यूपी बोर्ड परीक्षा: छठवें दिन 16 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने छोड़ा एग्जाम, आज इन विषयों की होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा: छठवें दिन 16 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने छोड़ा एग्जाम, आज इन विषयों की होगी परीक्षा

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Board Exam 2025:</strong> यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छठवें दिन भी शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई हैं. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का बुधवार को छठवां दिन था. बुधवार को भी पहली पाली में हाई स्कूल की मानव विज्ञान और इंटरमीडिएट की उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी,उड़िया, कन्नड़,सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और नेपाली की परीक्षा थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी पाली में हाईस्कूल की एनसीसी और इंटरमीडिएट की इतिहास की परीक्षाएं थी. दोनों पालियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए 2 लाख 79 हजार 63 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे. इनमें से 16 हजार 714 स्टूडेंट अनुपस्थित रहे. वहीं आज की परीक्षा में दोनों पालियों में 02 लाख 62 हजार 7349 स्टूडेंट ही शामिल हुए हैं. आज हुई परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कहीं से किसी गड़बड़ी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बुधवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में नकल करते हुए कोई परीक्षार्थी नहीं पकड़ा गया है. 24 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में अब तक कुल 12 स्टूडेंट नकल करते हुए पकड़े गए हैं. वहीं छठे दिन कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं करानी पड़ी है. यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब तक कल 39 एफआईआर दर्ज कराई गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>[yt]https://youtu.be/iNyKqInBhc8?si=wY7aL6j54x3ZStPi[/yt]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आज सातवां दिन</strong><br />यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है. गुरुवार को <a title=”यूपी बोर्ड” href=”https://www.abplive.com/exam-results/up-board-result-5e5e667ed295c.html” data-type=”interlinkingkeywords”>यूपी बोर्ड</a> की परीक्षाओं का सातवां दिन है. बोर्ड परीक्षा के सातवें दिन पहली पाली में हाईस्कूल की खुदरा व्यापार और इंटरमीडिएट के संगीत गायन, संगीत वादन और नृत्य कला विषय की परीक्षा होगी. हाईस्कूल के खुदरा विषय में 41 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/shahjahanpur-youth-4-year-old-sister-kidnapped-after-eloping-with-girl-from-other-community-ann-2898016″><strong>शाहजहांपुर: दूसरे समुदाय की लड़की के साथ भागने पर युवक की 4 साल की बहन का अपहरण</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>जबकि इंटरमीडिएट के संगीत गायन, संगीत वादन और नृत्य कला विषय में 08 हजार 517 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. पहली पाली में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर 08 हजार 558 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. वहीं दूसरी पाली में हाईस्कूल के मोबाइल रिपेयर विषय में 01 परीक्षार्थी परीक्षा देगा. जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र व तर्क शास्त्र विषय में 18 लाख 40 हजार 276 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Board Exam 2025:</strong> यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छठवें दिन भी शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई हैं. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का बुधवार को छठवां दिन था. बुधवार को भी पहली पाली में हाई स्कूल की मानव विज्ञान और इंटरमीडिएट की उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी,उड़िया, कन्नड़,सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और नेपाली की परीक्षा थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी पाली में हाईस्कूल की एनसीसी और इंटरमीडिएट की इतिहास की परीक्षाएं थी. दोनों पालियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए 2 लाख 79 हजार 63 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे. इनमें से 16 हजार 714 स्टूडेंट अनुपस्थित रहे. वहीं आज की परीक्षा में दोनों पालियों में 02 लाख 62 हजार 7349 स्टूडेंट ही शामिल हुए हैं. आज हुई परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कहीं से किसी गड़बड़ी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बुधवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में नकल करते हुए कोई परीक्षार्थी नहीं पकड़ा गया है. 24 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में अब तक कुल 12 स्टूडेंट नकल करते हुए पकड़े गए हैं. वहीं छठे दिन कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं करानी पड़ी है. यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब तक कल 39 एफआईआर दर्ज कराई गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>[yt]https://youtu.be/iNyKqInBhc8?si=wY7aL6j54x3ZStPi[/yt]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आज सातवां दिन</strong><br />यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है. गुरुवार को <a title=”यूपी बोर्ड” href=”https://www.abplive.com/exam-results/up-board-result-5e5e667ed295c.html” data-type=”interlinkingkeywords”>यूपी बोर्ड</a> की परीक्षाओं का सातवां दिन है. बोर्ड परीक्षा के सातवें दिन पहली पाली में हाईस्कूल की खुदरा व्यापार और इंटरमीडिएट के संगीत गायन, संगीत वादन और नृत्य कला विषय की परीक्षा होगी. हाईस्कूल के खुदरा विषय में 41 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/shahjahanpur-youth-4-year-old-sister-kidnapped-after-eloping-with-girl-from-other-community-ann-2898016″><strong>शाहजहांपुर: दूसरे समुदाय की लड़की के साथ भागने पर युवक की 4 साल की बहन का अपहरण</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>जबकि इंटरमीडिएट के संगीत गायन, संगीत वादन और नृत्य कला विषय में 08 हजार 517 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. पहली पाली में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर 08 हजार 558 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. वहीं दूसरी पाली में हाईस्कूल के मोबाइल रिपेयर विषय में 01 परीक्षार्थी परीक्षा देगा. जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र व तर्क शास्त्र विषय में 18 लाख 40 हजार 276 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड FIR में जाति औचित्य बताने का निर्देश, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के DGP से पूछा