लुधियाना पहुंचे राजा वड़िंग:बोले- बिट्टू मेरी ED से जांच करवाने की बजाए रेलवे और फूड प्रोसेसिंग पर दें ध्यान

लुधियाना पहुंचे राजा वड़िंग:बोले- बिट्टू मेरी ED से जांच करवाने की बजाए रेलवे और फूड प्रोसेसिंग पर दें ध्यान

पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग आज शहर पहुंचे। वड़िंग शहर के उन मतदाताओं का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें वोट देकर सांसद बनाया। वड़िंग के आज लुधियाना में 4 कार्यक्रम थे। सबसे पहले वह विधानसभा हलका दाखा के रजत रिजॉर्ट में सुबह 10 बजे पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 12 बजे तक मतदाताओं से मिले। दोपहर 1 बजे वड़िंग हलका गिल के डेहलों में लोगों से मिले और उनसे बातचीत की। शहर में जल्द खुलेगा दफ्तर पत्रकारों से बातचीत करते हुए वड़िंग ने कहा कि वह जल्द ही अपना दफ्तर लुधियाना में खोलेंगे, जहां लोग आसानी से अपने काम करवाने आ सकेंगे। जिस किसी ने उन्हें मिलना है तो वह वहीं उनसे मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि लुधियाना के लोगों ने उन पर अपार कृपा की है। आज दाखा, गिल, सेंट्रल और आत्मनगर में लोगों का धन्यवाद किया है। लोग चाहते हैं कि पंजाब में कांग्रेस करे अगुवाई वड़िंग ने कहा कि पंजाब की जनता का वह धन्यवाद करना चाहिए, जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में लोकसभा में कांग्रेस को पंजाब में बढ़त दी है। लोग चाहते हैं कि पंजाब में कांग्रेस लोगों की अगुवाई करे। पंजाब के लोगों की आवाज अब संसद में पहुंचाई जाएगी। ED की जांच के जगह रेलवे और फूड प्रोसेसिंग पर ध्यान दे बिट्टू पत्रकारों ने वड़िंग से सवाल किया कि बिट्टू ने एक इंटरव्यू में कहा है कि यदि पंजाब सरकार वड़िंग की सही से जांच नहीं करवाती तो वह ED से उनकी जांच करवाएंगे। वड़िंग ने कहा कि यदि बिट्टू चाहते हैं तो वह जरुर जांच करवा सकते हैं। वड़िंग ने कहा कि बिट्टू पंजाब में रेलवे की बेहतरी और फूड प्रोसेसिंग के लिए बेहतर काम करें तो ज्यादा बेहतर है। नेताओं को पाजीटिव राजनीति करनी चाहिए वड़िंग ने कहा कि हमें पाजीटिव राजनीति करना चाहिए। यदि नेगेटिव राजनीति करेंगे तो ज्यादा देर तक राजनीति में नहीं टिक सकते। राजनीति के पास गुस्साखोर व्यक्ति के लिए कोई जगह नहीं है। वड़िंग ने कहा कि अमृता वड़िंग को गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़वाना है या नहीं ये कांग्रेस हाईकमान सुनिश्चित करेगी। सुखबीर को छोड़ना चाहिए पार्टी प्रधान पद से मोह वड़िंग ने कहा कि शिअद के विधायक मनप्रीत सिंह अय्याली ने पार्टी गतिविधियों से जो दूरी बनाई है उससे सुखबीर बादल को समझना चाहिए की झुंदा रिपोर्ट लागू होना पार्टी के लिए कितना जरुरी है। सुखबीर को पार्टी प्रधान के पद का मोह त्यागना चाहिए। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग आज शहर पहुंचे। वड़िंग शहर के उन मतदाताओं का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें वोट देकर सांसद बनाया। वड़िंग के आज लुधियाना में 4 कार्यक्रम थे। सबसे पहले वह विधानसभा हलका दाखा के रजत रिजॉर्ट में सुबह 10 बजे पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 12 बजे तक मतदाताओं से मिले। दोपहर 1 बजे वड़िंग हलका गिल के डेहलों में लोगों से मिले और उनसे बातचीत की। शहर में जल्द खुलेगा दफ्तर पत्रकारों से बातचीत करते हुए वड़िंग ने कहा कि वह जल्द ही अपना दफ्तर लुधियाना में खोलेंगे, जहां लोग आसानी से अपने काम करवाने आ सकेंगे। जिस किसी ने उन्हें मिलना है तो वह वहीं उनसे मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि लुधियाना के लोगों ने उन पर अपार कृपा की है। आज दाखा, गिल, सेंट्रल और आत्मनगर में लोगों का धन्यवाद किया है। लोग चाहते हैं कि पंजाब में कांग्रेस करे अगुवाई वड़िंग ने कहा कि पंजाब की जनता का वह धन्यवाद करना चाहिए, जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में लोकसभा में कांग्रेस को पंजाब में बढ़त दी है। लोग चाहते हैं कि पंजाब में कांग्रेस लोगों की अगुवाई करे। पंजाब के लोगों की आवाज अब संसद में पहुंचाई जाएगी। ED की जांच के जगह रेलवे और फूड प्रोसेसिंग पर ध्यान दे बिट्टू पत्रकारों ने वड़िंग से सवाल किया कि बिट्टू ने एक इंटरव्यू में कहा है कि यदि पंजाब सरकार वड़िंग की सही से जांच नहीं करवाती तो वह ED से उनकी जांच करवाएंगे। वड़िंग ने कहा कि यदि बिट्टू चाहते हैं तो वह जरुर जांच करवा सकते हैं। वड़िंग ने कहा कि बिट्टू पंजाब में रेलवे की बेहतरी और फूड प्रोसेसिंग के लिए बेहतर काम करें तो ज्यादा बेहतर है। नेताओं को पाजीटिव राजनीति करनी चाहिए वड़िंग ने कहा कि हमें पाजीटिव राजनीति करना चाहिए। यदि नेगेटिव राजनीति करेंगे तो ज्यादा देर तक राजनीति में नहीं टिक सकते। राजनीति के पास गुस्साखोर व्यक्ति के लिए कोई जगह नहीं है। वड़िंग ने कहा कि अमृता वड़िंग को गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़वाना है या नहीं ये कांग्रेस हाईकमान सुनिश्चित करेगी। सुखबीर को छोड़ना चाहिए पार्टी प्रधान पद से मोह वड़िंग ने कहा कि शिअद के विधायक मनप्रीत सिंह अय्याली ने पार्टी गतिविधियों से जो दूरी बनाई है उससे सुखबीर बादल को समझना चाहिए की झुंदा रिपोर्ट लागू होना पार्टी के लिए कितना जरुरी है। सुखबीर को पार्टी प्रधान के पद का मोह त्यागना चाहिए।   पंजाब | दैनिक भास्कर