यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने वाले युवकों के घर से रिपोर्ट:भाई बोले- जिसने वहां भेजा, वही जमानत कराएं; श्याम बचपन से शिवभक्त है
ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने वाले युवकों के घर से रिपोर्ट:भाई बोले- जिसने वहां भेजा, वही जमानत कराएं; श्याम बचपन से शिवभक्त है आगरा के ताजमहल में घुसकर दो युवकों ने मुख्य मकबरे पर ऊपर से जल चढ़ाया। दीवार पर ओम का स्टीकर भी चिपकाया। युवकों ने दावा किया कि वे बोतल में गंगाजल लेकर गए थे। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें वे कहते हैं कि अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। हर-हर महादेव। आगरा पुलिस के दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी युवक अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता श्याम और वीनेश कुंतल हैं। मथुरा के रहने वाले हैं। CISF की तहरीर पर श्याम धनगर और वीनेश के खिलाफ धारा 205 और धारा 295 ए के तहत ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने मथुरा में आरोपी के भाइयों से बात की। आगे पढ़िए दोनों के भाइयों ने क्या कहा? वीनेश का भाई बोला- जिसने ताजमहल भेजा, वही जमानत कराएं
28 साल के वीनेश कुंतल का गोवर्धन रोड पर ज्ञानदीप स्कूल के सामने घर है। वीनेश के भाई गोपाल से जब पूछा कि आपका भाई जेल चला गया है, अब आप क्या करेंगे? गोपाल ने कहा- जिन्होंने जल चढ़ाने ताजमहल भेजा, वही जमानत कराएं। उनको यह भी नहीं बताया कि वह कहां जा रहा है। कुछ भी नहीं पता कि वीनेश ने क्या किया है। वीनेश घर पर ही अपने भाई और पिता के साथ फर्नीचर का काम करता है। वीनेश 4 भाई हैं, वह तीसरे नंबर का है। वीनेश की अभी शादी नहीं हुई। आसपास के लोगों ने बताया कि वीनेश नेतागिरी करता रहता है। भाई बोला- श्याम बचपन से ही शिवभक्त है, 2011 से कांवड़ ला रहा
36 साल के आरोपी श्याम धनगर के भाई नौहवत ने कहा- श्याम बचपन से ही शिव भक्त है। भक्ति ऐसी कि 2011 से हर साल कांवड़ लाता है। वह कभी भूतेश्वर तो कभी अन्य किसी शिव मंदिर पर जाकर कांवड़ चढ़ाता है। इस बार भी कांवड़ लेने जाने की बात कह कर गया था। मैं लखनऊ में था, तभी शनिवार को पता चला कि श्याम ने ताजमहल में जाकर गंगाजल चढ़ा दिया है। जानकारी मिलते ही लखनऊ से लौट आया। हम लोगों को बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि श्याम गंगाजल चढ़ाने ताजमहल जाएगा। आरोपी श्याम मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में मंडी चौराहा के पास रहता है। यहां मंडी के बाहर उसकी मिठाई और कपड़ों की दुकान है। तीन भाइयों में सबसे छोटा श्याम सीजन और त्योहार के हिसाब से दुकान पर सामान बेचता है। उसकी शादी हो चुकी है। 14 साल का एक बेटा है। उसका भाई नौहवत जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुका है। भाई ने कहा- श्याम दूसरे धर्म के धार्मिक स्थल पर जल चढ़ाने क्यों गया? यह तो वही जाने। थ्री लेयर में ताजमहल की सिक्योरिटी की गई
1) पूर्वी गेट से ताजमहल में एंट्री करने पर सबसे पहले ASI टिकट चेक कर रही। टर्नओवर गेट से होते हुए मेटल डिटेक्टर चेकिंग पॉइंट पर पहुंचना होगा। यहां महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग जांच की जा रही। 2) आगे रॉयल गेट पहुंचने पर हथियारबंद CISF के जवान तैनात मिलेंगे। जो पर्यटकों की एक्टिविटी पर नजर रख रहे हैं। यहां से ताजमहल के अंदर एंट्री होगी और मुख्य मकबरे की तरफ जा पाएंगे। 3) रॉयल गेट से मुख्य मकबरे के बीच में भी सिविल वर्दी में CISF के जवान तैनात हैं। मुख्य मकबरे पर हथियारबंद CISF जवान और सिविल वर्दी में जवानों की निगरानी के बीच एंट्री हो रही। हर पर्यटक के सामान और पर्स आदि भी चेक किए जाएंगे। दो साल तक की हो सकती है सजा
पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा-295 और 295-ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है। धारा-295 में किसी व्यक्ति के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा या पवित्र स्थान को प्रभावित करना। इसके अलावा, 295-ए में किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का जानबूझकर अपमान करना। इन मामलों में अधिकत 3 साल की सजा या फिर दोनों हो सकती हैं। पुलिस जांच में पता चला कि श्याम बघेल की मथुरा में मंडी चौराहे पर हलवाई की दुकान है। वहीं, दूसरा आरोपी वीनेश कुंतल खेती का काम करता है। तहखाने के नीचे मुमताज और शाहजहां का मकबरा
आगरा में ताजमहल के सेंटर पॉइंट पर एक मुख्य गुंबद बना है। इसी गुंबद के नीचे एक बड़ा तहखाना है, जिसमें मुमताज और शाहजहां का मकबरा है। यह पूरे साल बंद रहता है, सिर्फ शाहजहां के उर्स पर खोला जाता है। इस दौरान तीन दिन तक ताजमहल में फ्री एंट्री रहती है। यह बेसमेंट में बना हुआ है, नीचे जाने के लिए सीढ़ियां हैं। इन्हीं सीढ़ियों के पास से इन दो युवकों ने जल चढ़ाया है। इसी बेसमेंट में शिव मंदिर होने का दावा किया जाता है। ये भी पढ़ें:- ताजमहल में गंगाजल चढ़ाया, क्या सच में शिव मंदिर है:कोर्ट ने मंदिर होने की याचिका को खारिज किया था, जानिए कब-क्या हुआ आगरा के ताजमहल पहुंचे दो युवकों ने मुख्य मकबरे पर ऊपर से गंगाजल चढ़ाया। दीवार पर ओम का स्टिकर भी चिपकाया। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें वे कहते हैं कि अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। हिंदू महासभा का दावा है कि यह ताजमहल नहीं, तेजोमहालय शिव मंदिर है। पढ़ें पूरी खबर… ताजमहल में घुसकर 2 युवकों ने मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया:ओम का स्टीकर चिपकाया, दावा-ये तेजोमहालय शिव मंदिर है आगरा के ताजमहल में घुसकर दो युवकों ने मुख्य मकबरे पर ऊपर से जल चढ़ाया। दीवार पर ओम का स्टीकर भी चिपकाया। युवकों ने दावा किया कि वे बोतल में गंगाजल लेकर गए थे। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें वे कहते हैं कि अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। हर-हर महादेव। पढ़ें पूरी खबर…
मुरादाबाद में AIMIM नेता ने कहा-ठाकुर रामवीर के वंशज मुसलमान:अब मस्जिद में जाकर इस्लाम कबूल करें BJP प्रत्याशी; जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहन चुके
मुरादाबाद में AIMIM नेता ने कहा-ठाकुर रामवीर के वंशज मुसलमान:अब मस्जिद में जाकर इस्लाम कबूल करें BJP प्रत्याशी; जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहन चुके ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस- ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश शौकत अली पाशा ने मुरादाबाद में विवादित बयान दिया है। भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह के जालीदार टोपी पहनने पर शौकत पाशा ने कहा कि ठाकुर रामवीर के वंशज मुसलमान थे। हम उन्हें घर वापसी (इस्लाम कबूल करने) की दावत देते हैं। शौकत अली यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि देश के हर इंसान के वंशज मुसलमान ही हैं। शौकत पाशा ने कहा कि, कुंदरकी से भाजपा के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह की पार्टी के मुखिया योगी आदित्यनाथ जनसभाओं में कहते हैं कि हमने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतार दिए हैं। जो बचे हैं उन्हें भी 5 साल में खत्म कर देंगे। जबकि रामवीर सिंह जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहन रहे हैं। कुंदरकी में एआईएमआईएम प्रत्याशी हाफिज वारिस अली के सपोर्ट में जनसभा करने आए शौकत पाशा ने कहा कि कुंदरकी में सपा चुनाव से पूरी तरह बाहर हो चुकी है। यहां लड़ाई भाजपा वर्सेज मजलिस के बीच में है। उन्होंने कहा कि भाजपा को ये किस बात का खौफ है कि उसके प्रत्याशी को जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहनना पड़ रहा है। शौकत पाशा ने कहा कि कुंदरकी में अगर बहुसंख्यक समाज पूरा एकजुट होकर भी भाजपा को वोट दे तो भी भाजपा यहां से नहीं जीत सकती। इसीलिए यहां मुसलमानों को रिझाने और डराने की कोशिश हो रही है। जिन्हें हमारी टोपी और अरबी रूमाल से नफरत थी। क्या अब उनका हृदय परिवर्तन हो रहा है। शौकत ने कहा- क्या रामवीर का ह्दय परिवर्तन हाे रहा है…या वो घर वापसी करने वाले हैं…धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं। हम उन्हें दावत देते हैं कि वो AIMIM के दफ्तर में आएं या फिर किसी मस्जिद में जाएं और स्वेच्छा से इस्लाम कबूल कर लें। शौकत पाशा ने कहा कि हिंदुस्तान में सभी लोगों के वंशज मुसलमान ही हैं। शौकत बोले- अगर कोई इंसान धरती पर सबसे पहले आया तो वो हमारे नबी थे। इस नाते हर इंसान के वंशज मुसलमान ही हुए। ठाकुर रामवीर सिंह के वंशज भी मुसलमान थे। लेकिन दूसरे लोगों ने उनको चोरी कर लिया। हम चाहेंगे कि वो अपना हृदय परिवर्तन करें और धर्म परिवर्तन भी स्वेच्छा से कर लें।
Bihar Weather Forecast: सावधान! बिहार में आज से पलटी मारने जा रहा मौसम, जानिए अपने शहर का ताजा हाल
Bihar Weather Forecast: सावधान! बिहार में आज से पलटी मारने जा रहा मौसम, जानिए अपने शहर का ताजा हाल <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Weather Update:</strong> बिहार में आज (29 अगस्त) से अगले 5-6 दिनों के लिए मौसम में बदलाव होने जा रहा है. अगस्त में वर्षा की स्थिति कुछ ठीक रही, लेकिन इस साल के मानसून में अब तक बिहार में सामान्य से 24 फीसद कम वर्षा हुई है. एक बार फिर कुछ दिनों के लिए राज्य का मानसून पूरी तरह कमजोर होने जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से आज से अगले 5-6 दिनों तक किसी जिले में भारी वर्षा या वज्रपात को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस वर्ष राज्य के कई ऐसे जिले हैं जहां बहुत ज्यादा कम वर्षा हुई है तो कुछ-कुछ जिलों में सामान्य से अधिक भी वर्षा हुई है. आंकड़ों को देखें तो राज्य के कुल 18 जिले बांका, बेगूसराय, भभुआ, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, वैशाली, सारण, शिवहर एवं सीतामढ़ी में 25 से 50 फीसद तक कम वर्षा हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि कुछ ऐसे भी जिले हैं जहां सामान्य से अधिक वर्षा हुई है तो कुछ-कुछ जिलों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रहा. अरवल में 7 फीसद, गया में 4, नवादा में 24 और शेखपुरा में 11 फीसद से अधिक वर्षा हुई है. सामान्य से बहुत कम के अंतर में देखें तो बक्सर और जमुई में 3 फीसद, नालंदा में 2 और सीवान में 7 फीसद कम वर्षा होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस कारण हो रहा मौसम में बदलाव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो आज (गुरुवार) पूर्वी मध्य एवं उससे सटे उत्तरी खाड़ी के ऊपर एक ताजा निम्न दवाब का क्षेत्र बनने की संभावना है. वहीं मानसून की अक्षीय रेखा सौराष्ट्र एवं कच्छ के ऊपर गहरे अवसाद के केंद्र से होते हुए उदयपुर, डाल्टेनगंज, दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से बिहार में आज से अगले 5-6 दिनों तक मानसून के ज्यादा कमजोर रहने की संभावना है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते बुधवार को भी राज्य में मानसून सामान्य रहा. खासकर दक्षिण बिहार में कई जिलों में सक्रिय वर्षा के साथ दिनभर बादल छाए रहे. कई जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. रोहतास में 65.5 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई. भोजपुर में 60.4 मिलीमीटर, बक्सर में 58.5 मिलीमीटर, भभुआ में 46.8 मिलीमीटर, औरंगाबाद में 36.6 मिलीमीटर, गया में 36.4, लखीसराय में 34.2 और जमुई में 29 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>32.3 डिग्री सेल्सियस रहा पटना का तापमान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं राजधानी पटना, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर और वैशाली में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा हुई है. बीते मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को राज्य के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई. पटना में एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-dgp-rs-bhatti-appointed-as-dg-of-cisf-daljit-singh-chaudhary-new-bsf-dg-2771262″>Bihar News: बिहार के DGP आरएस भट्टी बनाए गए CISF के DG, दलजीत सिंह चौधरी को BSF की कमान</a><br /></strong></p>