पहलगाम हमले के बाद अंबाला में अलर्ट:DC की अधिकारियों संग बैठक, सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ी, माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

पहलगाम हमले के बाद अंबाला में अलर्ट:DC की अधिकारियों संग बैठक, सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ी, माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हरियाणा के अंबाला में प्रशासन अब अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने किसी भी तरह की अराजकता से बचने के लिए खाका तैयार कर लिया है। डीसी ने बैठक कर सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। डीसी अजय सिंह तोमर ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले की घटना बेहद दुखद और दर्दनाक है। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि सभी आम लोग आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखें। कोई भी व्यक्ति ऐसी किसी घटना में शामिल न हो, जिससे जिले में कानून व्यवस्था खराब हो और आपातकालीन स्थिति पैदा हो। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बचें डीसी अजय सिंह ने कहा कि हमले के बाद जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। इसलिए आमजन सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम व अन्य किसी सोशल अकाउंट पर किसी तरह का भड़काऊ कंटेंट पोस्ट न करें। इसके साथ-साथ इस तरह के किसी कंटेंट को शेयर भी न करें। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई डीसी ने बताया कि पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा भड़काऊ पोस्ट व अन्य गतिविधियों पर निरंतर नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हरियाणा के अंबाला में प्रशासन अब अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने किसी भी तरह की अराजकता से बचने के लिए खाका तैयार कर लिया है। डीसी ने बैठक कर सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। डीसी अजय सिंह तोमर ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले की घटना बेहद दुखद और दर्दनाक है। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि सभी आम लोग आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखें। कोई भी व्यक्ति ऐसी किसी घटना में शामिल न हो, जिससे जिले में कानून व्यवस्था खराब हो और आपातकालीन स्थिति पैदा हो। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बचें डीसी अजय सिंह ने कहा कि हमले के बाद जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। इसलिए आमजन सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम व अन्य किसी सोशल अकाउंट पर किसी तरह का भड़काऊ कंटेंट पोस्ट न करें। इसके साथ-साथ इस तरह के किसी कंटेंट को शेयर भी न करें। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई डीसी ने बताया कि पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा भड़काऊ पोस्ट व अन्य गतिविधियों पर निरंतर नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर