यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Nitish Kumar: विकास कार्यों को लेकर एक्शन में CM नीतीश, तस्वीरों में देखिए मुजफ्फरपुर में कई योजनाओं का शिलान्यास
Nitish Kumar: विकास कार्यों को लेकर एक्शन में CM नीतीश, तस्वीरों में देखिए मुजफ्फरपुर में कई योजनाओं का शिलान्यास Nitish Kumar: विकास कार्यों को लेकर एक्शन में CM नीतीश, तस्वीरों में देखिए मुजफ्फरपुर में कई योजनाओं का शिलान्यास
यूपी पुलिस ने समझाई बाबा नारायण साकार हरि के ‘सत्संग’ की क्रोनोलॉजी, किया ये बड़ा दावा
यूपी पुलिस ने समझाई बाबा नारायण साकार हरि के ‘सत्संग’ की क्रोनोलॉजी, किया ये बड़ा दावा <p>पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार</p>
<p>बिछुआ के आश्रम से बाबा साढ़े 10 बजे निकला और 80 किलोमीटर का सफर कर सत्संग स्थल पहुंचा। काफिले में कुल 17 गाड़ियां थीं।</p>
<p>12 बजे बाबा मंच पर पहुंचा। हर बार की तरह मंच से ‘संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय-जयकार हो’ का उद्घोष किया</p>
<p>सामने बैठी भीड़ ने हाथ उठाकर यही लाइन दोहराई</p>
<p>इसके बाद बाबा ने सत्संग शुरू किया</p>
<p>1 बजकर 20 मिनट पर सत्संग खत्म हो गया</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/hathras-baba-narayan-sakar-hari-first-reaction-after-stamped-wrote-letter-2729297″><strong>हाथरस के बाबा नारायण साकार हरि की हादसे पर पहली प्रतिक्रिया, जारी की चिट्ठी, जानें क्या कहा?</strong></a></p>
<p>सत्संग के लिए बाबा जहां भी होते हैं वहां की ‘हम कमेटी’ से संपर्क करना होता है, जब बाबा का समय मिल जाता है तो जिस जगह सत्संग होना होता है वहां भी ‘हम कमेटी’ का गठन किया जाता है</p>
<p>’हम कमेटी’ ही सत्संग का पूरा खर्च उठाती है</p>
<p>बाहर से चंदा लेने की मनाही होती है</p>
<p>उस कमेटी में 10 से ज्यादा लोग भी हो सकते हैं</p>
<p>अंतिम बार बाबा उस कमेटी से मिलते हैं</p>
<p>इसके बाद सत्संग होता है</p>
<p> </p>
पंजाब विधानसभा के स्पीकर एक्शन मोड में:होम सेक्रेटरी को लिखा पत्र, गैर कानूनी कामों में जुटे मुलाजिमों की रिपोर्ट मांगी
पंजाब विधानसभा के स्पीकर एक्शन मोड में:होम सेक्रेटरी को लिखा पत्र, गैर कानूनी कामों में जुटे मुलाजिमों की रिपोर्ट मांगी पंजाब के एक पुलिस कर्मी द्वारा गैंगस्टर से रिश्वत लेने के मामले के बाद पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने पंजाब के होम सेक्रेटरी से सभी विभागों से इस संबंध में डिटेल रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि उन्हें विभिन्न विभागों में उन मुलाजिमों की जानकारी दी जाए, जिनकी पहचान काली भेड़ों (गैर कानूनी कार्यों में लगे) के रूप में हुई। वहीं, उन पर क्या कार्रवाई की गई है। इस बारे में भी बताया जाए। इसमें पुलिस, माइनिंग, एक्साइज समेत सभी विभाग शामिल है। इस संबंधी आज होम सेक्रेटरी को पत्र जारी कर दिया गया है। यह रिपोर्ट तीन दिन में मांगी गई है। हालांकि आज डीजीपी की तरफ से रिपोर्ट नहीं दी गई। स्पीकर ने कहा कि उन्होंने डीजीपी को इस संबंधी इनकार कर दिया था। अब डिटेल रिपोर्ट में उसका जिक्र भी आएगा। स्पीकर ने खुद उठाया था मुद्दा दरअसल, पंजाब विधानसभा में शून्य काल के दौरान सोमवार को स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने खुद पुलिस में मौजूद काली भेड़ों काम मु्द्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि रिश्वत के पैसे बैंक खाते में डलवाने वाले पुलिस अधिकारी को बचाया जा रहा है। स्पीकर ने कहा कि ऐसे कौन से नेता, अधिकारी है, जो भ्रष्ट अफसर को बचा रहे हैं। ASI बोहड़ सिंह ने एक मामले में पहले एक लाख रुपए कैश और फिर 50 हजार का चेक रिश्वत के रूप में लिया है। ASI पर 20 अगस्त को कोटकपूरा थाने में केस दर्ज हुआ था। लेकिन मीडिया को जाने वाले बुलेटिन में 180 नंबर एफआईआर का जिक्र तक नहीं था अधिकारियों के ट्रांसफर का दिया था सुझाव इस मामले में अमृतसर के विधायक व पूर्व पुलिस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने स्पीकर के पूछने पर कहा था कि हर सरकार के समय में माफिया बड़े स्तर पर काम करता है। यह भी उसकी का बड़ा हिस्सा है। कुंवर ने कहा कि यह नेक्सस तोड़ना होगा। लगातार अंतराल के बाद ट्रांसफर होनी चाहिए। वह भी एक जिले से दूसरे जिले में। उन्होंने ट्रांसफर का एक उदाहरण भी दिया है।