यूपी की बड़ी खबरें:बुलंदशहर में 2500KG नकली पनीर, 4000 लीटर दूध पकड़ा, फैक्ट्री में बना रहे थे, दिल्ली-गाजियाबाद में सप्लाई बुलंदशहर में नकली दूध और पनीर बनाने की फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने छापा मारा। मौके से 2500 किलो नकली पनीर और 4000 लीटर सिंथेटिक दूध के साथ बड़ी मात्रा में केमिकल बरामद हुआ। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनीत कुमार ने बताया, मिल्क पाउडर, कास्टिक पोटाश, वे पाउडर, रिफाइंड, सिंथेटिक सीरम को मिलाकर नकली दूध बनाया जा रहा था। मिलावटी पनीर बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला स्किम्ड दूध और पामोलिन तेल भी मिला है। (पढ़ें पूरी खबर) संभल सांसद ने अवैध-मकान निर्माण मामले में नहीं दिया जवाब:एसडीएम ने जारी किया था नोटिस, 23 जनवरी तक का मिला समय संभल के सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास कराएं मकान के अवैध निर्माण को लेकर नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र की एसडीएम ने नोटिस जारी किया था। सांसद बर्क को आज जवाब दाखिल करना था। लेकिन उनके नए अधिवक्ता ने अपना बकाया नाम दाखिल करते हुए साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए समय मांगा है। संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को मकान का अवैध निर्माण कराने में नोटिस भेजा गया था। उन्होंने सांसद को 7 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया था। पढ़ें पूरी खबर… आजमगढ़ में कार ने 3 बाइक सवारों को रौंदा, 2 की मौत; सड़क पर 100 मीटर घिसटते रहे आजमगढ़ में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंद दिया। हादसे में 2 युवकों ने दम तोड़ दिया। जबकि एक की हालत गंभीर है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बाइक को घसीटते हुए 100 मीटर तक ले गई। रोड पर चिंगारी निकलती रही। इसके बाद ड्राइवर कार लेकर भाग गया। राहगीर बाइक सवारों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया। एक का इलाज चल रहा है। ये घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया बाजार की है। मृतकों की पहचान सुरेंद्र(18) पुत्र रविंद्र, प्रवीण कुमार(27) पुत्र रामहित के रूप में हुई। जबकि वीरेंद्र ( 23)का इलाज चल रहा है। (पढ़ें पूरी खबर) झांसी में चंद्रशेखर की पार्टी के नेता का अपहरण, मॉर्निंग वॉक पर गए थे; पिता से मांगी फिरौती झांसी में गुरुवार को आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष का मॉर्निंग वॉक के दौरान अपहरण हो गया। इसका पता तब चला जब पिता के पास उसके नंबर से एक मैसेज आया। जिसमें लिखा- आपके बेटे का अपहरण हो गया। पिता से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। इसके बाद परिवार सहम गया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की 4 टीमें पीड़ित की तलाश में जुटी है। पूरा मामला मोंठ कस्बे का है। धर्मेंद्र कुमार चंद्रशेखर की पार्टी के नेता हैं। (पढ़ें पूरी खबर) लखनऊ में झोपड़ी टूटने से महिला ने किया सुसाइड, बेटा बोला- बांग्लादेशी कहकर परेशान करते थे लखनऊ में बालू अड्डा झोपड़ पट्टी में रहने वाली एक महिला ने सुसाइड कर लिया। हाल में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अवैध अतिक्रमण अभियान के दौरान महिला की झोपड़ी तोड़ दी थी। तब से महिला परेशान थी। असम की रहने वाली खुदेजा खातून (52) का गुरुवार सुबह शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। वह बालू अड्डा झोपड़ पट्टी में बेटे आफताब, अख्तर और बेटी मरजीना के साथ रहती थीं। पति हमीजुद्दीन असम में ही रहते हैं। (पढ़ें पूरी खबर) झांसी में बेटी की शादी के पहले पिता की मौत, पैदल काम पर जाते वक्त ट्रक ने रौंदा झांसी में बेटी की शादी से पहले पिता की मौत हो गई। आज यानी गुरुवार सुबह वह घर से पैदल काम पर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उनके रौंद दिया। ट्रक के पहिए उनके दोनों पैरों के ऊपर से निकल गए। इससे पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पूरा मामला मोंठ कस्बे का है। पढ़िए पूरी खबर इलाहाबाद हाईकोर्ट से हाथरस भगदड़ मामले के आरोपी को मिली जमानत; DM-SSP का जवाब- दोषी पुलिसवाले सस्पेंड हुए हाथरस भगदड़ मामले में अव्यवस्था की आरोपी मंजू देवी की जमानत इलाहाबाद हाईकोर्ट से मंजूर हो गई। शासकीय अधिवक्ता ने डीएम और एसएसपी की ओर से हलफनामा दाखिल कर बताया कि कमीशन ऑफ इन्क्वायरी एक्ट के तहत हाथरस मामले की जांच जारी है। साथ ही भगदड़ के लिए दोषी पुलिस वालों को निलंबित किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी हो रही है। इसके बाद कोर्ट ने अव्यवस्था की आरोपी याची की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने दिया। पढ़िए पूरी खबर लखनऊ के अलीगंज में बदमाश का एनकाउंटर:पैर में गोली मारी; 15 मुकदमे दर्ज, महिला से चेन लूटी थी लखनऊ के अलीगंज में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी ने अलीगंज इलाके से घर के बाहर बैठी महिला की चेन लूटी थी। पुलिस को बुधवार रात करीब 11:30 बजे बदमाश की केंद्रीय विद्यालय के पास खड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। इस पर बदमाश ने फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में फैजुल्लागंज निवासी राजीव श्रीवास्तव के दहिने पैर में गोली लगी है। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पढ़िए पूरी खबर 50 हजार रिश्वत लेने वाले सिपाही का तबादला:पैसे लेकर मांझा विक्रेता को छोड़ने का आरोप, पाया गया दोषी शाहजहांपुर में एक सिपाही का रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उसका तबादला कर दिया। सिपाही पर आरोप है कि उसने चाइनीज मांझे के कारोबार में पकड़े गए एक दुकानदार को छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। पढ़िए पूरी खबर झांसी पुलिस लाइन में निलंबित इंस्पेक्टर और आरआई भिड़े; थाने में धरने पर बैठे इंस्पेक्टर ने कहा- मारपीट हुई; एसपी बोले- कार्रवाई होगी झांसी के रिजर्व पुलिस लाइन में बुधवार रात को निलंबित इंस्पेक्टर और प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) आपस में भिड़ गए। इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया कि आरआई ने अभद्रता कर उसके गुप्तांग में लात मारी। इसलिए डायल 112 पर कॉल लगाकर लाइन के अंदर ही पुलिस बुला ली। पुलिस उनको थाने ले गई तो वह जमीन पर बैठ गए और जोर-जोर से रोने लगे। एसपी सिटी ने इंस्पेक्टर के आरोपों को बेबुनियाद बताया। कहा कि इंस्पेक्टर ने ही आरआई के साथ अभद्रता कर मारपीट की है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर