यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर में सड़कों पर उतरे लोग:हेरिटेज क्लब के चुनाव रद्द करने का विरोध, सड़क पर दिया धरना, 16 साल हो रहा था इलेक्शन
अमृतसर में सड़कों पर उतरे लोग:हेरिटेज क्लब के चुनाव रद्द करने का विरोध, सड़क पर दिया धरना, 16 साल हो रहा था इलेक्शन अमृतसर शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति आज प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। उनकी मांग है कि अमृतसर हेरिटेज क्लब के चुनाव आज ही करवाए जाएं, जिसे प्रशासन की ओर से मौके पर ही रद्द कर दिया गया। क्लब के सदस्यों की ओर से माल रोड पर धरना लगाया गया है और लगातार नारेबाजी की जा रही है कि आज ही चुनाव करवाए जाएं। क्लब के सदस्यों ने बताया कि कोर्ट की दखल अंदाजी के बाद 16 सालों के बाद चुनाव करवाए जा रहे थे। चुनाव करवाने के लिए सदस्यों ने अपने ड्यूज भी क्लीयर करवा दिए और क्लब को तकरीबन पिछले दिनों में 72 लाख रुपए इकट्ठे हुए हैं लेकिन मौके पर यह कहकर चुनाव रद्द कर दिए गए कि कोरम पूरा नहीं है। वोटिंग के लिए पहुंचने लगे थे मेंबर सुबह चुनाव के लिए सदस्य पहुंचना शुरु हो गए थे। सुबह कुछ समय के लिए तेज बारिश हुई थी जिसके बाद सदस्य कुछ लेट पहुंचे। 10 से 12 बजे तक पहुंचने का समय नोटिस बोर्ड पर लिखा था लेकिन सदस्यों का कहना है कि उससे पहले ही 11.30 बजे तक रजिस्टर को उठा दिया गया और अनाउंस कर दिया गया कि चुनाव रद्द किए जाते हैं। जिसके बाद सभी सदस्य भड़क गए और अब सड़कों पर खड़े होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। सदस्यों का आरोप है कि प्रशासन मिलीभगत से चुनाव नहीं करवाना चाहता, इसीलिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। 16 साल बाद हो रहे थे चुनाव बता दें कि, हेरीटेज क्लब में 14 सालों के बाद चुनाव करवाए जा रहे थे। जिसके लिए 650 सदस्यों ने अपने डयूज़ क्लीयर कर दिए थे, जबकि 794 सदस्यों के ड्यूज अभी भी पेंडिंग थे। जिनके ड्यूज़ क्लीयर होंगे वही वोट का हकदार होगा। चुनावों के लिए रोहित लखपाल और विजय ढींगरा ग्रुप दोनों आमने सामने थे, लेकिन अब दोनों गुट प्रशासन के खिलाफ एक साथ हो गए हैं।
कोटा के लाडपुरा में 300 बेड का बनेगा हॉस्पिटल, पहली किश्त की राशि को मिली मंजूरी
कोटा के लाडपुरा में 300 बेड का बनेगा हॉस्पिटल, पहली किश्त की राशि को मिली मंजूरी <div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Hospital Open In Ladpura:</strong> कोटा को एक और नए अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है. शीध्र ही कोटा के एक बडे क्षेत्र को इस अस्पताल की सुविधा मिलेगी. कोटा में इस अस्पताल के लिए पिछले पांच साल से प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने इस दिशा में कार्य नहीं किया और अब जैसे ही सरकार बदली तो यह कार्य प्राथमिकता में लिया गया और 300 बेड का नया अस्पताल खुलने की स्वीकृति जारी कर दी गई है. <br /><br />लाडपुरा विधायक कल्पना देवी के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में 300 बेड का चिकित्सालय खोलने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पहली किस्त की राशि 2525.25 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की दी है. लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने बताया कि उनके द्वारा गत 4-5 वर्षो से लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में 300 बेड का चिकित्सालय खोलने की मांग कर रही थी, जिसकी मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के प्रथम बजट सत्र में ही वित्त मंत्री दीया कुमारी ने घोषणा कर दी थी. <br /><br /><strong>जल्द ही हो जाएगा निर्माण कार्य प्रारम्भ</strong><br />अब एन.एच.एम. विभाग द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए 6388.13 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृत किए है जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 40 प्रतिशत राशि 2555.25 लाख रुपए एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 40 प्रतिशत राशि 2555.25 लाख रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है. अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा और क्षेत्रवासियों को इससे लाभ मिल सकेगा. <br /><br /><strong>पूर्व से संचालित हो रहे हैं पांच बडे अस्पताल </strong><br />कोटा में इससे पूर्व चार बड़े अस्पताल चल रहे हैं, जिसमें जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, एमबीएस चिकित्सालय, न्यू मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक एवं रामपुरा सेटेलाइट अस्पताल शामिल हैं, जिसमें सर्वाधिक बेड एमबीएस में है, यहां 750 बेड संचालित है जबकि एक्स्ट्रा बेड भी लगाए जाते हैं वहीं एनएमसीएच 471 बेड का है यहां 742 बेड संचालित हो रहे हैं, जबकि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 100 बेड हैं और करीब इतने ही रामपुरा में हैं, जबकि जेके लोन में भी 400 से अधिक बेड हैं.</div>
</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”उदयपुर घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी, टूर पैकेज 50% तक हुआ सस्ता, पीक सीजन में बढ़ जाएंगे रेट” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/hotels-provides-50-per-cent-cheaper-tour-packages-in-udaipur-for-tourists-ann-2720174″ target=”_self”>उदयपुर घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी, टूर पैकेज 50% तक हुआ सस्ता, पीक सीजन में बढ़ जाएंगे रेट</a></strong></p>
फाजिल्का में आया पाकिस्तान से फोन:बोले- सीआईए स्टाफ ने किया तुम्हारा लड़का गिरफ्तार, बेटा कर रहा दुबई में काम
फाजिल्का में आया पाकिस्तान से फोन:बोले- सीआईए स्टाफ ने किया तुम्हारा लड़का गिरफ्तार, बेटा कर रहा दुबई में काम फाजिल्का में पाकिस्तान के नंबरों से लोगों को फोन कॉल आ रहे हैं l जिस दौरान उन्हें धमकाया जा रहा है l आज भी फाजिल्का की दाना मंडी के नजदीक फ्रूट विक्रेता को पाकिस्तान के नंबर से फोन आया l जिसने बोला कि तुम्हारे लड़के को हमने गिरफ्तार कर लिया है l हम सीआईए स्टाफ से बोल रहे हैं l घबराए व्यक्ति ने तुरंत फोन काटकर दुबई में रह रहे अपने बेटे से बात की तो पता चला कि फोन कॉल फेक थी l जानकारी देते हुए विनोद कुमार ने बताया कि वह फाजिल्का की दाना मंडी के गेट के सामने फ्रूट बेचता है l आज उसे अचानक पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। उसने कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाला व्यक्ति बोला कि हम सीआईए स्टाफ से बोल रहे हैं l तुम्हारे कितने बच्चे हैं l वह घबरा गए और उन्होंने अपने परिवार की सारी जानकारी उसे दे दी l इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि आपके बेटे को हमने गिरफ्तार कर लिया है l उन्होंने घबराहट में तुरंत फोन काट अपने बेटे को फोन लगाया l जो दुबई में निजी कंपनी में काम कर रहा है l बेटे से बात के बाद उन्हें पता चला कि यह फर्जी कॉल थीl फिलहाल विनोद ने सरकार व प्रशासन से ऐसी फेक फोन कॉल्स को बंद करवाने की मांग की है l उन्होंने कहा कि अचानक आने वाले ऐसे कॉल की वजह से लोग घबरा जाते हैं l प्रशासन में सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है l