<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के युवा और दुनियाभर में अपना नाम कमा रहे हैं. यही वजह है कि आज वो दुनिया कई दिग्गज कंपनियों को संभाले हुए हैं. HSBC हरुन ग्लोबल लिस्ट ने हाल में एक आंकड़ा जारी किया है जिसमें सबसे प्रभावशाली भारतीयों की लिस्ट में यूपी के 15 लोगों का नाम शामिल हैं, जो वैश्विक दिग्गज कंपनियों की कमान अपने हाथों में संभाले हुए हैं. इनमें यूट्यूब और पोस्टमैन जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश के युवाओं ने अपनी प्रतिभा के चलते दुनियाभर में अपना जलवा कायम किया है. यूपी ग्लोबल कंपनियों में अब यूपी के युवाओं के एंट्री बढ़ी हैं और वो अब बड़े-बड़े पदों पर पहुंच रहे हैं. वैश्विक कंपनियों की कमान संभालने को लेकर हरुन ग्लोबल लिस्ट में यूपी के जिन युवाओं का नाम शामिल हैं वो यूपी के गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, आगरा, झांसी, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज और महाराजगंज जैसे जिलों से जुड़े हैं </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस लिस्ट में सबसे ऊपर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ सत्य नडेला का नाम पहले स्थान पर हैं जबकि दूसरे नंबर पर अल्फ़ाबेट कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई का नाम है. तीसरे नंबर पर यूट्यूब के सीईओ नील मोहन का नाम है. नील मोहन राजधानी लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं. भारतीय के नेतृत्व वाली वैश्विक कंपनियों की कुल नेटवर्थ करीब 10 खरब डॉलर हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूपी के युवाओं के हाथ ये वैश्विक कंपनियां </strong><br />- निकेश अरोड़ा, सीईओ/चेयरमैन, पालो अल्टो<br />- पीयूष गुप्ता, सीईओ/डायरेक्टर, डीबीएस<br />- तरुण गुप्ता एमडी सीईओ, स्टॉकलैंड<br />- अमित वालिया, सीईओ, इन्फार्मेटिका<br />- रोहित गुप्ता, अध्यक्ष सीईओ, इनेक्ट होर्डिंग्स<br />- दुष्यंत शर्मा, फाउंडर सीईओ, पेमेंट्स<br />- अभिनव अस्थाना, सीईओ, पोस्टमैन<br />- अजीत सिंह, चेयरमैन, थॉटस्पॉट<br />- अंकुर जैन, सीईओ, बिल्ट रिवार्ड<br />- अभिनव शशांक, सीईओ, इनोवेसर<br />- संदीप गुप्ता, सीओओ, इनोवेसर<br />- राजेश रामानंद, सीईओ, सिग्नीफाइड<br />- विवेक शर्मा, सीईओ, मूवेबल इंक</p>
<p style=”text-align: justify;”>HSBC हरुन ग्लोबल ने 2024 के ग्लोबल इंडियन की लिस्ट तैयार की है. जिसमें दुनियाभर में सबसे प्रभावशाली भारतीयों की पहचान करने के लिए 400 लोगों को इस सूची में शामिल किया गया है. इस लिस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा प्रभावशाली भारतीय लोग सेन फ्रांसिस्को में रहते हैं. लिस्ट के मुताबिक सेन फ्रांसिस्कों में 37 प्रभावशाली भारतीय रहते हैं दूसरे नंबर लंदन का नाम है जहां 8 और दुबई में 6 प्रभावशाली भारतीय रहते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahakumbh-kinnar-akhara-himangi-sakhi-raised-questions-on-mamta-kulkarni-becoming-mahamandaleshwar-2870191″>ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने पर विवाद, हिमांगी सखी ने उठाए सवाल, पूछा- एक स्त्री को क्यों..?</a></strong> <br /><br /></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के युवा और दुनियाभर में अपना नाम कमा रहे हैं. यही वजह है कि आज वो दुनिया कई दिग्गज कंपनियों को संभाले हुए हैं. HSBC हरुन ग्लोबल लिस्ट ने हाल में एक आंकड़ा जारी किया है जिसमें सबसे प्रभावशाली भारतीयों की लिस्ट में यूपी के 15 लोगों का नाम शामिल हैं, जो वैश्विक दिग्गज कंपनियों की कमान अपने हाथों में संभाले हुए हैं. इनमें यूट्यूब और पोस्टमैन जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश के युवाओं ने अपनी प्रतिभा के चलते दुनियाभर में अपना जलवा कायम किया है. यूपी ग्लोबल कंपनियों में अब यूपी के युवाओं के एंट्री बढ़ी हैं और वो अब बड़े-बड़े पदों पर पहुंच रहे हैं. वैश्विक कंपनियों की कमान संभालने को लेकर हरुन ग्लोबल लिस्ट में यूपी के जिन युवाओं का नाम शामिल हैं वो यूपी के गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, आगरा, झांसी, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज और महाराजगंज जैसे जिलों से जुड़े हैं </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस लिस्ट में सबसे ऊपर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ सत्य नडेला का नाम पहले स्थान पर हैं जबकि दूसरे नंबर पर अल्फ़ाबेट कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई का नाम है. तीसरे नंबर पर यूट्यूब के सीईओ नील मोहन का नाम है. नील मोहन राजधानी लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं. भारतीय के नेतृत्व वाली वैश्विक कंपनियों की कुल नेटवर्थ करीब 10 खरब डॉलर हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूपी के युवाओं के हाथ ये वैश्विक कंपनियां </strong><br />- निकेश अरोड़ा, सीईओ/चेयरमैन, पालो अल्टो<br />- पीयूष गुप्ता, सीईओ/डायरेक्टर, डीबीएस<br />- तरुण गुप्ता एमडी सीईओ, स्टॉकलैंड<br />- अमित वालिया, सीईओ, इन्फार्मेटिका<br />- रोहित गुप्ता, अध्यक्ष सीईओ, इनेक्ट होर्डिंग्स<br />- दुष्यंत शर्मा, फाउंडर सीईओ, पेमेंट्स<br />- अभिनव अस्थाना, सीईओ, पोस्टमैन<br />- अजीत सिंह, चेयरमैन, थॉटस्पॉट<br />- अंकुर जैन, सीईओ, बिल्ट रिवार्ड<br />- अभिनव शशांक, सीईओ, इनोवेसर<br />- संदीप गुप्ता, सीओओ, इनोवेसर<br />- राजेश रामानंद, सीईओ, सिग्नीफाइड<br />- विवेक शर्मा, सीईओ, मूवेबल इंक</p>
<p style=”text-align: justify;”>HSBC हरुन ग्लोबल ने 2024 के ग्लोबल इंडियन की लिस्ट तैयार की है. जिसमें दुनियाभर में सबसे प्रभावशाली भारतीयों की पहचान करने के लिए 400 लोगों को इस सूची में शामिल किया गया है. इस लिस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा प्रभावशाली भारतीय लोग सेन फ्रांसिस्को में रहते हैं. लिस्ट के मुताबिक सेन फ्रांसिस्कों में 37 प्रभावशाली भारतीय रहते हैं दूसरे नंबर लंदन का नाम है जहां 8 और दुबई में 6 प्रभावशाली भारतीय रहते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahakumbh-kinnar-akhara-himangi-sakhi-raised-questions-on-mamta-kulkarni-becoming-mahamandaleshwar-2870191″>ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने पर विवाद, हिमांगी सखी ने उठाए सवाल, पूछा- एक स्त्री को क्यों..?</a></strong> <br /><br /></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अलीगढ़: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्रों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, प्रशासन ने की सराहना
यूपी के युवाओं ने दुनिया में कमाया नाम, सबसे प्रभावशाली भारतीयों की लिस्ट में इतने शामिल
