यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:योगी बोले- सेना ने पाकिस्तान को औकात याद दिलाई, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत; मच्छरदानी से पकड़े 100 सांप

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:योगी बोले- सेना ने पाकिस्तान को औकात याद दिलाई, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत; मच्छरदानी से पकड़े 100 सांप

नमस्कार, आज सबसे बड़ी खबर गोंडा से रही, जहां एक लाख के इनामी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। वहीं, दूसरी खबर आगरा से है, जहां ट्रक-कैंटर की टक्कर में ड्राइवर जिंदा जल गया। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… 1- कासगंज में योगी बोले- सेना ने पाकिस्तान को औकात दिखाई, घर में घुसकर मारा सीएम योगी ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान को औकात में ला दिया। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उसको चारो खाने चित कर दिया। पाकिस्तान आज दुनिया के अंदर जान बक्श देने की गुहार लगा रहा है। भारत माता के पास बहादुर जवान नहीं होते तो पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के रहते हुए देश की जनता कैसे सुरक्षित रहती। पूरी खबर पढ़ें 2- गोंडा में एक लाख का इनामी सोनू पासी मारा गया, सीने में 2 गोली लगी; SHO बाल-बाल बचे गोंडा में पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश सोनू पासी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख उसने फायरिंग कर दी। एक गोली SHO नरेंद्र राय की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए। जवाबी फायरिंग में बदमाश के सीने में दो गोलियां लग गईं। पूरी खबर पढ़ें 3- स्वामी प्रसाद बोले- ऑपरेशन सिंदूर टांय-टांय फिस्स, एक भी आतंकी नहीं मारा गया स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी सियासत चमकाने के लिए सेना के उस दावे को भी झुठला दिया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराने का दावा किया गया था। स्वामी मौर्य ने अयोध्या में कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर केंद्र की भाजपा सरकार ने देश को गुमराह किया है। पाकिस्तान में एक भी आतंकवादी मारा नहीं गया। पूरी खबर पढ़ें 4- आगरा में ट्रक-कैंटर की टक्कर, धमाके में जिंदा जला चालक, स्टेयरिंग में फंसा, सिर्फ हड्डियां मिलीं आगरा में ट्रक और कैंटर की टक्कर में कैंटर चालक जिंदा जल गया। चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। ट्रक में फंसे चालक और क्लीनर को बाहर निकाला। चालक स्टीयरिंग में फंसा हुआ था। वह बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था। लोग बचाने दौड़े, तभी धमाकों के साथ कैंटर के टायर फटने लगे। यह देखकर लोग रुक गए। पूरी खबर पढ़ें 5- मायावती बोलीं- सरकारी स्कूलों के दाखिले में 22 लाख की गिरावट चिंतनीय, मदरसों के प्रति सरकार नजरिया बदले बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में दाखिलों में भारी गिरावट पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और मदरसों के प्रति रवैया बदला जाना चाहिए।​ स्कूल शिक्षा पर ध्यान देकर इन्हें बंद करने के बजाय प्रोत्साहन देना जरूरी है। अब 8 अहम खबरें 6- ​​​​​​मंत्री संजय निषाद बोले- हम सरकार में हिस्सेदार फिर भी सम्मान नहीं, अधिकारी सुनते ही नहीं मंत्री संजय निषाद ने कहा- हम लोग सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दल हैं, फिर भी हमें वह सम्मान नहीं मिलता। अभी हाल ही में मेरे साथी अनिल भाई के साथ बागपत में ऐसा ही व्यवहार हुआ। जब एक मंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार होता है तो दुख होता है। हम सरकार का हिस्सा हैं, मेहमान नहीं, बल्कि सम्माननीय जनप्रतिनिधि हैं। पूरी खबर पढ़ें 7- आगरा पुलिस को चैलेंज देकर फिर भागा ओकेंद्र राणा, करणी सेना अध्यक्ष 5 दिन में 3 बार पहुंचा करणी सेना युवा का राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा आगरा पुलिस को बार-बार चकमा दे रहा है। 5 दिन में 3 बार ओकेंद्र चैलेंज देकर आगरा पहुंचा, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। सोमवार को उसने आगरा में महाराणा प्रताप के बोर्ड का उद्घाटन किया। जब उसने इस का वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया, तब पुलिस को भनक लगी। पूरी खबर पढ़ें 8- संकटमोचन मंदिर के महंत के घर करोड़ों की चोरी, 100 साल पुराने हीरे, माणिक ले गए चोर वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंत के घर से करोड़ों के जेवरात की चोरी हो गई। रविवार सुबह 3 चोर लॉकर और अलमारी तोड़कर 100 साल पुराने हीरे, सोने के गहने और माणिक चुरा ले गए। घटना के वक्त महंत विश्वंभर नाथ मिश्र और उनका परिवार दिल्ली गया था। जब एक नौकर घर में झाड़ू लगाने गया तो घटना के बारे में पता चला। पूरी खबर पढ़ें 9- बड़े मंगल पर डिप्टी सीएम ने बांटी पूड़ी-सब्जी, कृषि मंत्री बोले- लखनऊ पहले लक्ष्मणपुरी था लखनऊ में दूसरे बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में सुबह से कतार लगी रही। अलीगंज हनुमान मंदिर में भक्तों को गर्मी से राहत देने के लिए फॉगिंग कूलर लगाया गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही ने हजरतगंज के भंडारे में पूड़ी बांटी। कृषि मंत्री ने कहा कि लखनऊ पहले लक्ष्मणपुरी ही था। ये भंडारा हमारा परिवार कई सालों से करवा रहा है। पूरी खबर पढ़ें 10- अमेठी में पत्नी के सामने पति की हत्या, हथौड़े से सिर पर किए कई वार, 6 पर केस दर्ज अमेठी में पत्नी के सामने ही पति की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने बचाने आई पत्नी को बंधक बना लिया और उसके सामने ही पति को हथौड़े चेहरे पर वार कर मार डाला। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे राजा भदसाना गांव की है। पूरी खबर पढ़ें 11- मथुरा में सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या, पिता बोले- प्रधान और उसके साथियों ने मार डाला मथुरा में दो सगे भाइयों की लाठी-डंडे और सरिया से पिटाई की गई। इसमें एक भाई की मौके पर जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर 36 घंटे तक हंगामा किया। पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। इसके बाद मंगलवार दोपहर 1 बजे अंतिम संस्कार किया जा सका। पूरी खबर पढ़ें 12- मौलाना बोले- संभल जामा मस्जिद थी और रहेगी, पीठाधीश्वर ने कहा- सर्वे से सच पता चलेगा हाईकोर्ट ने यूपी के संभल की जामा मस्जिद के सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इस फैसले पर मौलाना मुफ़्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा- हमें मायूसी जरूर हुई है। संभल की जामा मस्जिद कल भी मस्जिद थी, हमेशा मस्जिद ही रहेगी। वहीं, पीठाधीश्वर शांडिल्य महाराज ने कहा कि सर्वे से हरिहर मंदिर का सच सामने आएगा। पूरी खबर पढ़ें 13- यति नरसिंहानंद गिरी ने पोप लियो को लेटर लिखा, मुस्लिम की बढ़ती जनसंख्या को खतरा बताया यति नरसिंहानंद गिरी ने नवनियुक्त पोप लियो से इस्लामिक जिहाद के खतरे से सम्पूर्ण मानवता को बचाने का निवेदन किया। पोप को लिखे पत्र में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने मुसलमानों की बढ़ती हुई जनसंख्या से खतरा जताया। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि गैर इस्लामिक धर्मों को इस्लामिक जिहाद के खिलाफ साथ खड़ा हो जाना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें वो खबर जो हटकर है… 14- शौचालय की टंकी में मिला 100 से ज्यादा सांप, वन विभाग नहीं आया तो युवक ने मच्छरदानी से पकड़े महराजगंज के नौतनवां में शौचालय की टंकी में सैंकड़ों सांपों का झुंड मिला। इसकी सूचना वन विभाग को देने पर भी टीम नहीं आई। इसके बाद युवक ने मच्छरदानी से खुद ही सारे सांप पकड़े कल कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम 15- मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी 21 मई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं, इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात… नमस्कार, आज सबसे बड़ी खबर गोंडा से रही, जहां एक लाख के इनामी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। वहीं, दूसरी खबर आगरा से है, जहां ट्रक-कैंटर की टक्कर में ड्राइवर जिंदा जल गया। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… 1- कासगंज में योगी बोले- सेना ने पाकिस्तान को औकात दिखाई, घर में घुसकर मारा सीएम योगी ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान को औकात में ला दिया। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उसको चारो खाने चित कर दिया। पाकिस्तान आज दुनिया के अंदर जान बक्श देने की गुहार लगा रहा है। भारत माता के पास बहादुर जवान नहीं होते तो पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के रहते हुए देश की जनता कैसे सुरक्षित रहती। पूरी खबर पढ़ें 2- गोंडा में एक लाख का इनामी सोनू पासी मारा गया, सीने में 2 गोली लगी; SHO बाल-बाल बचे गोंडा में पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश सोनू पासी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख उसने फायरिंग कर दी। एक गोली SHO नरेंद्र राय की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए। जवाबी फायरिंग में बदमाश के सीने में दो गोलियां लग गईं। पूरी खबर पढ़ें 3- स्वामी प्रसाद बोले- ऑपरेशन सिंदूर टांय-टांय फिस्स, एक भी आतंकी नहीं मारा गया स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी सियासत चमकाने के लिए सेना के उस दावे को भी झुठला दिया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराने का दावा किया गया था। स्वामी मौर्य ने अयोध्या में कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर केंद्र की भाजपा सरकार ने देश को गुमराह किया है। पाकिस्तान में एक भी आतंकवादी मारा नहीं गया। पूरी खबर पढ़ें 4- आगरा में ट्रक-कैंटर की टक्कर, धमाके में जिंदा जला चालक, स्टेयरिंग में फंसा, सिर्फ हड्डियां मिलीं आगरा में ट्रक और कैंटर की टक्कर में कैंटर चालक जिंदा जल गया। चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। ट्रक में फंसे चालक और क्लीनर को बाहर निकाला। चालक स्टीयरिंग में फंसा हुआ था। वह बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था। लोग बचाने दौड़े, तभी धमाकों के साथ कैंटर के टायर फटने लगे। यह देखकर लोग रुक गए। पूरी खबर पढ़ें 5- मायावती बोलीं- सरकारी स्कूलों के दाखिले में 22 लाख की गिरावट चिंतनीय, मदरसों के प्रति सरकार नजरिया बदले बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में दाखिलों में भारी गिरावट पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और मदरसों के प्रति रवैया बदला जाना चाहिए।​ स्कूल शिक्षा पर ध्यान देकर इन्हें बंद करने के बजाय प्रोत्साहन देना जरूरी है। अब 8 अहम खबरें 6- ​​​​​​मंत्री संजय निषाद बोले- हम सरकार में हिस्सेदार फिर भी सम्मान नहीं, अधिकारी सुनते ही नहीं मंत्री संजय निषाद ने कहा- हम लोग सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दल हैं, फिर भी हमें वह सम्मान नहीं मिलता। अभी हाल ही में मेरे साथी अनिल भाई के साथ बागपत में ऐसा ही व्यवहार हुआ। जब एक मंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार होता है तो दुख होता है। हम सरकार का हिस्सा हैं, मेहमान नहीं, बल्कि सम्माननीय जनप्रतिनिधि हैं। पूरी खबर पढ़ें 7- आगरा पुलिस को चैलेंज देकर फिर भागा ओकेंद्र राणा, करणी सेना अध्यक्ष 5 दिन में 3 बार पहुंचा करणी सेना युवा का राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा आगरा पुलिस को बार-बार चकमा दे रहा है। 5 दिन में 3 बार ओकेंद्र चैलेंज देकर आगरा पहुंचा, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। सोमवार को उसने आगरा में महाराणा प्रताप के बोर्ड का उद्घाटन किया। जब उसने इस का वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया, तब पुलिस को भनक लगी। पूरी खबर पढ़ें 8- संकटमोचन मंदिर के महंत के घर करोड़ों की चोरी, 100 साल पुराने हीरे, माणिक ले गए चोर वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंत के घर से करोड़ों के जेवरात की चोरी हो गई। रविवार सुबह 3 चोर लॉकर और अलमारी तोड़कर 100 साल पुराने हीरे, सोने के गहने और माणिक चुरा ले गए। घटना के वक्त महंत विश्वंभर नाथ मिश्र और उनका परिवार दिल्ली गया था। जब एक नौकर घर में झाड़ू लगाने गया तो घटना के बारे में पता चला। पूरी खबर पढ़ें 9- बड़े मंगल पर डिप्टी सीएम ने बांटी पूड़ी-सब्जी, कृषि मंत्री बोले- लखनऊ पहले लक्ष्मणपुरी था लखनऊ में दूसरे बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में सुबह से कतार लगी रही। अलीगंज हनुमान मंदिर में भक्तों को गर्मी से राहत देने के लिए फॉगिंग कूलर लगाया गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही ने हजरतगंज के भंडारे में पूड़ी बांटी। कृषि मंत्री ने कहा कि लखनऊ पहले लक्ष्मणपुरी ही था। ये भंडारा हमारा परिवार कई सालों से करवा रहा है। पूरी खबर पढ़ें 10- अमेठी में पत्नी के सामने पति की हत्या, हथौड़े से सिर पर किए कई वार, 6 पर केस दर्ज अमेठी में पत्नी के सामने ही पति की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने बचाने आई पत्नी को बंधक बना लिया और उसके सामने ही पति को हथौड़े चेहरे पर वार कर मार डाला। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे राजा भदसाना गांव की है। पूरी खबर पढ़ें 11- मथुरा में सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या, पिता बोले- प्रधान और उसके साथियों ने मार डाला मथुरा में दो सगे भाइयों की लाठी-डंडे और सरिया से पिटाई की गई। इसमें एक भाई की मौके पर जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर 36 घंटे तक हंगामा किया। पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। इसके बाद मंगलवार दोपहर 1 बजे अंतिम संस्कार किया जा सका। पूरी खबर पढ़ें 12- मौलाना बोले- संभल जामा मस्जिद थी और रहेगी, पीठाधीश्वर ने कहा- सर्वे से सच पता चलेगा हाईकोर्ट ने यूपी के संभल की जामा मस्जिद के सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इस फैसले पर मौलाना मुफ़्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा- हमें मायूसी जरूर हुई है। संभल की जामा मस्जिद कल भी मस्जिद थी, हमेशा मस्जिद ही रहेगी। वहीं, पीठाधीश्वर शांडिल्य महाराज ने कहा कि सर्वे से हरिहर मंदिर का सच सामने आएगा। पूरी खबर पढ़ें 13- यति नरसिंहानंद गिरी ने पोप लियो को लेटर लिखा, मुस्लिम की बढ़ती जनसंख्या को खतरा बताया यति नरसिंहानंद गिरी ने नवनियुक्त पोप लियो से इस्लामिक जिहाद के खतरे से सम्पूर्ण मानवता को बचाने का निवेदन किया। पोप को लिखे पत्र में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने मुसलमानों की बढ़ती हुई जनसंख्या से खतरा जताया। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि गैर इस्लामिक धर्मों को इस्लामिक जिहाद के खिलाफ साथ खड़ा हो जाना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें वो खबर जो हटकर है… 14- शौचालय की टंकी में मिला 100 से ज्यादा सांप, वन विभाग नहीं आया तो युवक ने मच्छरदानी से पकड़े महराजगंज के नौतनवां में शौचालय की टंकी में सैंकड़ों सांपों का झुंड मिला। इसकी सूचना वन विभाग को देने पर भी टीम नहीं आई। इसके बाद युवक ने मच्छरदानी से खुद ही सारे सांप पकड़े कल कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम 15- मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी 21 मई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं, इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर