।<br />कल कॉंग्रेस ने भी घोषणा कर दी कि विधानसभा में <a href=”https://twitter.com/hashtag/MVA?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#MVA</a> को सामने रखकर चुनाव लड़ा जाएगा।<br />इससे पहले शरद पवार भी उबाठा के मंसूबों पर पानी डाल चुके हैं।<br />तीनों पार्टियों में ज़बर्दस्त होड़ लगी है।<br /><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a>ों के नतीजों ने तीनों को रेगिस्तान…</p>
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) <a href=”https://twitter.com/sanjaynirupam/status/1814595783070466406?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 20, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>उन्होंने आगे कहा, “तीनों पार्टियों में मुख्यमंत्री का ख़्वाब देख रहे नेता अभी से सूट सिलाने की तैयारी में लग गए हैं. उन्हें कौन बताए कि काठ की हांडी दुबारा नहीं चढ़ती. दोनों चुनावों के संदर्भ अलग हैं और मुद्दे भी अलग हैं. नतीजे भी यकीनन बदल जाएँगे. सकाल अख़बार ने जो ताज़ा सर्वे किया है ,उसके अनुसार महायुती बहुमत से महज़ 8 सीट पीछे है. सकाल का बैकग्राउंड सब जानते हैं.” </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>संजय निरुपम ने ये दावा किया, “अभी तीन महीने बाक़ी हैं. हम यह गैप भी भरेंगे और चुनाव आते-आते एमवीए</span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″> से बहुत आगे निकल जांएगे. महाराष्ट्र की लाड़ली बहनें और लाड़ले भाई महायुती की सरकार दुबारा ला रहे हैं. इस बीच MVA की तीनों पार्टियाँ मुख्यमंत्री बनने का ख्याली पुलाव पकाते रहें.”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>ये भी पढ़ें</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><a title=”Maharashtra Election 2024: ‘सत्ता में आते ही करेंगे ये काम…’, उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/uddhav-thackeray-said-will-cancel-tender-of-dharavi-slum-redevelopment-project-maharashtra-assembly-election-2024-2741707″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maharashtra Election 2024: ‘सत्ता में आते ही करेंगे ये काम…’, उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान</a></span></strong></p>
हरियाणा में आज फिर बारिश:हवाओं से 1.4 डिग्री पारा गिरा; हिसार की रातें सबसे ठंडी, 4.7 रिकॉर्ड पहुंचा तापमान, धुंध का अलर्ट
हरियाणा में आज फिर बारिश:हवाओं से 1.4 डिग्री पारा गिरा; हिसार की रातें सबसे ठंडी, 4.7 रिकॉर्ड पहुंचा तापमान, धुंध का अलर्ट हरियाणा में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्ब का असर दिखने लगा है। इससे आज भी कुछ जिलों में बारिश बन रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से देर रात कई शहरों में बारिश और गहरी धुंध के साथ 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। 24 घंटे के दौरान सूबे के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। यह सामान्य से 2.5 की गिरावट है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 10 से 13 दिसंबर तक मौसम खुश्क रहने के आसार हैं। उत्तरी व पश्चिमी हवाओं के चलने से रात के तापमान में और कमी आएगी। इस दौरान कुछ इलाकों में सुबह धुंध की संभावना बनेगी। छह जिलों में हुई बारिश सूबे में रविवार को भी मौसम में बदलाव देखने को मिले। वेस्टर्न डिस्टर्ब से बदले मौसम के कारण हरियाणा के पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और अंबाला जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच गरज के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं पश्चिमी हरियाणा, पश्चिमी पंजाब, दिल्ली और यमुना बेल्ट पर अब नए बादल छाए रहे। जिसके चलते आज भी पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में गरज के साथ हल्की से भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। कुरुक्षेत्र के दिन, हिसार की रातें सबसे ठंडी बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण दिन और रात में ठिठुरन बढ़ गई है, साथ ही तापमान में गिरावट भी जारी है। 24 घंटे की बात करें तो कुरुक्षेत्र के दिन सबसे ठंड रहे। यहां का अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं हिसार की रातें सबसे ठंडी रही, यहां का न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले 1973 में हिसार का पारा -1.5 डिग्री रहा था। हालांकि 2013, 2018 और 2020 में भी हिसार का पारा माइनस में जा चुका है। 200 से नीचे पहुंचा एक्यूआई मौसम में हुए इस बदलाव का असर सूबे के प्रदूषण में भी देखने को मिला। सुबह सात बजे के आंकड़ों के अनुसार सभी जिलों का एक्यूआई 200 से नीचे रिकॉर्ड किया गया। बहादुरगढ़ का एक्यूआई 165 रिकॉर्ड किया गया। वहीं हिसार का 156, चरखी दादरी का 153, यमुनानगर का 151, नारनौल का 130, सिरसा का 114, भिवानी का 111, अंबाला का 108 और कैथल का 106 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। आगे कैसा रहेगा मौसम कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि कल से 13 दिसंबर तक कुछ जिलों में धुंध का असर देखने को मिल सकता है। पहाड़ों में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इससे रात और दिन के तापमान में कमी आने के आसार बन रहे हैं।