यूपी पुलिस की की सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है। शुक्रवार को पहला दिन है। रात से ही रेलवे-बस स्टेशन परीक्षार्थियों से फुल हो गए। प्रयागराज में इतनी भीड़ थी कि बस में छात्रों ने खिड़की से एंट्री की। कानपुर सेंट्रल में भी कमोबेश यही हालत रहे। यहां ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ की वजह जमकर धक्का-मुक्की हुई। गुरुवार को कुछ व्हाट्सऐप चैनल पर पेपर के बदले 15 से लेकर 20 हजार रुपए भी मांगे जा रहे हैं। इसको लेकर लखनऊ में FIR लिखवाई गई। गोरखपुर में महिला कांस्टेबल समेत 4 को एसटीएफ ने उठाया है। महिला कांस्टेबल के मोबाइल पर 5 प्रवेश पत्र मिले हैं। पूछताछ चल रही है। लखनऊ में पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह के एक्स एकाउंट @yasarshah_sp के खिलाफ FIR की गई है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही उनसे इस बारे में पूछताछ कर सकती है। परीक्षा के लिए प्रदेश में 67 जिलों में 1154 सेंटर बनाए गए हैं। कुल 48 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहले दिन दो शिफ्ट में 4.60 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एग्जाम को लेकर पूरी सरकारी मशीनरी एक्टिव है। यूपी पुलिस से लेकर एसटीएफ की पैनी नजर है। प्रदेशभर में यूपी पुलिस भर्ती से जुडे़ अपडेट्स जानने के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाइए…. यूपी पुलिस की की सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है। शुक्रवार को पहला दिन है। रात से ही रेलवे-बस स्टेशन परीक्षार्थियों से फुल हो गए। प्रयागराज में इतनी भीड़ थी कि बस में छात्रों ने खिड़की से एंट्री की। कानपुर सेंट्रल में भी कमोबेश यही हालत रहे। यहां ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ की वजह जमकर धक्का-मुक्की हुई। गुरुवार को कुछ व्हाट्सऐप चैनल पर पेपर के बदले 15 से लेकर 20 हजार रुपए भी मांगे जा रहे हैं। इसको लेकर लखनऊ में FIR लिखवाई गई। गोरखपुर में महिला कांस्टेबल समेत 4 को एसटीएफ ने उठाया है। महिला कांस्टेबल के मोबाइल पर 5 प्रवेश पत्र मिले हैं। पूछताछ चल रही है। लखनऊ में पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह के एक्स एकाउंट @yasarshah_sp के खिलाफ FIR की गई है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही उनसे इस बारे में पूछताछ कर सकती है। परीक्षा के लिए प्रदेश में 67 जिलों में 1154 सेंटर बनाए गए हैं। कुल 48 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहले दिन दो शिफ्ट में 4.60 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एग्जाम को लेकर पूरी सरकारी मशीनरी एक्टिव है। यूपी पुलिस से लेकर एसटीएफ की पैनी नजर है। प्रदेशभर में यूपी पुलिस भर्ती से जुडे़ अपडेट्स जानने के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाइए…. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोहाली में ढाबे में घुसी बेकाबू कार:खाना खा रहे लोग चपेट में आए, हुए घायल, महिला चला रही थी गाड़ी
मोहाली में ढाबे में घुसी बेकाबू कार:खाना खा रहे लोग चपेट में आए, हुए घायल, महिला चला रही थी गाड़ी मोहाली के फेज-10 स्थित एक ढाबे में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जब एक बेकाबू होंडा सिटी कार सीधी ढाबे में घुस गई। कार को महिला चला रही थी। हालांकि जानी नुकसान होने से बचाव हो गया। किसी तरह की पुलिस काेई शिकायत नहीं हुई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। लोग खा रहे थे खाना, उन पर चढ़ गई कार शुक्रवार सुबह फेज-10 एक ढाबे पर नियमित काम चल रहा था। कुछ ग्राहक खाने के टेबल पर थे। जबकि ढाबे के मुलाजिम काम में जुटे हुए थे। इस दौरान जोर का धमाका हुआ है। साथ ही कार शीशे को तोड़ते हुए ढाबे के अंदर घुस गई। इस दौरान खाना खा रहे कुछ लोगों को कार ने अपनी चपेट में लिया है। वह उछलकर कार के बोनट के आगे गिरे। जबकि ढाबे का मालिक काउंटर ने कूदकर अपनी जान बचाई। मुलाजिम इधर उधर भाग गए। किसी को समझ कुछ आ नहीं था। हालांकि जानी नुकसान से बचाव हो गया। इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। काफी लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने घायलों को संभाला। महिला ने अपनी गलती कबूल ली। साथ ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पहले दुकान में घुसी कार ने ली थी जान मोहाली यह पहला हादसा नहीं है। इससे पहले 10 मार्च को एयरपोर्ट रोड पर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8 में मर्सिडीज कार एक दुकान में घुस गई थी। इस दौरान दुकान के अंदर सो रहा प्रकाश कुमार कार के नीचे आया गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। प्रकाश की मौत से 7 दिन पहले उसके घर बच्चे का जन्म हुआ था। वह वापस अपने गांव बिहार जाने वाला था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। हालांकि पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठे थे। साथ ही मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट तक गया था।
अयोध्या में जहां राम मंदिर वहां 6 बूथों पर BJP को बंपर वोट, सपा का बुरा हाल, किसको मिले कितने वोट?
अयोध्या में जहां राम मंदिर वहां 6 बूथों पर BJP को बंपर वोट, सपा का बुरा हाल, किसको मिले कितने वोट? <p style=”text-align: justify;”><strong>Faizabad- Ayodhya Lok Sabha Results: </strong>भारतीय जनता पार्टी फैजाबाद लोकसभा सीट भले हार गई हो लेकिन अयोध्या के जिस क्षेत्र में राम मंदिर बना है, वहां लल्लू सिंह और अवधेश प्रसाद के बीच कड़ी लड़ाई रही. <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> के आसपास वाले बूथों पर भारतीय जनता पार्टी से समाजवादी पार्टी बहुत पीछे थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अयोध्या में जिस क्षेत्र में राममंदिर है वहां के सात में से 6 बूथ पर बीजेपी ने जीत हासिल की. सिर्फ 1 पर सपा को जीत मिली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कटरा के बूथ संख्या 156 में बीजेपी को 325, सपा को 44, बूथ नंबर 157 में बीजेपी को 292, सपा को 94, बूथनंबर 158 बीजेपी को 243, सपा को 57, बूथ नंबर 159 पर बीजेपी को 312, सपा को 185 वोट मिले. इसके साथ ही बूथ नंबर 160 में बीजेपी को 251 और सपा को 93 मत मिले. बूथ नंबर 161 पर बीजेपी को 234 और सपा को 262 मत मिले. यही इकलौता बूथ था जहां सपा आगे रही. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायकों, मेयर और निवर्तमान सांसद की सीट पर क्या रहा हाल?</strong><br />इसके अलावा लल्लू सिंह का बूथ भी बीजेपी जीती. इस सहादतगंज बूथ नंबर 6 पर बीजेपी को 304 और सपा को 168 वोट मिले. अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी के बूथ संख्या 185 पर सपा को 241 और बीजेपी को 349 वोट मिले थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-in-mood-for-action-membership-of-7-mla-will-end-2709470″><strong>यूपी में प्रचंड जीत के बाद एक्शन के मूड में अखिलेश यादव, खत्म होगी इन विधायकों की सदस्यता!</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायकों के स्तर पर बात करें तो सभी विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र में भले पिछड़ गए लेकिन बूथ पर जीत गए. रुदौली, बीकापुर और अयोध्या विधानसभा में बीजेपी के एमएलए है. इन तीनों सीटों पर बीजेपी लोकसभा में हार गई है हालांकि विधायकों के बूथ पर उनकी इज्जत बची रही. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रुदौली में विधायक के बूथ नंबर 130 पर सपा को 259 और बीजेपी को 295 मत मिले. बीकापुर के विधायक अमित सिंह चौहान के बूथ नंबर 9 पर बीजेपी को 460 और सपा को 146 वोट मिले थे. अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के बूथ नंबर 42 पर बीजेपी को 458 और सपा 134 वोट मिले थे.</p>
झारखंड में बदला जाएगा CM? ज्यादातर विधायक इस नेता को देखना चाहते हैं मुख्यमंत्री
झारखंड में बदला जाएगा CM? ज्यादातर विधायक इस नेता को देखना चाहते हैं मुख्यमंत्री <p style=”text-align: justify;”>झारखंड में मुख्यमंत्री बदले जा सकते हैं. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों की मानें तो ज्यादातर विधायक चाहते हैं कि हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बने. बता दें कि झारखंड में महागठबंधन के विधायकों की बैठक चल रही है. इस बैठक में सीएम चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर सहित अन्य नेता मौजूद रहे. नवनिर्वाचित विधायक और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी इस बैठक में शामिल हुईं.</p>