यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में थाने पर आतंकी हमले का वीडियो:हैंड-ग्रेनेड ब्लास्ट किया, धमाके का वीडियो बना अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को भेजा
पंजाब में थाने पर आतंकी हमले का वीडियो:हैंड-ग्रेनेड ब्लास्ट किया, धमाके का वीडियो बना अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को भेजा पंजाब में आतंकियों ने गुरदासपुर जिले में बटाला के घनिया के बांगर पुलिस थाने में हैंड ग्रेनेड हमला किया थी। इससे पहले तीन थानों पर हैंड ग्रेनेड और एक थाने के बाहर आईईडी रखवाया गया। मगर ये ब्लास्ट पिछले ब्लास्ट से थोड़ा अलग था। इस ब्लास्ट का आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड फेंकने के बाद प्रूफ के तौर पर वीडियो भी बनाया था। दावा है कि आरोपियों ने लीवर खींच कर हैंड ग्रेनेड थाने में फेंका और फिर बाइक पर जाते जाते उक्त ब्लास्ट का एक करीब 5 सैकेंड का वीडियो भी बनाया गया। हालांकि दैनिक भास्कर उक्त कथित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बटाला पुलिस ने उक्त वीडियो की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि 5 दिसंबर अमृतसर देहात पुलिस के थाना मजीठा में एक ब्लास्ट हुआ था। पुलिस ने उक्त ब्लास्ट को बाइक के टायर का ब्लास्ट बताया था। ऐसे में इस बार आतंकियों ने हमले के बाद ब्लास्ट का वीडियो बनाया। साथ ही एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा गया कि बीते दिनों जब पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंके गए तो पुलिस ने कहा कि टायर फटा था। आज एक और टायर फटा है। अब पुलिस जवाब देगी कि कौन सी मोटरसाइकिलों के टायरों से आग निकलती है। अपने आप तो सच्चा दिखाने के चक्कर में आतंकियों ने इस बार हमला कर धमाके का वीडियो भी बना लिया। घटना की जिम्मेदारी आतंकी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने ली हैंड ग्रेनेड का ब्लास्ट थाने की शुरुआत में ही दीवार के पास हुआ था। घटना में कोई भी मुलाजिम हताहत नहीं हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी हर बार की तरह अमेरिका में बैठे आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने ली थी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली गई है। इसमें यह भी धमकी दी गई है कि अभी तो थाने में ग्रेनेड फटा है, अब नाके को भी टारगेट किए जाएंगे। हालांकि इसे लेकर बटाला पुलिस ने कोई भी अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। गुरुवार रात करीब साढ़े साढ़े आठ बजे यह ग्रेनेड फेंका गया था। बाइक पर सवार होकर 2 युवक आए और वारदात कर मौके से तुरंत फरार हो गए थे। जिम्मेदारी लेने वालों ने लिखा- पुलिस ने पहले टायर फटा कहा, अगले एक्शन का इंतजार करें ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी लेने वालों ने सोशल मीडिया पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नाम से अकाउंट बनाकर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा- आज जो अलीवाल थाने में पुलिस वालों पर ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया लेता है। पोस्ट में आगे लिखा- बीते दिनों जब पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंके गए तो पुलिस ने कहा कि टायर फटा था। आज एक और टायर फटा है। अब पुलिस जवाब देगी कि कौन सी मोटरसाइकिलों के टायरों से आग निकलती है। इससे अगली चेतावनी पुलिस वालों को है। अब सिर्फ थानों पर हमला नहीं होगा। इसके साथ पोस्ट में लिखा, अब पंजाब पुलिस के नाके भी 6 बजे के बाद टारगेट किए जाएंगे। जहां पर ग्रेनेड और आईईडी ब्लास्ट भी हो सकते हैं। ये चेतावनी पुलिस वालों को है। आखिरी में लिखा गया- जंग जारी है, अगले एक्शन के लिए इंतजार करें। आतंकी रिंदा के लिए काम कर रहा गैंगस्टर हैप्पी पासिया खालिस्तान समर्थक और गैंगस्टर हैप्पी पासिया का नाम पहली बार तब चर्चा में आया जब उसने चंडीगढ़ के पॉश इलाके सेक्टर-10 में हैंड ग्रेनेड हमला करवाया था। हैप्पी पाकिस्तान में छिपे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के लिए काम करता है। अभी वह यूएसए में है। जांच में खुलासा हुआ था कि जालंधर के पूर्व एसपी जसकीरत सिंह चहल और उनका परिवार पासिया के निशाने पर था। 5 दिसंबर की रात मजीठा थाने में हुआ था ब्लास्ट अमृतसर में मजीठा में थाने के अंदर बीते 5 दिसंबर को 10.05 बजे धमाका हुआ था। धमाका इतना जोरदार था कि थाने की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। थाने के अंदर हैंडग्रेनेड फेंका गया था। इसकी जिम्मेदारी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए आतंकी हैप्पी पासिया, गोपी नवांशहरिया और जीवन फौजी द्वारा ली गई थी। DSP जसपाल सिंह ढिल्लों ने तब कहा था कि यहां बाइक का टायर फटा है। अमृतसर पुलिस चौकी में हुआ था धमाका, जिसे पुलिस ने टायर फटना बताया 28 नवंबर को अमृतसर पुलिस की पुरानी चौकी गुरबख्श नगर में ब्लास्ट हुआ था। उक्त हमला भी हैंड ग्रेनेड से करवाया गया था। इसकी जिम्मेदारी भी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ली गई थी। पंजाब पुलिस के फोरेंसिक टीम से जुड़े सूत्रों की माने तो उक्त जगह पर कई संदिग्ध चीजें मिली थीं, जोकि हैंड ग्रेनेड होने की संभावनाओं को बढ़ाता है। हालांकि इसे लेकर भी पुलिस ने कोई अधिकारिक बयान हनीं जारी किया था। अजनाला थाने के बाहर रखवाया था आईईडी अमृतसर में 23-24 नवंबर की रात को अजनाला थाने के बाहर IED भी प्लांट किया गया था, जो तकनीकी खराबी के कारण फटा नहीं। पुलिस को ये IED सुबह मिला था। ये IED भी आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने रखवाया था। सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर आए 2 युवक थाने के एक साइड पर IED रखते और उसका डेटोनेटर थाने के दरवाजे पर लगाते नजर आए थे। ताकि कोई थाने का दरवाजा खोले तो ब्लास्ट हो जाए।
सपा में रार! अतुल प्रधान के खिलाफ उठी आवाज, अखिलेश के करीबी बोले- तुम्हारे बाप में दम…
सपा में रार! अतुल प्रधान के खिलाफ उठी आवाज, अखिलेश के करीबी बोले- तुम्हारे बाप में दम… <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut Samajwadi Party Dispute News:</strong> पश्चिमी यूपी में बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच चला आ रहा सियासी घमासान अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि समाजवादी पार्टी में चल रही अंतर्कलह भी अब धरातल पर आ गई है. मेरठ में गठबंधन प्रत्याशी रही पूर्व मेयर सुनीता वर्मा की हार के बाद उनके पति पूर्व एमएलए योगेश वर्मा ने अतुल प्रधान का नाम लिए बिना उन्हें निशाने पर ले लिया. उन्होंने खूब भड़ास भी निकाली और बड़ा चैलेंज भीं कर डाला. फेसबुक पेज पर लाइव आकार अतुल प्रधान पर बड़े आरोप लगाए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व एमएलए योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल से चुनाव हार गईं. नतीजों के 18 दिन बाद पूर्व एमएलए योगेश वर्मा का गुस्सा बाहर आया. सपा विधायक अतुल प्रधान का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा कि पिछले चुनाव में एक सवा लाख वोट ही ले पाए और तीसरे नंबर पर आ गए, जबकि योगेश वर्मा यानी उनकी पत्नी को <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में करीब पांच लाख 36 हजार वोट मिली. मैं इतने लोगों के दिलों पर राज करता हूं, जबकि वो अपनी स्थिति देखें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेरठ में समाजवादी नेताओं में तकरार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि सपा एमएलए अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान ने मेरठ से महापौर का चुनाव लडा था और वो चुनाव ही नहीं हारी बल्कि तीसरे स्थान पर रही थीं. बीजेपी के हरिकांत अहलूवालिया चुनाव जीते थे और एआईएमआईएम के मोहम्मद अनस दूसरे नंबर पर रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूर्व एमएलए योगेश वर्मा ने साधा अतुल प्रधान पर निशाना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बेहद खासमखास पूर्व एमएलए योगेश वर्मा बेहद ही तल्ख तेवर में नजर आए. उन्होंने फिर अतुल प्रधान का नाम लिए बिना भड़ास निकाली. कहा कि रही बात खरीद फरोख्त की तो योगेश वर्मा की मूछ का बाल खरीदकर दिखा देना तुम्हारे बाप में दम हो तो. राजनीति कर रहा हूं मजबूती से राजनीति करूंगा. तुम परेशान तो हो कि योगेश वर्मा को हारने के बाद भी समाज और आवाम ने अपना नेता माना, पांच लाख 36 हजार वोट दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुस्लिम और दलितों का शुक्रिया. जितनी वोट दलित मुस्लिम ने मुझे दी है उतनी लेकर दिखा देना, पूरी ताकत लगाई तो थी पिछले चुनाव में एक सवा लाख वोट मिली. मेरे आवाम, समाज और जनता को पता लग गया है कि तुमने क्या किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए जान दे दूंगा, तुम क्या कर रहे हो सबको पता चल गया. सुनीता वर्मा को पांच लाख 35 हजार 884 वोट मिली हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेरठ में सपा ने दो बार बदले थे टिकट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता भानू प्रताप सिंह को टिकट दिया था. कुछ दिन बाद ही उनका टिकट काट दिया गया था. इसके बाद अखिलेश यादव में मेरठ सरधना विधानसभा सीट से सपा विधायक रहे अतुल प्रधान को टिकट थमा दिया, लेकिन इसके बाद एमएलए अतुल प्रधान का भी टिकट काटकर पूर्व एमएलए योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को टिकट दिया. सुनीता वर्मा मेरठ से मेयर भी रहीं हैं. अतुल प्रधान का टिकट कटने के बाद चर्चा चली कि अतुल विरोध करेंगे, लेकिन एमएलए अतुल प्रधान ने प्रेस कांफ्रेंस कर खंडन किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला मंजूर है, जिसे टिकट दिया है उसे ही लड़ाएंगे और न वो कहीं जा रहे हैं ये सब बातें अफवाह हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अतुल प्रधान को लेकर क्या बोले योगेश वर्मा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बारे में जब हमने मेरठ लोकसभा से सपा गठबंधन प्रत्याशी रही पूर्व मेयर सुनीता वर्मा के पति और पूर्व विधायक योगेश वर्मा से बात की और सपा विधायक अतुल प्रधान का नाम लेकर सवाल किया तो बोले, उनका नाम लेकर नेता नहीं बनाना चाहता हूं उनका स्तर इतना बड़ा नहीं है। पूर्व के चुनाव में किसे एक सवा लाख वोट मिली, कौन तीसरे नम्बर पर रहा आप समझदार हैं. मुस्लिमों और दलितों ने उन्हें नकार दिया इसलिए पिछले चुनाव में तीसरे नम्बर पर आए थे. आवाम ने हमें भरपूर प्यार दिया। जिन नेता का मैं जिक्र कर रहा हूं उन्होंने मेरठ ही जिन कई सीटों पर बीजेपी को चुनाव लड़ाया है. मैं चुनाव हारकर भी जीत गया हूं क्योंकि पांच लाख 36 हजार वोट कम नहीं होती. राजनीति में हार जीत किस्मत का खेल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>”हम सब साथ हैं”</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व एमएलए योगेश वर्मा के बिना नाम लिए सपा एमएलए अतुल प्रधान पर खूब सियासी बाण चलाए. इन आरोपों पर जब हमने सपा एमएलए अतुल प्रधान से बात की तो उन्होंने बस इतना कहा कि हम सब साथ हैं और मिलकर मजबूती से 2027 की तैयारियों में जुटे हैं. 2027 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीएम बनाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘पहली ही बारिश में पानी टपकने लगा’, राम मंदिर को लेकर मुख्य पुजारी का बड़ा दावा” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ram-mandir-chief-priest-acharya-satyendra-das-said-temple-roof-started-turning-wet-in-first-rain-2722404″ target=”_self”>’पहली ही बारिश में पानी टपकने लगा’, राम मंदिर को लेकर मुख्य पुजारी का बड़ा दावा</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
दिल्ली के कस्तूरबा हॉस्पिटल में नवजात की मौत पर एक्शन में शैली ओबेरॉय, MCD कमिश्नर करेंगे जांच, मचा हड़कंप
दिल्ली के कस्तूरबा हॉस्पिटल में नवजात की मौत पर एक्शन में शैली ओबेरॉय, MCD कमिश्नर करेंगे जांच, मचा हड़कंप <p style=”text-align: justify;”><strong>MCD Mayor Shelly Oberoi:</strong> दिल्ली नगर निगम के कस्तूरबा हॉस्पिटल में पावर शटडाउन के दौरान बिजली बैकअप न होने के कारण टॉर्च की रोशनी में महिला का डिलीवरी करने और नवजात की मौत पर सियासी घमासान की स्थिति है. कांग्रेस और बीजेपी में दिल्ली सरकार और एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय पर हमला बोल दिया है. यह मामला प्रकाश में आने के बाद से एमसीडी मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने एमसीडी कमिश्नर को लिखे पत्र में बताया है कि एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि 22 अगस्त 2024 को कस्तूरबा गांधी अस्पताल में नियोजित शटडाउन के दौरान बिजली बैकअप न होने के कारण दुर्भाग्य से एक नवजात की मृत्यु हुई है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Delhi Mayor Dr. Shelly Oberoi has directed the MCD Commissioner to immediately investigate the death of a newborn, which occurred due to a power backup failure at Kasturba Gandhi Hospital on August 22, 2024 <a href=”https://t.co/Y9zpkpymGB”>pic.twitter.com/Y9zpkpymGB</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1827213516182323217?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 24, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>आप इस मामले की गंभीरता से जांच करवाएं और इसके दोषियों का पता लगाएं. ताकि इस लापरवाही के दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना संभव हो सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चरमराई दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था – देवेंद्र यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय के इस आदेश से पहले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार और दिल्ली नगर निगम पूरी तरह से विफल हो चुकी है. दिल्ली नगर निगम के कस्तूरबा हॉस्पिटल में टॉर्च की रोशनी में डिलीवरी की घटना और नवजात की मौत ने आप सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था का कच्चा चिट्ठा खोल दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि नवजात की मौत कस्तूरबा अस्पताल में बिजली नहीं होने की वजह से हुई है. एक गर्भवती महिला की डिलिवरी टॉर्च की रोशनी में की गई, जिसके बाद नवजात शिशु की मौत से परिवार पूरी तरह से सदमे है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग</strong> </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा निगम अस्पताल की लापरवाही के कारण नवजात शिशु की मौत के लिए सीधे तौर पर दिल्ली की मेयर और सरकार के स्वस्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि बड़े बड़े दावे करने वाले अरविंद केजरीवाल की दोनों सरकारों की जमीनी हालत बदहाल हो चुकी है. नवजात की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सार्वजनिक तौर पर परिवार को मुआवजे की घोषणा करे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्ली में सीवर संकट पर घमासान, मनीष सिसोदिया बोले- ‘इसे जान बूझकर बनाया जा रहा मुद्दा'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/manish-sisodia-claims-sewer-crisis-deliberately-made-issue-bjp-congress-2767858″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली में सीवर संकट पर घमासान, मनीष सिसोदिया बोले- ‘इसे जान बूझकर बनाया जा रहा मुद्दा'</a></strong></p>