उत्तर प्रदेश के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (UP-RDA) ने सोमवार को मुख्यमंत्री सीएम योगी को लेटर लिखा। डॉक्टर ने 5 सूत्रीय मांगों पर तत्काल एक्शन लेने की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा कि कोलकाता की घटना से आहत होकर उन्होंने प्रदेश भर आंदोलन चला रखा है। इस दौरान OPD समेत सभी इलेक्टिव सर्जरी से खुद को अलग किया है पर इमरजेंसी और आपातकालीन सर्जरी सहित गंभीर मरीजों को इलाज देने में पीछे नही हैं। इन 5 सूत्रीय मांगों पर तत्काल एक्शन लेने की लगाई गुहार फीमेल डॉक्टरों में भरोसा जगाने के लिए जरूरी रेजिडेंट डॉक्टरों ने लिखा कि सरकार से उन्हें ये आस है कि इस मामले में उनके तत्काल हस्तक्षेप से पूरी मेडिकल फ्रेटरनिटी यानी डॉक्टरों के सभी समुदायों में विश्वास और भरोसा जगेगा, खासकर महिला डॉक्टरों में, जिनके खिलाफ हिंसा के मामला बेहद घातक साबित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (UP-RDA) ने सोमवार को मुख्यमंत्री सीएम योगी को लेटर लिखा। डॉक्टर ने 5 सूत्रीय मांगों पर तत्काल एक्शन लेने की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा कि कोलकाता की घटना से आहत होकर उन्होंने प्रदेश भर आंदोलन चला रखा है। इस दौरान OPD समेत सभी इलेक्टिव सर्जरी से खुद को अलग किया है पर इमरजेंसी और आपातकालीन सर्जरी सहित गंभीर मरीजों को इलाज देने में पीछे नही हैं। इन 5 सूत्रीय मांगों पर तत्काल एक्शन लेने की लगाई गुहार फीमेल डॉक्टरों में भरोसा जगाने के लिए जरूरी रेजिडेंट डॉक्टरों ने लिखा कि सरकार से उन्हें ये आस है कि इस मामले में उनके तत्काल हस्तक्षेप से पूरी मेडिकल फ्रेटरनिटी यानी डॉक्टरों के सभी समुदायों में विश्वास और भरोसा जगेगा, खासकर महिला डॉक्टरों में, जिनके खिलाफ हिंसा के मामला बेहद घातक साबित हो रहे हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में रोड एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया, पंजाब में प्रियंका-केजरीवाल, राहुल हिमाचल में; दिल्ली के अस्पताल में 6 नवजात की मौत
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में रोड एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया, पंजाब में प्रियंका-केजरीवाल, राहुल हिमाचल में; दिल्ली के अस्पताल में 6 नवजात की मौत नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ सहित देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में ट्रेवलर टकराने का वीडियो सामने आया, 7 की मौत, 19 घायल
हरियाणा के अंबाला में बीते गुरुवार की रात को हुए एक भीषण सड़क हादसे का अब एक CCTV फुटेज सामने आया है। 18 सेकेंड के फुटेज में दिख रहा है कि एक ट्रॉला सड़क पर खड़ा है। उसके नजदीक से दूसरा ट्रॉला निकल जाता है, लेकिन 10वें सेकेंड पर एक मिनी बस ट्रॉले को पीछे से टक्कर मारती है। टकराते ही मिनी बस के परखच्चे उड़ जाते हैं। इस घटना में 7 की मौत, जबकि 19 लोग घायल हुए थे।
पढ़ें पूरी खबर… 2. दिल्ली में चाइल्ड हॉस्पिटल में आग, 6 नवजात की मौत, 5 बच्चों का रेस्क्यू किया गया
दिल्ली के विवेक विहार स्थित बच्चों के एक अस्पताल में शनिवार देर रात आग लग गई। हादसे में 6 नवजात बच्चों की मौत हो गई। 5 का रेस्क्यू किया गया है। इनमें से एक वेंटिलेटर पर है। अस्पताल में 12 बच्चे थे, जिनमें से एक की मौत हादसे से पहले हो चुकी थी। अस्पताल में लगी आग ने बगल की एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग को भी चपेट में ले लिया। यहां से भी लोगों को रेस्क्यू किया गया।
पढ़ें पूरी खबर… 3. राहुल गांधी की हिमाचल में 2 जनसभाएं
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज 2 जनसभाएं करेंगे। राहुल की पहली जनसभा शिमला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सिरमौर जिला के नाहन के चौगान मैदान में होगी, जबकि दूसरी जनसभा हमीरपुर लोकसभा सीट के तहत ऊना के पुलिस ग्राउंड में होगी।
पढ़ें पूरी खबर… 4. राजकोट गेम जोन हादसे में अब तक 30 की मौत, इनमें 12 बच्चे
गुजरात के राजकोट शहर के कालावड रोड पर स्थित TRP गेम जोन में शनिवार की शाम आग लगी थी। हादसे में अब तक 12 बच्चों समेत 30 लोगों की मौत हो गई। 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अभी भी मरने वालों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। गेम जोन में करीब 3500 लीटर डीजल-पेट्रोल स्टोर करके रखा गया था। साथ ही इसका डोम भी कपड़े और फाइबर से बना था। इसलिए आग तेजी से फैल गई थी।
पढ़ें पूरी खबर… 5. पंजाब में प्रियंका गांधी की रैली, पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगी
1 जून को पंजाब में लोकसभा के लिए मतदान होने जा रहा है। इससे पहले AICC की महासचिव प्रियंका गांधी पंजाब दौरे पर आ रही हैं। वह शहीदों की धरती फतेहगढ़ साहिब लोकसभा हलके में प्रचार कर पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेगी।
पढ़ें पूरी खबर… 6. मालीवाल बोलीं- जब केजरीवाल गिरफ्तार हुए तब अमेरिका में थी, वहां से पार्टी के लिए काम किया
AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था, तब वे अमेरिका में थीं। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के वक्त AAP सांसद हरभजन सिंह, स्वाति मालीवाल और राघव चड्ढा के दिल्ली में मौजूद नहीं थे। इस वजह से पार्टी लीडर इन लोगों से नाराज थे। स्वाति ने कहा कि अमेरिका में रहने के दौरान मैं पार्टी के लिए जो भी कर सकती थी वो किया था।
पढ़ें पूरी खबर… 7. चुनाव प्रचार थमने तक पंजाब में ही रहेंगे केजरीवाल
पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर AAP सुप्रीमो दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम तय हो गए हैं। वह चुनाव प्रचार थमने तक पंजाब में ही रहेंगे। उनके सभी 13 हलकों में प्रोग्राम तय हैं। केजरीवाल रोजाना 3 से 4 सभाएं व रोड शो करेंगे।
पढ़ें पूरी खबर… 8. IPL फाइनल में आज KKR vs SRH: दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी
IPL 2024 का फाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे KKR और SRH के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। कोलकाता और हैदराबाद फाइनल में पहली बार भिड़ेंगी। KKR चौथी और SRH तीसरी बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है। KKR ने दो बार (2012 और 2014) खिताब भी जीता है। हैदराबाद ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में IPL फाइनल अपने नाम किया था। पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम 10वें नंबर पर रही थी।
पढ़ें पूरी खबर… 9. पंजाब में तरराष्ट्रीय नार्को तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार
पंजाब की फाजिल्का पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नार्को तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इसमें 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 5 किलो 470 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इनसे पूछताछ में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।
पढ़ें पूरी खबर… 10. माउंट एवरेस्ट पर जाम: 1 दिन में 200 लोग पहुंचे, भीड़ से बर्फ का हिस्सा ढहा, 2 पर्वतारोही दबे
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर ट्रैफिक जाम लग गया। एक साथ 200 पर्वतारोही 8,790 मीटर की ऊंचाई पर साउथ समिट और हिलेरी स्टेप पर पहुंच गए। माउंट एवरेस्ट यहां से 200 फीट की दूरी पर है। भीड़ जमा होने के कारण यहां बर्फ का एक हिस्सा टूट गया। 6 पर्वतारोही वहां फंस गए। 4 रस्सी के सहारे वापस ऊपर आने में कामयाब रहे। वहीं दो पर्वतारोही (एक ब्रिटिश और एक नेपाली) हजारों फीट नीचे गिरकर बर्फ में दब गए। घटना 21 मई की है, वीडियो अब सामने आया है।
पढ़ें पूरी खबर…
लखनऊ में नकली चायपत्ती बनाने वाली फैक्ट्री सील:जहरीले रंग मिलाकर बनाते थे; STF-FSDA टीम ने 13 लाख की चायपत्ती किया बरामद; मालिक फरार
लखनऊ में नकली चायपत्ती बनाने वाली फैक्ट्री सील:जहरीले रंग मिलाकर बनाते थे; STF-FSDA टीम ने 13 लाख की चायपत्ती किया बरामद; मालिक फरार लखनऊ में एसटीएफ और खाद्य सुरक्षा विभाग (FSDA) की टीम ने नकली चायपत्ती बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है। टीम ने यहां से 11 हजार किलो नकली चायपत्ती, खतरनाक सिंथेटिक रंग, और सेंडस्टोन बरामद किया है। बरामद सामान की कीमत 13 लाख रुपए है। फैक्ट्री मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज इलाके में है। यहां जहरीले रंगों और सेंडस्टोन (एक प्रकार का पत्थर) मिलाकर चायपत्ती तैयार की जाती थी। इसे बिना किसी ब्रांडेड रैपर के पैक कर लखनऊ और आस-पास के इलाकों में बेचा जाता था। टीम ने फैक्ट्री से लगभग 30 हजार रुपए के सिंथेटिक रंग और अन्य खतरनाक पदार्थ जब्त किए हैं। फैक्ट्री से यह सामन हुआ बरामद ऐसे हुआ पूरा खुलासा
एफएसडीए के अधिकारी डॉ. विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दो महीनों से नकली चायपत्ती की बिक्री की शिकायतें मिल रही थी। जांच के बाद एसटीएफ की मदद से फैजुल्लागंज स्थित तीन मंजिला गोदाम पर छापा मारा गया। यह गोदाम आरिफ नाम के व्यक्ति की है। वह छापेमारी के दौरान फरार हो गया है। सेहत के लिए खतरनाक
विशेषज्ञों का कहना है कि चाय में मिलाए गए रसायन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। अधिकारियों ने चायपत्ती, सिंथेटिक रंग और सेंडस्टोन के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। सेहत खतरे में है। क्या लोगों की सेहत से हो रहा है खिलवाड़?
इस मामले ने प्रशासन और खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब तीन मंजिला गोदाम में इतने बड़े स्तर पर नकली चायपत्ती का उत्पादन हो रहा था, तो इसकी भनक स्थानीय अधिकारियों को क्यों नहीं लगी? क्या यह केवल एक फैक्ट्री तक सीमित मामला है, या फिर नकली खाद्य उत्पादों का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है? कैसे बिक रही थी जहरीली चाय?
छापेमारी में यह बात सामने आई कि फैक्ट्री में बिना ब्रांड रजिस्ट्रेशन के पैकेट तैयार किए जा रहे थे। हालांकि कोई बड़े ब्रांड का नकली रैपर बरामद नहीं हुआ, लेकिन सवाल यह उठता है कि बिना GST और बिक्री के दस्तावेज़ों के यह माल बाज़ार तक कैसे पहुंच रहा था? क्या कुछ डीलर और खुदरा विक्रेता भी इस गोरखधंधे में शामिल हो सकते हैं?
आज संगम में डुबकी लगाएंगे 21 विदेशी मेहमान:महाकुंभ की भव्यता देखेंगे 10 देशों के विशेष मेहमान, कराई जाएगी हवाई यात्रा
आज संगम में डुबकी लगाएंगे 21 विदेशी मेहमान:महाकुंभ की भव्यता देखेंगे 10 देशों के विशेष मेहमान, कराई जाएगी हवाई यात्रा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की भव्यता की चर्चा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि 7 समंदर पार भी हो रही है। तभी तो दुनिया भर से लोग प्रयागराज में महाकुंभ को देखने और समझने आ रहे हैं। आज गुरुवार को 10 देशों का 21 सदस्यीय दल संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। इतना ही नहीं इन्हें हवाई यात्रा भी कराई जाएगी जो काफी ऊपर से महाकुंभ की सुंदरता को देख सकेंगे। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन द्वारा आमंत्रित 10 देशों का 21 सदस्यीय दल बुधवार को ही यहां पहुंच गया है। इनके रहने की व्यवस्था अरैल क्षेत्र स्थित टेंट सिटी में की गई है। रात में किया महाकुंभ का दीदार
बुधवार को ही यह विदेशी मेहमान महाकुंभ मेला क्षेत्र में भ्रमण किए। शाम 5 बजे से 6 बजे तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया है, जिसमें दल के सदस्य प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का अनुभव किए। रात में टेंट सिटी में रात्रि भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान सभी विदेशी मेहमानों का टीका लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्रों उच्चारण भी किया गया। मॉरीशस के कंटेंट क्रिएटर डेमियन ने कहा- बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं
वहीं इस दौरान मॉरीशस के कंटेंट क्रिएटर डेमियन ने कहा, “यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ऐसा लगता है जैसे आप अपने हाथ से पौराणिक चीज़ों को छू रहे हैं और आप इतिहास का हिस्सा हैं। इसे देखकर हमें ऐसा महसूस होता है कि सिर्फ़ धार्मिक ही नहीं बल्कि वैश्विक परिवार से जुड़े होने का एहसास होता है और हमें इस पर बहुत गर्व है।” जॉर्जटाउन से दिनेश प्रसाद ने कहा- यह एक सपना सच होने जैसा है
जॉर्जटाउन से दिनेश प्रसाद ने कहा, “यह एक सपना सच होने जैसा है, मैंने अपनी पूरी जिंदगी इस दिन का इंतजार किया है, और मैं आज यहां हूं और मैं बहुत खुश हूं।” आज 16 जनवरी को सुबह बजे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे। इसके बाद नाश्ते के पश्चात दल के सदस्यों को हेलिकॉप्टर से महाकुंभ क्षेत्र का हवाई अनुभव कराया जाएगा। भ्रमण कार्यक्रम दोपहर बाद समाप्त होगा और दल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएगा। इन 10 देशों के प्रतिनिधि हैं शामिल
इस अंतर्राष्ट्रीय दल में फिजी, फिनलैंड, गयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधि शामिल हैं। इसी तरह 2019 के कुंभ में भी दूसरे देशों के मेहमानों को यहां आमंत्रित किया गया था। ——————————————
ये भी पढ़ें… लॉरेन पॉवेल जपेंगी मां काली का मंत्र:महाकुंभ में ली दीक्षा; स्टीव जॉब्स का लेटर नीलाम, कुंभ आना चाहते थे महाकुंभ में एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी ने भगवती मां काली के बीज मंत्र की दीक्षा ली। लॉरेन पॉवेल ने कहा- सनातन परंपरा की गहराई और शांति ने मुझे भीतर से छुआ है। भगवती मां काली की आराधना से मुझे आत्मिक शांति और नई दिशा मिली है। पढ़ें पूरी खबर…