यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Kupwara Fire: कुपवाड़ा के रिहायशी इलाके में आधी रात को लगी भीषण आग, धू-धूकर जल गए कई मकान
Kupwara Fire: कुपवाड़ा के रिहायशी इलाके में आधी रात को लगी भीषण आग, धू-धूकर जल गए कई मकान <p style=”text-align: justify;”><strong>Kupwara Fire Breaks Out: </strong>जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार (22 अक्टूबर) आधी रात को आग लग गई. यह आग बाटोपरा के रिहायशी इलाके में लगी, जिसकी चपेट में आठ मकान आ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को भेजा गया और आग बुझाने के लिए कई घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राहत कार्य के लिए अग्निशमन सेवा के अलावा आर्मी, पुलिस और स्थानीय निवासियों ने भी मदद की. बताया जा रहा है कि इस घटना में सात मकान जलकर खाक हो गए हैं. इस संबंध में एक केस दर्ज कर लिया गया है और आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रात 2 बजे लगी आग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है मकान धू-धूकर जल रहा है. पूरे इलाके में आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठ रही हैं. यह वीडियो रात 2 बजे का है. बता दें कि पहाड़ी और बर्फीला इलाका होने के कारण कश्मीर के क्षेत्र में मकान बनाने में लकड़ियों का प्रयोग बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है. आग फैलने के पीछे यह भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है. हालांकि जांच से ही साफ हो पाएगा कि यह आग कैसे लगी है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Kupwara, J&K: A fire broke out in the Batpora area, damaging eight residential houses. The fire erupted around midnight, leading to the destruction of seven homes. Fire and Emergency Services, along with the Army, police, and local residents, worked tirelessly for hours to… <a href=”https://t.co/dLCqhkJMN0″>pic.twitter.com/dLCqhkJMN0</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1848940415996637209?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 23, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाल के दिनों में बढ़ी हैं आग लगने की घटनाएं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कुछ दिन पहले भी कुपवाड़ा में एक तीन मंजिला मकान में आग लगई गई थी जिसकी वजह से लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई थी. जुलाई के महीने में कुपवाड़ा के ही हंदवाड़ा इलाके में आग लगी थी. यह आग भी आधी रात को लगी थी जिसमें कम से कम नौ मकानों को नुकसान हुआ था और कुछ मवेशियों की मौत हो गई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले महीने किश्तवाड़ जिले के मारवाह में भीषण आग लग गई थी जिसमें 70 से अधिक मकान जलकर खाक हो गए थे. आग पर काबू पाने के अनंतनाग से भी दमकल की गाड़ियां मंगानी पड़ी थीं. चार-पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था. वहीं, उमर अब्दुल्ला ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद किश्तवाड़ के मारवाह जाकर नुकसान का जायजा लिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”गांदरबल आतंकी हमले में मारे गये शशि भूषण का हुआ अंतिम संस्कार, क्या बोले डिप्टी CM सुरेंद्र चौधरी?” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/deputy-cm-surinder-choudhary-participated-in-last-rites-of-shashi-bhushan-killed-in-ganderbal-attack-ann-2808862″ target=”_self”>गांदरबल आतंकी हमले में मारे गये शशि भूषण का हुआ अंतिम संस्कार, क्या बोले डिप्टी CM सुरेंद्र चौधरी?</a></strong></p>
Rupauli By Election: शंकर सिंह ने LJPR से दिया इस्तीफा, पप्पू यादव से इंस्पायर होकर निर्दलीय लड़ेंगे रूपौली उपचुनाव
Rupauli By Election: शंकर सिंह ने LJPR से दिया इस्तीफा, पप्पू यादव से इंस्पायर होकर निर्दलीय लड़ेंगे रूपौली उपचुनाव <p style=”text-align: justify;”><strong> Shankar Singh Resigned From LJPR:</strong> लोजपाआर के पूर्व विधायक शंकर सिंह ने शनिवार (15 जून) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पप्पू यादव से इंस्पायर होकर वो भी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उन्हें पप्पू यादव के समर्थन का पूरा है भरोसा है. पूर्व विधायक की पत्नी प्रतिमा सिंह ने स्पष्ट रूप से पप्पू यादव के चुनावी रणनीति से प्रभावित होकर चुनाव लड़ने का इरादा जताया है. प्रतिमा सिंह रूपौली क्षेत्र से ही जिला परिषद की सदस्य हैं और पूर्व चेयरमैन हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्णिया में शंकर सिंह और प्रतिमा सिंह ने प्रेसवार्ता कर आगामी रूपौली विधानसभा उपचुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. शंकर सिंह ने लोजपाआर से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में शंकर सिंह ने लोजपाआर प्रत्याशी के तौर पर उम्मीदवारी पेश की थी और जदयू की बीमा भारती से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पूर्व 2005 में शंकर सिंह ने रूपौली विधानसभा से बीमा भारती को हराकर चुनाव जीता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शंकर सिंह शुरुवात से ही लोजपा के सदस्य रहे हैं. उपचुनाव में रूपौली सीट पर एनडीए ने जदयू से कलाधर मंडल को टिकट दिया. जिसके बाद शंकर सिंह अब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में होंगे. शंकर सिंह ने कहा कि जनता का चुनाव, उनके कहने पर ही लड़ रहा हूं. 25 सालों से क्षेत्र की जनता की सेवा की है. इस बार जनता के कहने पर ही चुनाव लड़ रहे हैं. शंकर सिंह आगामी 20 जून को नामांकन दर्ज करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला पार्षद और शंकर सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता और पति शंकर सिंह के नेतृत्व में वो वर्ष 2011 से ही चुनाव लड़ रही हैं. अब तक जितना पंचायती चुनाव हो या फिर निगम का चुनाव हो, सभी में जीत मिली है. इस बार भी आशा करते हैं कि जनता शंकर सिंह को उनकी सेवा का मौका देगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पप्पू यादव के चुनावी रणनीति की तारीफ</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रतिमा सिंह ने बीते लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव के चुनावी रणनीति की तारीफ करते हुए कहा कि पप्पू यादव के मेहनत से हौंसला मिला है. जब जनता ने निर्दलीय पप्पू यादव को चुना है तो निर्दलीय हवा ही है और निर्दलीय ही चुनाव लडेंगे. पप्पू यादव से समर्थन की बात पर प्रतिमा सिंह ने कहा कि उनसे बात होती रहती है, अगर उनका समर्थन मिले तो वो आलाकमान है, जिधर जाएंगे जीत होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि है कि <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से पहले आरजेडी की प्रत्याशी बीमा भारती ने रूपौली के विधायक पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद ये सीट खाली हो गई थी. बीमा भारती पप्पू यादव के सामने कहीं भी नहीं टिकी और उनकी जमानत जब्त हो गई. ऐसे रूपौली में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव में पप्पू यादव फैक्टर हो सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/tejashwi-yadav-attacked-bjp-narendra-modi-government-in-neet-ug-paper-leak-case-ann-2715349″>NEET UG Paper Leak: नीट मामले में तेजस्वी यादव की हुई एंट्री, बोले- ‘BJP केंद्र में रहे या राज्य में…'</a></strong></p>
करनाल में संदिग्ध हालातों में गर्भवती ने लगाया फंदा:मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, पांच माह की गर्भवती थी महिला
करनाल में संदिग्ध हालातों में गर्भवती ने लगाया फंदा:मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, पांच माह की गर्भवती थी महिला हरियाणा में करनाल जिला के चौगामा गांव में गर्भवती महिला की संदिग्ध हालातों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला पांच माह की गर्भवती थी। मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करनाल के प्योंत गांव की रहने वाली मृतका की मां रामरती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी बेटी ममता की शादी सन 2014 में चौगामा गांव के राजकुमार उर्फ राजू के साथ हुई थी। मेरी बेटी के साथ मेरा दामाद मारपीट किया करता था। 29 अगस्त को आई थी घर से मृतका की मां ने बाताया कि मेरी बेटी मारपीट व झगडे के कारण कई बार घर (प्योंत) भी आ जाती थी, अभी भी दिन 29 अगस्त को घर से आई थी। ममता की सास शान्ति देवी, नन्द कृष्णा, सन्तोष,मुन्नी व जेठ कृष्ण, जेठानी सभी उसे तंग व परेशान करते थे। कल रात को मेरी बेटी के साथ मारपीट करके उसकी हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और एफएसएल की टीम भी बुला ली थी। पुलिस को डेडबॉडी गली में चारपाई पर रखी हुई मिली थी। ससुराल वालों की अलग अलग कहानी ममता के परिजन विनोद व सुरेंद्र का कहना है कि ससुराल पक्ष झूठी बातें बनाकर हमें गुमराह करने का काम कर रहा है। बेटी की सास कहती है कि हमें वह टॉयलेट में पड़ी हुई मिली और इसकी गर्दन पर टायलेट में पड़ी ईंट लग गई, क्योंकि विवाहिता नीचे गिर गई थी और हमें बेहोश मिली। जबकि ससुराल वाले झूठ बोल रहे है। अगर वह नीचे गिरती और उसे ईंट लगती तो गर्दन पर चोट का निशान होता, लेकिन उसके गले पर निशान ऐसे है, जैसे गला घोंटकर हत्या की गई हो। घर का हर एक मेंबर अलग-अलग कहानी बता रहा है। कोई कह रहा है कि चक्कर आकर गिर गई, कोई कहता है कि हार्ट अटैक आ गया, तो कोई फांसी लगाने की बात कह रहा है। दो बच्चों की मां थी और तीसरा गर्भ में था मायका पक्ष ने बताया कि ममता की 10 साल पहले शादी हुई थी। ममता के पास पहले से ही दो बच्चे थे। जिसमें एक 8 साल और दूसरा 5 साल का है और तीसरा गर्भ में था। ममता पांच महीने की गर्भवती थी। परिजनों का कहना है कि अगर ममता का कोई खोट था तो हमें बता दे ताकि हम मामले को सुलझा पाते। शिकायत पर मामला दर्ज इंद्री थाना के जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को की है और ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।