यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:अखिलेश बोले- भाजपा पगड़ी उछाल देती है, NEET परीक्षा में नोज रिंग उतरवाई, 8 जिलों में आंधी-बारिश, पानी से चलने वाली ट्रेन बनाई

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:अखिलेश बोले- भाजपा पगड़ी उछाल देती है, NEET परीक्षा में नोज रिंग उतरवाई, 8 जिलों में आंधी-बारिश, पानी से चलने वाली ट्रेन बनाई

नमस्कार, आज सबसे बड़ी खबर NEET एग्जाम को लेकर रही। यूपी के 60 शहरों में NEET UG 2025 की परीक्षा हुई। दूसरी बड़ी खबर मौसम के उलटफेर की है। वाराणसी-जौनपुर समेत 8 शहरों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश देखने को मिली। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या खास रहा… सबसे पहले 5 बड़ी खबरें… 1- वाराणसी में माला, नोज रिंग उतरवाई, मथुरा में कलावा काटा; 2.80 लाख स्टूडेंट्स ने दिया NEET एग्जाम यूपी के 60 शहरों में आज NEET UG 2025 की परीक्षा हुई। दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा शाम 5 बजे तक चली। एग्जाम सेंटर्स पर अभ्यर्थियों के बॉयोमेट्रिक, फेस रिकग्निशन और पहचान पत्र की जांच की गई। वाराणसी में छात्राओं की नोज रिंग तक उतरवा दी गई। मथुरा में छात्र के हाथ का कलावा काटने के बाद प्रवेश दिया गया। (पूरी खबर पढ़ें)

2- अचानक मौसम बदला, गाजीपुर में ओले गिरे, आंधी में पेड़ उखड़े; वाराणसी-जौनपुर समेत 8 शहरों में बारिश यूपी में रविवार शाम मौसम अचानक फिर बदल गया। वाराणसी-जौनपुर समेत 8 शहरों में बारिश हुई। गाजीपुर में ओले गिरे। हापुड़ में दिन में अंधेरा छा गया, फिर जमकर बारिश हुई। सोनभद्र और बहराइच में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बलरामपुर में धूलभरी तेज आंधी चली। (पूरी खबर पढ़ें) 3- अखिलेश बोले- भाजपा से सवाल पूछो तो पगड़ी उछाल देते हैं, धान खरीद में करोड़ों का घोटाला हुआ अखिलेश यादव ने धान खरीद को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। कहा- अगर इनसे सवाल पूछो, तो ये लोग पगड़ी उछाल देते हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा पर करोड़ों रुपए के धान घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन घोटालों में सत्तापक्ष के लोग शामिल थे, इसलिए कार्रवाई नहीं हुई। (पूरी खबर पढ़ें) 4- ओपी राजभर का अखिलेश पर हमला, बोले- जातिगत जनगणना की घोषणा से सपा अध्यक्ष की नींद उड़ी राजभर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने के फैसले ने अखिलेश की नींद उड़ा दी है। वह भीतर से हिल गए हैं और उन्हें पिछड़ा और दलित वोट बैंक छिटकने का डर सताने लगा है। गोमती नदी रिवर फ्रंट पर सुहेलदेव की प्रतिमा लगवाने को लेकर कहा कि अखिलेश को दलितों को ठगने की आदत है। 5- रामजीलाल सुमन की सुरक्षा में लगे डंडाधारी, कार में बेंत और डंडे लेकर चलेंगे; हमले के बाद बढ़ी सिक्योरिटी सपा सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के हाथों में अब डंडे नजर आएंगे। घर ही नहीं, रामजीलाल जब भी घर से बाहर निकलेंगे तो ये डंडाधारी उनके साथ चलेंगे। रास्ते में हमलावरों से निपटने के लिए इन सुरक्षाकर्मियों ने अब अपनी कारों में डंडे रखना शुरू कर दिया है। (पूरी खबर पढ़ें) अब 8 अन्य अहम खबरें… 6- एयरफोर्स जवान समेत 4 बारातियों की मौत, कौशांबी में बेकाबू कार पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कौशांबी में एयरफोर्स जवान समेत 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। सभी अर्टिगा कार से बारात से लौट रहे थे, तभी सामने से एक डंपर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। हादसे के बाद घायल करीब 30 मिनट तक कार में तड़पते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार का गेट तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। (पूरी खबर पढ़ें) 7- शिवपाल ने करणी सेना को बताया आतंकवादी संगठन, कहा- अब भारत को POK वापस लेना चाहिए गोंडा पहुंचे सपा नेता शिवपाल यादव ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखे हमले किए। उन्होंने करणी सेना को “आतंकवादी प्रवृत्ति वाला संगठन” करार दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब भारत को POK (पाक अधिकृत कश्मीर) वापस लेना चाहिए। (पूरी खबर पढ़ें) 8- रामलला जिस टेंट में रहे, उसे मंदिर में रखा जाएगा, नृपेंद्र मिश्रा बोले- इससे श्रद्धालुओं को प्रेरणा मिलेगी श्री राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि, अयोध्या में भगवान श्रीराम जिस टेंट में थे। उसे मंदिर परिसर में स्मृति चिह्न के तौर पर रखा जाएगा। 1949 में जिस सिंहासन पर विराजमान थे, वह भी मिल गया है। उसे भी दर्शन के लिए रखा जाएगा। यह श्रद्धालुओं को प्रेरणा देगा कि भविष्य में फिर से ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो। (पूरी खबर पढ़ें) 9- बरेली में चौकी से 100 मीटर दूर मिली सिपाही की लाश, शरीर पर पैंट नहीं; हाथ में घसीटने के निशान बरेली में एक कॉन्स्टेबल का शव पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर पुल के नीचे पड़ा मिला। कॉन्स्टेबल की पैंट उतरी थी। दोनों हाथों में घसीटने के निशान थे। वह 24 घंटे से लापता थे। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। कॉन्स्टेबल संजय कुमार बरेली पुलिस लाइन में तैनात थे। मामला कैंट थाना क्षेत्र का है। (पूरी खबर पढ़ें) 10- अजय राय बोले- राहुल गांधी के आगे झुकी सरकार, हमारे नेता की वजह से हो रही जाति जनगणना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल करने पर कहा, ‘हमारे नेता राहुल गांधी ने लगातार इस विषय को उठाया। किसी ने ईमानदारी और नेक नीति से जातिगत जनगणना की बात उठाई है तो वह हमारे नेता राहुल गांधी हैं। इसी वजह से केंद्र सरकार को बाध्य होना पड़ा, क्योंकि यह आम जनता की आवाज बन गई थी। 11- वाराणसी में 128 साल के शिवानंद बाबा का निधन, पद्मश्री के समय PM ने भी झुककर प्रणाम किया वाराणसी में 128 साल के शिवानंद बाबा के निधन पर प्रधानमंत्री और सीएम योगी ने शोक जताया। लिखा- बाबा शिवानंद की साधना महान प्रेरणा। शिवानंद बाबा का कल सोमवार को अंतिम संस्कार होगा। उन्हें पद्मश्री दिए जाने के समय PM ने भी झुककर प्रणाम किया था। बाबा के विदेशों तक अनुयायी हैं। (पूरी खबर पढ़ें) 12- बेटी की लाश के पास लेटकर रोती रही, सीतापुर में अर्धनग्न लाश मिली; मां बोली- प्रेमी ने मार डाला सीतापुर में 15 वर्षीय किशोरी की हत्या कर दी गई। घर से ढाई किमी दूर खेत में अर्द्ध नग्न अवस्था में शव मिला। शुक्रवार से लापता बेटी के शव की सूचना पर मां घटनास्थल पर पहुंची। शव के बगल में लेटकर एक घंटे तक रोती रही। किशोरी की मां ने बेटी से गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप लगाया। घटना थाना थानगांव इलाके के एक गांव की है। (पूरी खबर पढ़ें) 13- पिता ने सीने में गोली मारकर बेटे की हत्या की, गोरखपुर में बचाने आई छोटी बहू पर भी किया फायर गोरखपुर में रिटायर्ड होमगार्ड ने बड़े बेटे और छोटी बहू को गोली मार दी। बेटे की मौत हो गई, जबकि बहू की हालत नाजुक है। बेटे ने शराब पीने पर पिता की पिटाई कर दी थी। इससे नाराज पिता अपनी दो नाली बंदूक ले आया और बेटे के सीने में गोली मार दी। छोटी बहू ने होमगार्ड से बंदूक छीनने की कोशिश की, तो उसने बहू के हाथ-पैर में गोली मार दी। (पूरी खबर पढ़ें) खबर, जो सबसे हटकर है… 14- बरेली में UPSC की तैयारी कर रहे छात्र ने वाटर ट्रेन का मॉडल तैयार किया है। छात्र को इसे तैयार करने में पांच साल का समय लगा। उसने अपने इस इनोवेशन को पेटेंट कराने का प्रोसेस भी शुरू कर दिया है। छात्र अपने पिता के साथ कालेज की कैंटीन में काम करता है। उसके इस प्रोजेक्ट में नीट की तैयारी कर रहीं तीन छात्राओं का भी योगदान है। (पूरी खबर पढ़ें) कल कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम… 15- उत्तर प्रदेश में कल पूर्वी यूपी (वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़) में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 50-60 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी (मेरठ, आगरा) में आंशिक बादल और धूल भरी आंधी की संभावना है। अधिकतम तापमान 38°C तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम 25°C रहेगा। कल फिर होगी शाम सात बजे मुलाकात। नमस्कार, आज सबसे बड़ी खबर NEET एग्जाम को लेकर रही। यूपी के 60 शहरों में NEET UG 2025 की परीक्षा हुई। दूसरी बड़ी खबर मौसम के उलटफेर की है। वाराणसी-जौनपुर समेत 8 शहरों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश देखने को मिली। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या खास रहा… सबसे पहले 5 बड़ी खबरें… 1- वाराणसी में माला, नोज रिंग उतरवाई, मथुरा में कलावा काटा; 2.80 लाख स्टूडेंट्स ने दिया NEET एग्जाम यूपी के 60 शहरों में आज NEET UG 2025 की परीक्षा हुई। दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा शाम 5 बजे तक चली। एग्जाम सेंटर्स पर अभ्यर्थियों के बॉयोमेट्रिक, फेस रिकग्निशन और पहचान पत्र की जांच की गई। वाराणसी में छात्राओं की नोज रिंग तक उतरवा दी गई। मथुरा में छात्र के हाथ का कलावा काटने के बाद प्रवेश दिया गया। (पूरी खबर पढ़ें)

2- अचानक मौसम बदला, गाजीपुर में ओले गिरे, आंधी में पेड़ उखड़े; वाराणसी-जौनपुर समेत 8 शहरों में बारिश यूपी में रविवार शाम मौसम अचानक फिर बदल गया। वाराणसी-जौनपुर समेत 8 शहरों में बारिश हुई। गाजीपुर में ओले गिरे। हापुड़ में दिन में अंधेरा छा गया, फिर जमकर बारिश हुई। सोनभद्र और बहराइच में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बलरामपुर में धूलभरी तेज आंधी चली। (पूरी खबर पढ़ें) 3- अखिलेश बोले- भाजपा से सवाल पूछो तो पगड़ी उछाल देते हैं, धान खरीद में करोड़ों का घोटाला हुआ अखिलेश यादव ने धान खरीद को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। कहा- अगर इनसे सवाल पूछो, तो ये लोग पगड़ी उछाल देते हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा पर करोड़ों रुपए के धान घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन घोटालों में सत्तापक्ष के लोग शामिल थे, इसलिए कार्रवाई नहीं हुई। (पूरी खबर पढ़ें) 4- ओपी राजभर का अखिलेश पर हमला, बोले- जातिगत जनगणना की घोषणा से सपा अध्यक्ष की नींद उड़ी राजभर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने के फैसले ने अखिलेश की नींद उड़ा दी है। वह भीतर से हिल गए हैं और उन्हें पिछड़ा और दलित वोट बैंक छिटकने का डर सताने लगा है। गोमती नदी रिवर फ्रंट पर सुहेलदेव की प्रतिमा लगवाने को लेकर कहा कि अखिलेश को दलितों को ठगने की आदत है। 5- रामजीलाल सुमन की सुरक्षा में लगे डंडाधारी, कार में बेंत और डंडे लेकर चलेंगे; हमले के बाद बढ़ी सिक्योरिटी सपा सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के हाथों में अब डंडे नजर आएंगे। घर ही नहीं, रामजीलाल जब भी घर से बाहर निकलेंगे तो ये डंडाधारी उनके साथ चलेंगे। रास्ते में हमलावरों से निपटने के लिए इन सुरक्षाकर्मियों ने अब अपनी कारों में डंडे रखना शुरू कर दिया है। (पूरी खबर पढ़ें) अब 8 अन्य अहम खबरें… 6- एयरफोर्स जवान समेत 4 बारातियों की मौत, कौशांबी में बेकाबू कार पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कौशांबी में एयरफोर्स जवान समेत 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। सभी अर्टिगा कार से बारात से लौट रहे थे, तभी सामने से एक डंपर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। हादसे के बाद घायल करीब 30 मिनट तक कार में तड़पते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार का गेट तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। (पूरी खबर पढ़ें) 7- शिवपाल ने करणी सेना को बताया आतंकवादी संगठन, कहा- अब भारत को POK वापस लेना चाहिए गोंडा पहुंचे सपा नेता शिवपाल यादव ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखे हमले किए। उन्होंने करणी सेना को “आतंकवादी प्रवृत्ति वाला संगठन” करार दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब भारत को POK (पाक अधिकृत कश्मीर) वापस लेना चाहिए। (पूरी खबर पढ़ें) 8- रामलला जिस टेंट में रहे, उसे मंदिर में रखा जाएगा, नृपेंद्र मिश्रा बोले- इससे श्रद्धालुओं को प्रेरणा मिलेगी श्री राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि, अयोध्या में भगवान श्रीराम जिस टेंट में थे। उसे मंदिर परिसर में स्मृति चिह्न के तौर पर रखा जाएगा। 1949 में जिस सिंहासन पर विराजमान थे, वह भी मिल गया है। उसे भी दर्शन के लिए रखा जाएगा। यह श्रद्धालुओं को प्रेरणा देगा कि भविष्य में फिर से ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो। (पूरी खबर पढ़ें) 9- बरेली में चौकी से 100 मीटर दूर मिली सिपाही की लाश, शरीर पर पैंट नहीं; हाथ में घसीटने के निशान बरेली में एक कॉन्स्टेबल का शव पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर पुल के नीचे पड़ा मिला। कॉन्स्टेबल की पैंट उतरी थी। दोनों हाथों में घसीटने के निशान थे। वह 24 घंटे से लापता थे। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। कॉन्स्टेबल संजय कुमार बरेली पुलिस लाइन में तैनात थे। मामला कैंट थाना क्षेत्र का है। (पूरी खबर पढ़ें) 10- अजय राय बोले- राहुल गांधी के आगे झुकी सरकार, हमारे नेता की वजह से हो रही जाति जनगणना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल करने पर कहा, ‘हमारे नेता राहुल गांधी ने लगातार इस विषय को उठाया। किसी ने ईमानदारी और नेक नीति से जातिगत जनगणना की बात उठाई है तो वह हमारे नेता राहुल गांधी हैं। इसी वजह से केंद्र सरकार को बाध्य होना पड़ा, क्योंकि यह आम जनता की आवाज बन गई थी। 11- वाराणसी में 128 साल के शिवानंद बाबा का निधन, पद्मश्री के समय PM ने भी झुककर प्रणाम किया वाराणसी में 128 साल के शिवानंद बाबा के निधन पर प्रधानमंत्री और सीएम योगी ने शोक जताया। लिखा- बाबा शिवानंद की साधना महान प्रेरणा। शिवानंद बाबा का कल सोमवार को अंतिम संस्कार होगा। उन्हें पद्मश्री दिए जाने के समय PM ने भी झुककर प्रणाम किया था। बाबा के विदेशों तक अनुयायी हैं। (पूरी खबर पढ़ें) 12- बेटी की लाश के पास लेटकर रोती रही, सीतापुर में अर्धनग्न लाश मिली; मां बोली- प्रेमी ने मार डाला सीतापुर में 15 वर्षीय किशोरी की हत्या कर दी गई। घर से ढाई किमी दूर खेत में अर्द्ध नग्न अवस्था में शव मिला। शुक्रवार से लापता बेटी के शव की सूचना पर मां घटनास्थल पर पहुंची। शव के बगल में लेटकर एक घंटे तक रोती रही। किशोरी की मां ने बेटी से गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप लगाया। घटना थाना थानगांव इलाके के एक गांव की है। (पूरी खबर पढ़ें) 13- पिता ने सीने में गोली मारकर बेटे की हत्या की, गोरखपुर में बचाने आई छोटी बहू पर भी किया फायर गोरखपुर में रिटायर्ड होमगार्ड ने बड़े बेटे और छोटी बहू को गोली मार दी। बेटे की मौत हो गई, जबकि बहू की हालत नाजुक है। बेटे ने शराब पीने पर पिता की पिटाई कर दी थी। इससे नाराज पिता अपनी दो नाली बंदूक ले आया और बेटे के सीने में गोली मार दी। छोटी बहू ने होमगार्ड से बंदूक छीनने की कोशिश की, तो उसने बहू के हाथ-पैर में गोली मार दी। (पूरी खबर पढ़ें) खबर, जो सबसे हटकर है… 14- बरेली में UPSC की तैयारी कर रहे छात्र ने वाटर ट्रेन का मॉडल तैयार किया है। छात्र को इसे तैयार करने में पांच साल का समय लगा। उसने अपने इस इनोवेशन को पेटेंट कराने का प्रोसेस भी शुरू कर दिया है। छात्र अपने पिता के साथ कालेज की कैंटीन में काम करता है। उसके इस प्रोजेक्ट में नीट की तैयारी कर रहीं तीन छात्राओं का भी योगदान है। (पूरी खबर पढ़ें) कल कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम… 15- उत्तर प्रदेश में कल पूर्वी यूपी (वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़) में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 50-60 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी (मेरठ, आगरा) में आंशिक बादल और धूल भरी आंधी की संभावना है। अधिकतम तापमान 38°C तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम 25°C रहेगा। कल फिर होगी शाम सात बजे मुलाकात।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर