यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
फतेहाबाद में व्यापारियों ने बंद किया बाजार:चोरी की घटना से परेशान होकर उठाया कदम, प्रशासन पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप
फतेहाबाद में व्यापारियों ने बंद किया बाजार:चोरी की घटना से परेशान होकर उठाया कदम, प्रशासन पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप हिसार के बाद आज फतेहाबाद के जाखल कस्बे में लोगों ने बढ़ती चोरियों के खिलाफ बाजार बंद रखा। व्यापारियों ने पिछले दिन आह्वान किया था कि आज कोई भी दुकानदार अपनी दुकान नहीं खोलेगा। आज रविवार सुबह पूरा बाजार बंद नजर आया। आपको बता दें कि पिछले डेढ़ महीने से जाखल में चोरी की वारदातें बेतहाशा बढ़ गई हैं। इनमें वाहन चोरी की वारदातें ज्यादा हो रही हैं। हर दिन किसी न किसी दुकान के ताले टूट रहे हैं या बाइक चोरी हो रही हैं। पुलिस मामले दर्ज कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है, जिससे लोगों में काफी रोष है। नतीजा यह रहा कि आज सुबह से ही जाखल के बाजार नहीं खुले। लोगों ने कहा- चोरों में पुलिस का डर खत्म हो गया लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात को दो घरों के ताले तोड़े गए, जिसके बाद उनका गुस्सा और भी भड़क गया और बाजार बंद करने का फैसला लिया गया। कस्बे के लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे चोरों में पुलिस का डर पूरी तरह से खत्म हो गया है। पुलिस को चकमा देकर वे हर रोज आसानी से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कस्बे के बीचोंबीच पुलिस चौकी बनाने की मांग अभी तक पुलिस चोरी की वारदातों को सुलझा नहीं पाई है। लोग लगातार कस्बे के बीचोंबीच पुलिस चौकी बनाने की मांग करते आ रहे हैं। पिछले दिनों जाखल आईं एसपी आस्था मोदी के सामने भी यह मांग उठाई गई थी। वर्तमान में जाखल पुलिस थाना कस्बे से बाहर जाखल-कुलां रोड पर जाखल गांव के पास स्थित है, जिसके चलते चोर बेखौफ होकर कस्बे में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
28 लाख दीयों से जगमग अयोध्या, नया रिकॉर्ड बना:योगी ने राम रथ खींचा, भगवान का राजतिलक किया; बोले- मथुरा-काशी भी ऐसी ही होगी
28 लाख दीयों से जगमग अयोध्या, नया रिकॉर्ड बना:योगी ने राम रथ खींचा, भगवान का राजतिलक किया; बोले- मथुरा-काशी भी ऐसी ही होगी रामनगरी अयोध्या दिवाली से एक दिन पहले दीयों से जगमग हो गई। सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख दीये जलाए गए। इसके साथ ही नया रिकॉर्ड बन गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड टीम ने भी इसकी घोषणा की। पिछले साल 22 लाख दीये जलाए गए थे। सीएम योगी ने राम मंदिर में पहला दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया। 1600 अर्चकों ने सरयू आरती की। इससे पहले, भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के साथ पुष्पक विमान से पहुंचे। योगी ने उनका स्वागत किया। भगवान रथ पर सवार हुए। योगी ने राम रथ खींचा। प्रभु राम को रामकथा पार्क लाया गया। यहां योगी ने राम की आरती उतारी और राज तिलक किया। भगवान राम के स्वागत में जगह-जगह कलाकार नृत्य करते नजर आए। रामायण के प्रसंगों पर आधारित झांकियां सड़कों पर निकाली गईं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव है। इसमें करीब 3 लाख लोग शामिल हुए। इनमें करीब 2 लाख लोग पहली बार अयोध्या आए हैं। दीपोत्सव की तस्वीरें…. योगी ने कहा- मानवता का बैरियर बनने वाले की दुर्गति तय
सीएम योगी ने कहा- ये दीप जो आपके द्वारा जलाए जाएंगे, वो केवल दीप नहीं हैं, ये सनातन धर्म का विश्वास है। अयोध्यावासियों को आगे आना होगा। अयोध्या जैसी मथुरा-काशी दिखनी चाहिए। सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सबको गले से लगाया। जो भी मानवता के मार्ग में बैरियर बनेगा, उसकी वही दुर्गति होनी है, जो यूपी के माफियाओं की हुई। केंद्रीय मंत्री बोले- राम मंदिर के निर्माण से भारत का सूर्य फिर उदय हुआ
वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- 1528 में मीर बाकी ने भगवान राम के मंदिर को तोड़ा, तब से भारत के सौभाग्य का सूर्य अस्त हो गया। तब से लेकर हम निरंतर पतन के रास्ते पर चलते हुए उस मुकाम पर आ गए थे कि भारत की पहचान पूरे विश्व में भूली-बिसरी हो गई थी। राम मंदिर के निर्माण से भारत का सूर्य फिर उदय हो गया है। अयोध्या की पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
मेरठ में चलती कार में 4 लोग जिंदा जले:बॉडी इस कदर जली कि पहचानना मुश्किल, गंगा स्नान करने हरिद्वार जा रहे थे
मेरठ में चलती कार में 4 लोग जिंदा जले:बॉडी इस कदर जली कि पहचानना मुश्किल, गंगा स्नान करने हरिद्वार जा रहे थे मेरठ में रविवार रात गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार 4 लोग जिंदा जल गए। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, कार काफी जल चुकी थी। बताया जा रहा है कि सभी गंगा स्नान करने हरिद्वार जा रहे थे। बॉडी इस कदर जली है कि चारों को पहचानना मुश्किल हो रहा है। सेंट्रो कार का नंबर DL4C AP4792 है। गाड़ी दिल्ली के सोहनपाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव प्रहलादपुर बांगर के नाम पर है। कार में जिंदा जलते लोगों की चीख सुनकर राहगीरों का दिल भी दहल उठा। कार में ड्राइविंग सीट पर एक शव, जबकि पीछे तीन शव मिले हैं। हादसा जानी थाना इलाके की भोला की झाल पर हुआ। एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया- घटना रात 9.30 बजे के आसपास की है। सेंट्रो कार में CNG लगी थी। सूचना मिलते ही जानी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग बुझाने के बाद देखा गया, तो कार में चार लोगों के कंकाल पड़े थे। पहले तीन तस्वीरें… मृतकों में एक छोटा बच्चा भी
लाशों को देखकर ऐसा लग रहा है कि कार में 3 बड़े लोग और 1 बच्चा था। इनमें कितनी महिला और कितने पुरुष हैं, इसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कार की नंबर प्लेट के आधार पर कार मालिक के परिवार को सूचना दे दी है। कार में गैस सिलेंडर भी मिला है। फायर ब्रिगेड टीम का कहना है कि सिलेंडर में लीकेज या ब्लास्ट से कार में आग लगी होगी। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने 40 मिनट में आग पर पाया काबू
आग इतनी भयानक थी कि एक छोटी-सी कार की आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां लगाई गईं। आग बुझने के बाद भी कार की बॉडी को ठंडा करने में फायर फाइटर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- रात में जानी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी मार्ग से सेंट्रो कार जा रही थी, तभी उसमें अचानक आग लग गई। लोग बचाने के लिए चीख रहे थे, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। किसी गाड़ी चालक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। करीब 40 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका। राहगीरों ने बताया- गंगनहर पटरी का यह रास्ता दिल्ली से सीधे हरिद्वार जाता है। कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली और एनसीआर के कांवड़िए इस रास्ते से गुजरते हैं। इसलिए इसे कांवड़ पटरी मार्ग कहा जाता है। रास्ते के एक तरफ नहर और दूसरी तरफ घना जंगल, गन्ने के खेत है। फायर फाइटर बोला- जब मौके पर पहुंचे तो कार आग का गोला बनी हुई थी
फायर फाइटर प्रवीन ने बताया- जब हम मौके पर पहुंचे तो कार बुरी तरह जल रही थी। आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बुझी तो अंदर डेडबॉडीज थी। ऐसा लग रहा है कि कार में AC चल रहा था। जिसकी वजह से अचानक गाड़ी के इंजन में शार्ट सर्किट हुआ और सीएनजी ने आग पकड़ ली। इसके बाद गाड़ी सेंट्रल लॉक हो गई और कार सवार बाहर नहीं निकल पाए।